ad

Friday, May 29, 2015

परिवार के 7 लोगों पर तेजाब से हमला, आरोपी फरार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के सात लोगों पर तेजाब से हमला किया गया है। इस हमले में सभी लोग बुरी तरह झुलस
गए। सभी को मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बीती रात  जहां लिसाड़ी गेट के शौकीन गार्डेन में रहने वाले एक परिवार पर तेजाब से हमला किया गया। हमला पति-पत्नी समेत उनके पांच बच्चों पर किया गया। बच्चों में चार लड़कियां व एक छह महीने का नवजात भी शामिल है। सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ASI व महिला कॉन्स्टेबल के बीच मारपीट, सस्पेंड

8:55:00 PM Posted by Unknown , , ,

विल्लुपुरमतमिलनाडु में एक सब इंस्पेक्टर और एक महिला कॉन्स्टेबल को आपस में खुलेआम मारपीट करने पर सस्पेंड कर दिया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों के बीच झगड़ा
मिठाई बांटने को लेकर हुआ.

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र नायर ने एसएसआई चिनप्पन और कॉन्स्टेबल राजराजेश्वरी के निलंबन का आदेश दिया. दोनों के बीच झगड़े की वीडियो क्लिपिंग मोबाइल फोन के जरिए सीनियर अधिकारियों को भेजी गई थी.

पुलिस ने बताया कि यह वाकया तालुक थाना के लिए एक इमारत के लिए भूमि पूजन के दौरान गुरुवार को हुआ था

भारत में सबसे ज्यादा लोग भुखमरी के शिकार: रिपोर्ट

8:54:00 PM Posted by Unknown , , , , ,

रोमसंयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 19.4 करोड़ लोग भारत में भुखमरी के शिकार हैं संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन (AFO) ने अपनी रिपोर्ट द स्टेट ऑफ फूड इनसिक्योरिटी इन द वर्ल्ड 2015’ में यह बात कही है. इसके अनुसार दुनियाभर में यह संख्या 2014-15 में घटकर 79.5 करोड़ रह गई, जो कि 1990-92 में एक अरब थी.

हालांकि भारत में भी 1990 तथा 2015 के दौरान भूखे रहने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई. 1990-92 में भारत में यह संख्या 21.01 करोड़ थी, जो 2014-15 में घटकर 19.46 करोड़ रह गई.
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत ने अपनी जनसंख्या में भोजन से वंचित रहने वाले लोगों की संख्या घटाने में अहम प्रयास किए हैं, लेकिन एफएओ के अनुसार अब भी वहां 19.4 करोड़ लोग भूखे सोते हैं. 

भारत के अनेक सामाजिक कार्य्रकम भूख व गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे, ऐसी उम्मीद है.
हालांकि, इस अवधि‍ में चीन में भूखे सोने वाले लोगों की तादाद में अपेक्षाकृत तेजी से गिरावट आई. चीन में यह संख्या 1990-92 में 28.9 करोड़ थी, जो 2014-15 में घटकर 13.38 करोड़ रह गई.
रिपोर्ट के अनुसार, AFO की निगरानी दायरे में आने वाले 129 देशों में से 72 देशों ने गरीबी उन्मूलन के बारे में सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों को हासिल कर लिया है.

अब हर प्लेन में दो विंडो सीट विकलांगों के लिए रिजर्व

8:52:00 PM Posted by Unknown , ,
नई दिल्लीअब हर प्लेन में दो विंडो सीट विकलांगों के लिए रिजर्व रखी जाएंगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह आदेश दिया है. मंत्रालय ने यह भी ध्यान रखने को कहा है कि रिजर्व सीटें इमरजेंसी गेट के पास वाली ना हो.
एयरलांइस को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि विकलांग यात्रियों की किसी भी सहायक चीज को नुकसान ना हो. ऐसा होने पर फौरन कंपनी को इसकी भरपाई करनी होगी. सरकार के इन आदेशों के मुताबिक विमान कंपनियों को अपने ग्राउंड स्टाफ को ऐसे यात्रियों के प्रति संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करने की भी ट्रेनिंग देगी होगी. साथ ही ऐसे यात्रियों को उनका सामान चेकिंग के बाद या तो लैडर प्वॉइंट पर या एस्कलेटर बेल्ट के एक्जिट पर ही सौंपना होगा.
'स्पेशली एबल्ड' यात्रियों की शिकायतों के मद्देनजर सरकार ने ये आदेश जारी किया है. हालांकि ऐसे यात्रियों का मानना है कि सरकार को इन आदेशों के पालन पर भी निगरानी रखनी होगी.
एसोसिएशन फॉर डिसेबल्ड पीपल और अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रदीप राज ने कहा, 'विंडो सी और लगेज डिलिवरी पर सरकार की पहल अच्छी है. लेकिन सरकार को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ये आदेश लागू हों.' उन्होंने कहा, 'प्लेन में सफर करना हमारे लिए बहुत मुश्किल होता है. मुआवजा क्लेम करने में भी परेशानी होती है.'

