ad

Friday, May 29, 2015

सिर्फ 4 हजार भारतीय छात्रों को मिला अमेरिकी वीजा

8:44:00 PM Posted by Unknown , , ,
नई दिल्ली,  अमेरिका के वीजा के लिए आवदेन करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या इस बार 60 फीसदी बढ़कर 90 हजार गई, लेकिन इनमें से सिर्फ चार हजार को ही वीजा मिल पाया. अमेरिका के वीजा के लिए आवदेन करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या इस बार 60 फीसदी बढ़ गई  है
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, करीब 4000 विद्यार्थी ही स्टूडेंट वीजा हासिल कर पाए जबकि 90 हजार से अधिक आवेदकों ने आवेदन दिया था. बयान में कहा गया है, ‘दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में वाणिज्य दूतावासों ने 4000 भारतीय विद्यार्थियों के लिए अपने द्वार खोल दिए हैं, इन विद्यार्थियों ने अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए वीजा का आवेदन किया था.

ये विद्यार्थी अमेरिका में अपने समकक्षों के बढ़ते लीग में शामिल हो जाएंगे जिसमें फिलहाल करीब 103,000 सदस्य हैं. इसी के साथ भारतीय