कवि ने भेजा बिग बी को 1 करोड़ रु. नोटिस

8:51:00 PM Posted by Unknown
रोहतक. बॉलीवुड स्टार बिग बी कविता के कॉपीराइट मामले में फंस गए हैं। बिग बी के फेसबुक पेज पर विकास दुबे नाम के आदमी ने कोर्ट में कुत्तानाम की एक कविता पोस्ट की। बाद में अमिताभ ने इसे ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर दिया। हरियाणा के एक कवि जगबीर राठी के अनुसार यह
कविता उनकी थी और उन्होंने जब अमिताभ को इस बारे में कमेंट के जरिए चेताया तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसलिए उन्होंने अब अमिताभ को एक करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया है।


असल में यह कविता विकास दुबे नहीं बल्कि हरियाणा के रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जगबीर राठी की थी। जगबीर राठी ने जब अपनी कविता को किसी और के नाम से शेयर किए हुए पाया तो उन्होंने अमिताभ को इसकी सही जानकारी ई-मेल करके और ट्विटर, फेसबुक पर दी। लेकिन जवाब ना मिलने पर जगबीर राठी ने कानून का सहारा लिया। जगबीर राठी ने अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब और 1 करोड़ रुपए की मांग की है। ये लीगल नोटिस 27 मई को भेजा गया है। अमिताभ ने यह कविता 24 मई को शेयर की थी।

बाबा रामदेव से फूड पार्क फायरिंग मामले में पूछताछ करेगी पुलिस!

हरिद्वार। बाबा रामदेव से पुलिस पतंजलि फूड पार्क फायरिंग मामले में पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि इस फायरिंग में ट्रक यूनियन के एक सदस्य की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार इस मामले के पीडि़तों का आरोप है कि बाबा रामदेव के कहने पर ही उनके भाई रामभरत ने सुरक्षा कर्मियों को हमला करने को उकसाया था।

गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव से जुड़े प्रतिष्ठान पतंजलि हर्बल एंड फूड पार्क के उत्पादों की ढुलाई के ठेके को लेकर पार्क सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय ट्रक यूनियन के सदस्यों के बीच बुधवार को जमकर बवाल हुआ था। लाठी-डंडे और पथराव के साथ ही फायरिंग में ट्रक यूनियन के सदस्य दलजीत (42) की मौत हो गई थी, जबकि दस लोग घायल हो गए थे। 

पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क के बाहर बवाल व ङ्क्षहसक संघर्ष के मामले में पथरी पुलिस ने सात सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक योग गुरु बाबा रामदेव के भाई राम भरत सहित आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक षड्यंत्र रचने व बलवा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। आरोपी राम भरत को बृहस्पतिवार को रिमांड मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र भट्ट की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

दिल्ली-आगरा 'गतिमान एक्सप्रेस' के अगले माह चलने की उम्मीद

नई दिल्ली । गतिमान एक्सप्रेस के चलने की जून महीने से  उम्मीद है, जिसकी तैयारी में रेल में प्रशासन जुट गया है।दिल्ली से ताज नगरी आगरा के बीच का सफर मात्र 90 मिनट में पूरा हो सकेगा। गतिमान एक्सप्रेस की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। देश में यह सबसे तेज
गति से चलने वाली ट्रेन होगी। इसका ट्रायल रन सफल रहा है और पिछले कई महीने से इसके नियमित परिचालन का इंतजार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में तेज गति ट्रेन चलाना चाहते हैं। उनके इस सपने को साकार करने के लिए रेल बजट में नौ रूटों पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी। इसकी शुरुआत दिल्ली-आगरा रूट पर होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से आगरा के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन का कुल सात बार ट्रायल रन हुआ है, जोकि सफल रहा है। इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का नाम गतिमान एक्सप्रेस रखा गया है। इस ट्रेन के लिए नया रैक भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई माह पहले पहुंच गया है। 

उसके बाद से ही इसका नियमित परिचालन शुरू होने का इंतजार हो रहा है, लेकिन तकनीकी कारणों से इसका नियमित परिचालन नहीं हो सका है। अधिकारियों का कहना है कि जून के दूसरे पखवाड़े में देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन हो सकता है। इसके लिए दिल्ली मंडल के अधिकारियों को तैयार रहने को कहा गया है। हालांकि, अभी उद्घाटन की तिथि तय नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि गतिमान एक्सप्रेस में 14 कोच होंगे। दिल्ली से आगरा के बीच इसका कोई व्यावसायिक ठहराव नहीं होगा। रेल बजट में घोषित विभिन्न नौ रूटों पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे रखने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल दिल्ली-आगरा के बीच 160 किलोमीटर की रफ्तार रहेगी।

दिल्ली से चंडीगढ़ तथा दिल्ली से कानपुर के बीच भी सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना है। दिल्ली से मुंबई के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है। इसके लिए कुछ दिनों पहले दक्षिण कोरिया की टीम भी यहां आई थी।

'नच बलिए' फेम रक्षा के पति ने की रक्षा से मारपीट

नई दिल्ली । डांस रियलिटी शो 'नच बलिए- 6' में अपने प्रदर्शन से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली रक्षा और विनोद की जोड़ी टूटने की कगार पर है। मामला थाने में पहुंच चुका है ।
रक्षा ने जहां विनोद पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, वहीं विनोद भी रक्षा को कई सवालों के घेरे में ला रहे हैं। इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप है। रक्षा की शिकायत पर न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही कोई कार्रवाई की गई है।
उत्तम नगर थाने में की गई शिकायत में रक्षा ने कहा कि 'नच बलिए' शो के तीन माह बाद ही विनोद ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बात-बात पर ताने देना, गाली-गलौज करना आम बात हो गई थी। उसके माता-पिता के समझाने पर विनोद ने गलती स्वीकार भी की पर बाद में फिर मारपीट करने लगा।दोनों पैर से विकलांग विनोद के साथ रक्षा ने परिवार की मर्जी के बिना नजफगढ़ के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। दोनों को अपनी शादी धूमधाम से नहीं होने का मलाल था। उनकी इस मंशा को 'नच बलिए' के सेट पर पूरा किया गया था

चालक दल के 17 सदस्यों को निलंबित किया एयर इंडिया ने

8:48:00 PM Posted by Unknown , , , , , ,
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने कुछ सीनियर एयर होस्टेस समेत अपने चालक दल के 17 सदस्यों को निलंबित कर दिया है। इन्होंने आराम करने का कम समय मिलने को लेकर कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों
में देरी कराई थी। इस मामले की जांच जारी है।


सूत्रों ने बुधवार को बताया कि उड़ान सेवाओं के एक सहायक महाप्रबंधक के हस्ताक्षर वाला यह आदेश पिछले शुक्रवार को जारी किया गया। हालांकि, इसमें निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया है। 22 मई को जारी आदेश में कहा गया है, ‘आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। मामले की जांच चल रही है। प्रावधानों के तहत एक विस्तृत आरोप-पत्र भी दिया जाएगा।
आराम के लिए कम समय मिलने का हवाला देते हुए उड़ानों में देरी कराने के चलते कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

भाजपा सत्‍ता में आई तो जेल जाएंगे मुलायम-माया : बालियान

अलीगढ़। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा  कि उप्र में भाजपा सत्ता में आई तो माया-मुलायम जेल में होंगे। गुरुवार को  मंत्री ने सपा और बसपा को टप्पल क्षेत्र के गांव जैदपुरा में जनकल्याण रैली के दौरान चोर पार्टी करार दिया।

विकास सिर्फ इटावा, मैनपुरी व फीरोजाबाद तक सिमटा हुआ है। अन्य जिलों में न सड़क है, न बिजली-पानी। ओलावृष्टि से नुकसान का ईमानदारी से सर्वे तक नहीं किया गया।केंद्र सरकार किसानों के ऋण पर ब्याज माफ करने पर विचार कर रही है। प्रदेश सरकार दलालों की सरकार है। केंद्र की उपलब्धियां गिनाते हुए जल्द दिन बदलने का भरोसा दिया।

संजीव बालयान हमेशा से अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। याद दिला दें कि जब मुजफ्फरनगर में दंगा भड़का था और कई जानें गईं थी तों बालिया ने आजम खां को हत्या बताया था।

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां को तब मुजफ्फरनगर का भगोड़ा, हत्यारा, चोर और आतंकवादी तक कह डाला था।
उन्होंने यहां तक कहा था कि आजम खां में हिम्मत है तो मुजफ्फनगर दंगे में अपने खिलाफ सीबीआइ जांच कराने के लिए लिखकर दें। हम देखते हैं कि उन्हें फिर जेल से कौन बाहर निकालता है

सांपला ने मनमोहन की तुलना भैंस के बछड़े से की

मंडी। मंडी दौरे पर आए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री विजय सांपला ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तुलना भैंस के बछड़े के साथ कर दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सख्त हिदायत के बाद भी मोदी सरकार के कई मंत्री विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे।

मनमोहन सिंह ने बुधवार को अपना मौन तोड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भेंट की है। उससे ठीक 24 घंटे के अंदर मंडी जिला के भड़याल में गुरुवार को हुई जनसभा में सांपला ने ऐसा कह कर सबको चौंका दिया। बल्ह मंडल भाजपा की तरफ से भड़याल पंचायत में जनकल्याण पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का खूब बखान किया। कार्यक्रम में विजय सांपला ने अपने संबोधन के शुरुआत में ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर हमला बोल दिया।

उन्होंने पंजाबी में एक कहानी सुनाई जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को सुस्त बताते हुए उपरोक्त तुलना की। नरेंद्र मोदी की सूट-बूट वाली सरकार पर आ रहे बयानों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बेशक सूट-बूट की सरकार है लेकिन यह सूटकेस वाली सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार सूटकेस वाली सरकार थी।

सुनंदा पुष्कर की विसरा रिपोर्ट एक महीने में मिल सकती है पुलिस को

नई दिल्ली,  पुलिस को सुनंदा पुष्कर का विसरा रिपोर्ट अमेरिका स्थित फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन से अगले 15 से 30 दिन में मिलने की उम्मीद है, जिससे पता चलेगा कि उनकी मौत किस तरह के जहर से हुई.

गौरतलब है कि एम्स के चिकित्सकों ने कहा था कि सुनंदा की मौत जहर से हुई थी. पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि मामले में तीन अहम गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट अगले सात से 10 दिनों में किया जाएगा. जांच अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि विसरा रिपोर्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच को एक दिशा देगी.

सुनंदा के विसरा का नमूना फरवरी में वाशिंगटन स्थित एफबीआई प्रयोगशाला को भेजा गया था. उसे इस बात का निर्धारण करना था कि किस तरह के जहर से सुनंदा की मौत हुई. एम्स के चिकित्सकों के एक मेडिकल बोर्ड ने मौत के कारण के तौर पर जहर की पहचान की थी, लेकिन उन्होंने इस बात का उल्लेख नहीं किया था कि किस तरह के जहर का इस्तेमाल किया गया था.

उन्होंने कुछ जहर की किस्मों को सूचीबद्ध किया था. उनमें से ज्यादातर रेडियोसक्रिय आइसोटोप थे जिसकी भारत स्थित लैबों में पहचान नहीं की जा सकती है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अंतिम विसरा रिपोर्ट अगले 15 से 30 दिनों में मिलने की उम्मीद है. बस्सी ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि विसरा रिपोर्ट मिल गई है.

बस्सी ने कहा, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हमें एफबीआई से सुनंदा के विसरा का नमूना मिल गया है, जो निराधार है. एफबीआई हमारी आवश्यकता से वाकिफ है. इस तरह के मामलों में एक निर्धारित प्रक्रिया और दिशा-निर्देश हैं, उससे पहले निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता. हम अब भी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.यह पूछे जाने पर कि पुलिस तीन गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट कब करेगी तो बस्सी ने कहा कि उन्होंने विशेषज्ञों से उन्हें तारीख देने को कहा है और उम्मीद है कि यह एक सप्ताह या 10 दिन में हो जाएगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस शशि थरूर समेत अन्य गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी तो बस्सी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर अटकल नहीं लगाना चाहेंगे. थरूर से इस मामले में अब तक तीन बार पूछताछ हो चुकी है.

सिर्फ 4 हजार भारतीय छात्रों को मिला अमेरिकी वीजा

8:44:00 PM Posted by Unknown , , ,
नई दिल्ली,  अमेरिका के वीजा के लिए आवदेन करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या इस बार 60 फीसदी बढ़कर 90 हजार गई, लेकिन इनमें से सिर्फ चार हजार को ही वीजा मिल पाया. अमेरिका के वीजा के लिए आवदेन करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या इस बार 60 फीसदी बढ़ गई  है
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, करीब 4000 विद्यार्थी ही स्टूडेंट वीजा हासिल कर पाए जबकि 90 हजार से अधिक आवेदकों ने आवेदन दिया था. बयान में कहा गया है, ‘दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में वाणिज्य दूतावासों ने 4000 भारतीय विद्यार्थियों के लिए अपने द्वार खोल दिए हैं, इन विद्यार्थियों ने अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए वीजा का आवेदन किया था.

ये विद्यार्थी अमेरिका में अपने समकक्षों के बढ़ते लीग में शामिल हो जाएंगे जिसमें फिलहाल करीब 103,000 सदस्य हैं. इसी के साथ भारतीय छात्र अमेरिका में चीन के बाद विदेशी विद्यार्थियों के सबसे दूसरे बड़े समूह हो जाएंगे.
अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘भारत भर में विद्यार्थी छात्र वीजा आवेदन पिछले साल की तुलना में 60 फीसदी बढ़ गए. वाणिज्य अधिकारियों ने बड़ी संख्या में छात्र वीजा आवेदनों को मंजूरी दी. 78 फीसदी भारतीय विद्यार्थी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी एवं गणित के क्षेत्रों में पढ़ाई करना चाहते हैं.दूतावास के अनुसार विषयों की लोकप्रियता के हिसाब से इंजीनियरिंग शीर्ष पर है और उसके बाद कंप्यूटर साइंस आता है.
दूतावास ने कहा, ‘अमेरिका में पिछले साल भारतीय विद्यार्थियों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 3.3 अरब डालर का योगदान किया था.सफल आवेदकों को बधाई देते हुए भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा, ‘भारतीय विद्यार्थी अमेरिकी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के लिए बड़ी संपत्ति हैं. जब हमारे विद्यार्थी साथ मिलकर पढ़ते और सीखते हैं तो दोनों देश लाभान्वित होते हैं.

IIT ने मोदी की नीतियों के विरोधी छात्र समूह पर लगाया बैन

8:43:00 PM Posted by Unknown

 पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले स्टूडेंट्स डिस्कसन फोरम को आईआईटी-मद्रास ने बैन कर दिया है। छात्र समूह के खिलाफ मिली एक अज्ञात शिकायत के बाद संस्थान ने यह फैसला किया है। शिकायत में कहा गया है कि यह छात्र समूह हिंदी के इस्तेमाल और गोमांस को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर एस-एसटी छात्रों को बरगला रहा था।

आईआईटी कैंपस में आंबेडकर-पेरियार स्टूडेंट सर्कल (एपीएससी) की गतिविधियों के बारे में मिली शिकायत के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जांच कराई। इस जांच के बाद आईआईटी ने स्टूडेंट सर्कल पर प्रतिबंध लगाया। एचआरडी मिनिट्री को मिली शिकायत में एपीएससी के पैंफलेट को संग्लन किया गया था जिसमें मोदी सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना की गई थी।

 आईआईटी डायरेक्टर को भेजे एक लेटर में अंडर सेक्रटरी प्रिस्का मैथ्यू ने लिखा, 'कुछ अज्ञात छात्रों द्वारा मिली शिकायत और इसके साथ संग्लन एक पैंफलेट भेज रहा हूं। इस मामले में बारे में जितना जल्दी हो सके, एचआरडी मिनिस्ट्री को संस्थान का पक्ष भेजें।'
 इस मामले में आईआईटी डीन (छात्र) एसएम श्रीनिवासन ने आंबेडकर-पेरियार स्टूडेंट सर्कल के कोऑर्डिनेटर को भेजे मेल में उन्हें सूचित किया कि सर्कल को अमान्य घोषित किया जाता है। एपीएससी के सदस्यों का कहना कि एचआरडी मिनिस्ट्री और आईआईटी का फैसला दक्षिणपंथी समूहों की शिकायत के आधार पर किया गया है।

एपीएससी सदस्यों का कहना है कि अज्ञात पत्र में की गई शिकायत के आधार पर भला कैसे बहुसंख्यक छात्रों की आवाज को दबाया जा सकता है। एपीएससी के एक सदस्य का कहना है, 'हम इस पर आपत्ति दर्ज कराते हैं कि हमें अपनी सफाई का मौका तक दिए बिना ही सर्कल को अमान्य घोषित कर दिया गया। हम डीन से मिले तो उनका कहना था कि सर्कल विवादास्पद गतिविधियों में शामिल है। हमारा रुख साफ है, हमने संस्थान द्वारा मिली सुविधाओं का दुरुपयोग नहीं किया है।'

एपीएससी का गठन एक डिस्कसन फोरम के तौर पर 14 अप्रैल 2014 को किया गया था। यह छात्र समूह आंबेडकर पेरियार की विचारधारा और लेखन को प्रमोट करने के मकसद से काम कर रहा था। स्टडी सर्कल कैंपस में सामाजिक-आर्थिक और राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा आयोजित कराता रहा है।

शिकायत में एपीएससी के जिस पैंफलेट को भेजा गया था, उसमें द्रविड यूनिवर्सिटी के प्रफेसर आरवी गोपाल का 'आंबेडकर की प्रासंगिकता' विषय पर दिए गए भाषण का हिस्सा था। इसमें उन्होंने मोदी सरकार को उद्योपतियों की सरकार बताया था और केंद्र सरकार के कई बिलों की आलोचना की थी। पैंफलेट में 'घर वापसी' कार्यक्रम और गोमांस पर प्रतिबंध जैसे मसलों का भी जिक्र है।


एपीएसी आईआईटी कैंपस द्वारा लगाए गए बैन के बाद  अब संस्थान के सभागार और अन्य सुविधाओं अपने कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

पूर्वसैनिक ‘वन रैंक-वन पेंशन’ में देरी को लेकर करेंगे आंदोलन

8:43:00 PM Posted by Unknown
 नई दिल्ली: वन रैंक-वन पेंशन’ (ओआरओपी) में देरी के विरोध में पूर्व सैनिक सशस्त्र बलों के लिए आंदोलन करेंगे. वहीं 1971 की लड़ाई में शामिल रहे रिटायर्ड विंग कमांडर सुरेश कार्णिक ने पुणे में आयोजित एक वीरता पुरस्कार समारोह का बहिष्कार किया. इस समारोह में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल हुए थे.

ओआरओपी के लागू होने में देरी पर बढ़ते असंतोष के बीच नौसेना प्रमुख एडमिरल आर के धवन ने पूर्व सैनिकों को धर्य रखने की सलाह दी और कहा कि सरकार इस मामले में ध्यान दे रही है. रिटायर्ड मेजर जनरल सतबीर सिंह ने दिल्ली में कहा, ‘हम 14 जून को रैली आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. यह केवल दिल्ली में नहीं होगी बल्कि देश के अनेक हिस्सों में होगी.'

उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती तो पूर्व सैनिकों की भूख हड़ताल पर जाने की योजना है. सिंह के नेतृत्व में इस साल की शुरूआत में पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पर्रिकर से मुलाकात की थी. कार्णिक को तीसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार वीर चक्रसे सम्मानित किया जाना था. उन्होंने कहा कि ओआरओपी के मुद्दे पर पर्रिकर के इरादे अच्छे हैं लेकिन नौकरशाह मामले को खींच रहे हैं जिससे देशभर में लाखों पूर्व सैनिक निराश हैं.
उन्होंने कहा, ‘सरकार पूर्व सैनिकों के मुद्दे पर केवल बातें कर रही है. नौकरशाही एक रैंक, एक पेंशन के मुद्दे पर अपना खेल खेल रही है.एडमिरल धवन ने इस बात पर जोर दिया कि ओआरओपी प्राथमिकता वाला विषयहै और रक्षा मंत्रालय के साथ इस मुद्दे को उठाया गया है. उन्होंने दिल्ली में कहा, ‘‘हम इस घोषणा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं. रक्षा मंत्रालय ने इस समस्या पर निश्चित रूप से गौर किया है. मेरी जानकारी के अनुसार समान रैंक समान पेंशन पर काफी प्रगति हुई है. इस बारे में अंतिम निर्णय सरकार को करना है.’   ‘वन रैंक- वन पेंशनकी मांग भारत में 20 लाख से अधिक पूर्व सैनिक लंबे समय से कर रहे हैं.

Web Title : one rank one pension issue 1971 war veteran boycotts awards event in protest against inaction

Keyword : One Rank One Pension, 1971 war veteran, boycotts awards, protest, inaction

मोदी के पास 'सखापन' दिखाने के लिए मांझी के साथ हो एक सेल्फी : कांग्रेस

8:42:00 PM Posted by Unknown , , ,

नई दिल्लीपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात से बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा,'प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात ने जेडीयू में उनके जरिए दरार पैदा करने के भाजपा के गेम प्लानको उजागर कर दिया है. शुरू से यह शक किया जा रहा था कि मांझी, जिन्हें नीतीश ने अपना उत्तराधिकारी चुना था, को बीजेपी अपने मुखौटेके तौर पर इस्तेमाल कर रही है.

चौधरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मांझी के साथ परदे के पीछे रहकर खेल क्यों खेल रहे हैं. अगले बिहार विधानसभा चुनाव में दलित नेता मांझी के साथ सखापनप्रदर्शित करने के लिए उनके साथ एक सेल्फी लेनी चाहिए.मांझी ने अपनी भूमिका बड़ी चतुराई के साथ निभाई लेकिन अब साबित हो गया है कि वह किसके कहने पर मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार और जेडीयू को बार-बार परेशानी में डालने के लिए विवादित बयान दिया करते थे.


Thursday, May 28, 2015

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-इकोनॉमी की उन्होंने ली है डा. मनमोहन सिंह से क्लास


नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां एनएसयूआइ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से एक घंटे इकोनॉमी की पाठशाला ली. उन्होंने कहा कि डॉ सिंह ने कहा था कि देश की इकोनॉमी डाउन जा रही है, उसके बाद पीएम
मोदी ने उनसे इकोनॉमी की पाठशाला ली कि देश की इकोनॉमी कैसे चलायी जाये.

प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा पर चुटकी लेते हुए राहुल ने कहा कि वे चीन गये, मंगोलिया गये, पर देश के किसानों के घर नहीं गये. उन्होंने कहा कि आरएसएस व भाजपा की विचारधारा एक है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की शाखा में लाइन लगती है और बोलने पर लाठी चलती है. उन्होंने कहा कि अनुशासन उनके लिए बहाना है. वे व्यक्गित स्वतंत्रता व पहचान को खत्म करता है.

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार दो चार उद्योगपतियों की मदद से मेक इन इंडिया को सफल बनाना चाहती है, जो संभव नहीं है. मेक इन इंडिया से कुछ होने वाला नहीं है. राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि जहां भी ये लोग आरएसएस की विचाराधारा थोपना चाहते हैं, वहां विरोध करें.

राहुल गांधी ने कहा कि पहले बड़े वैज्ञानिक आइआइटी में अपना राय देते थे लेकिन आज नही देते. आरएसएस अपना विचार देश की शिक्षा व्यवस्था पर थोपना चाहता है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि देश की शिक्षा व्यवस्था पर आरएसएस अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक के बाद एक गलतियां कर रही है. अपने कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस विपक्ष में है, वहां एनएसयूआई जीत रही है. आप मुझे अपने प्रदेशों में बुलाइए, मैं भी जाऊंगा.उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपने काम में मजा लेने के लिए कहा. सौजन्यः प्रभात खबर



नीतीश-लालू को छोड़ कोई तीसरा बन सकता है सीएम: रघुवंश प्रसाद


 पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही जनता परिवार के विलय का संकट गहराता जा रहा है. एक ओर जहां विलय प्रक्रिया में मुख्य भूमिका निभा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव लगातार कहते आ रहे है कि विलय को जल्द पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, राजद के प्रमुख नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की ओर से दिये गये ताजा बयान से यह साफ होने लगा है कि जनता परिवार के विलय में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

एक निजी चैनल से बात करते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश एवं लालू प्रसाद दोनों अपने-अपने दल के नेता है और दोनों को छोड़कर कोई और भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बन सकता है. मालूम हो कि इससे पहले भी रघुवंश प्रसाद विलय के संबंध में विवादित बयान देकर चर्चा में रह चुके है. उस दौरान उन्होंने कहा था कि राजद जदयू से बड़ा दल है इस कारण विधानसभा चुनाव के दौरान राजद को 145 सीटें मिलनी चाहिए.

विलय के संबंध में लगातार आ रहे बयानों से इस बात के संकेत मिलने लगे है कि जनता परिवार में विलय की प्रक्रिया में आंतरिक कलह अब भी जारी है. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाये जाने के दौरान नीतीश कुमार पार्टी के नेता रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद अपने-अपने दल के नेता है ऐसे में कोई तीसरा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार क्यों नहीं बन सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जयललिता जेल से निकलने के बाद मुख्यमंत्री बन सकती है तो लालू प्रसाद क्यों नहीं बन सकते है.

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों रघुवंश प्रसाद ने यह कह कर सियासी पारा चढ़ा दिया था कि राजद जदयू से बड़ी पार्टी है ऐसे में राजद की दावेदारी ज्यादा सीटों पर बनती है. उन्होंने इसी आधार पर बिहार विधानसभा में राजद के लिए 145 सीटों पर दावेदारी जताई थी. लालू प्रसाद ने राजद नेता के इस बयान पर सहमति भी जताई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था राजद चाहे तो सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर सकती है. रघुवंश प्रसाद राजद के वरिष्ठ नेता है ऐसे में उनके द्वारा एक बार फिर दिये गये विवादित बयान का विलय की प्रक्रिया पर क्या असर पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी. सौजन्यः प्रभात खबर



राज्यपाल नाईक से मिले मुलायम कहा, विधान परिषद् उम्मीदवारों की सूची पार्टी ने दी


लखनऊ : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में मनोनीत क्षेत्र से नौ सदस्यों को विधान परिषद् भेजने की सपा सरकार की कोशिशों पर राज्यपाल राम नाईक द्वारा ब्रेकलगाये जाने के विषय पर दोनों के बीच चर्चा हुई. राजभवन के सूत्रों की माने तो मुलायम सिंह यादव ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था जिसके बाद आज दोनों के बीच मुलाकात हुई. यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली.

सूत्रों ने इसे शिष्टाचार बैठक बताया. नाईक से मुलाकात के बाद मुलायम ने विधान परिषद् उम्मीदवारों की सूची लौटाये जाने और इसमें शामिल लोगों का ब्यौरा मांगे जाने के मुद्दे पर संवाददाताओं से कहा कि वो पार्टी ने दे दिया होगा. मुलायम से सवाल किया गया था कि राज्यपाल ने प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गयी विधान परिषद् उम्मीदवारों की पूरी सूची लौटा दी है और उम्मीदवारों का ब्यौरा मांगा है.

राज्यपाल के साथ मुलाकात पर मुलायम बोले, ‘‘बहुत अच्छी शिष्टाचार बैठक हुई. हमारी अच्छी बातचीत हुई। लोकसभा में तीन बार वो रहे. हम लोग साथ साथ रहे.’’ राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस सप्ताह की शुरुआत में पत्र लिखकर नौ उम्मीदवारों के बारे में तीन पहलुओं पर जानकारी मांगी थी. इन उम्मीदवारों के नाम राज्य सरकार ने मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास 20 मई को भेजे थे. उन्होंने यह भी जानना चाहा है कि किसी उम्मीदवार को कोई अपराधिक रिकार्ड तो नहीं है. साथ ही किसी के खिलाफ कोई मामला तो लंबित नहीं है या कोई बैंक डिफाल्टर तो नहीं है.

राज्यपाल राम नाईक ने यह भी जानने की इच्छा जाहिर की है कि इन नौ उम्मीदवारों ने कला, साहित्य, संगीत, नृत्य या समाज सेवा के क्षेत्र में क्या उल्लेखनीय योगदान किया है क्योंकि विधानपरिषद् की मनोनीत क्षेत्र वाली उक्त नौ सीटें गैर राजनीतिक लोगों को ही दी जाती हैं. इससे पहले पत्रकार सच्चिदानंद गुप्ता ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इस तथ्य की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया था कि विधान परिषद् में उनके द्वारा मनोनीत किये जाने लोग कला और साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियां होते हैं. ये सीटें राजनीतिक लोगों या राजनीति से किसी भी तरह से संबद्ध लोगों के लिए नहीं होती.

गुप्ता ने इस संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के एक आदेश का हवाला दिया. सौ सदस्यीय उच्च सदन में मनोनीत निर्वाचन क्षेत्र से भेजे गये नामों में जितेन्द्र यादव का नाम शामिल है, जो राजद प्रमुख लालू प्रसाद के निकट संबंधी हैं. एसआरएस यादव सपा के पूर्व कार्यालय सचिव रह चुके हैं जबकि पूर्व छात्र नेता राजपाल कश्यप, सपा नेता लीलावती कुशवाहा, रणविजय सिंह, कमलेश पाठक, राम वृक्ष यादव और अब्दुल सरफराज खान पार्टी कार्यकर्ता हैं.

प्रमुख बिल्डर संजय सेठ का नाम भी सूची में है जिनकी पहचान सत्ता के गलियारों में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों से निकटता रखने वाले व्यक्ति के रुप में है. पूर्व की बसपा सरकार द्वारा मनोनीत नौ सदस्यों का कार्यकाल आज समाप्त होने की वजह से नौ सीटें रिक्त हो रही हैं. बसपा के जो सदस्य विधानसभा की सीटों से रिटायर हो रहे हैं, वे कमलाकांत गौतम, गोपाल नारायण मिश्र, नौशाद अली, एम एल तोमर, मेघराज सिंह, रामचंद्र सिंह प्रधान, विनय शाक्य, बनवारी सिंह यादव और शिवबोध राम हैं. सौजन्यः प्रभात खबर




CBSE 10वीं का परिणाम घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

नयी दिल्ली : सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. सीबीएसइ के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षार्थी व अभिभावक सीबीएसइ की वेबसाइट पर परिणाम जान सकते हैं.

सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है. सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.32 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए और लडकियों का प्रदर्शन एक बार फिर लडकों से बेहतर रहा. कुल 97.82 प्रतिशत लडकियां उत्तीर्ण हुई जबकि लडकों का पास प्रतिशत 96.98 दर्ज किया गया. इस बार त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर बताया जा रहा है, जहां 99.77% छात्र पास हुए हैं. सीबीएसइ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2014 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में कमी दर्ज की गई है.

परीक्षार्थी रिजल्ट www.cbse.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.

पटना रीजन में लड़कियां का रिजल्ट 98.29 प्रतिशत रहा वहीं लड़कों का 98 प्रतिशत रहा. इस बार सीबीएसइ के 10वीं बोर्ड परीक्षा में पटना जोन से 1 लाख 43 हजार 51 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें बोर्ड बेस्ड परीक्षार्थी 90 हजार 799 हैं. वहीं रांची के डीपीएस स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.

गौरतलब है कि 25 मई को सीबीएसइ ने 12वीं के नतीजे घोषित किए. पहले 27 मई को दसवीं के नतीजे जारी करने की घोषणा की गई थी, लेकिन 26 को ये जानकारी वेबसाइट से हटा दी गयी थी, बाद में बुधवार को बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर 28 मई को दसवीं के नतीजे घोषित करने की घोषणा की.

10वीं बोर्ड के लिए 1373853 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया था जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.37 प्रतिशत अधिक है. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली लागू है और ग्रेड प्रदान किया जाता है. परीक्षा में 94,474 छात्रों ने 10 सीजीपीए :संचयी ग्रेड प्वायंट औसत: स्कोर किया। इनमें 49,392 लडके और 45,082 लडकियां हैं. 10 सीजीपीए हासिल करने वाले छात्रों की संख्या के हिसाब से चंडीगढ क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा जहां 15479 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया.  सौजन्यः प्रभात खबर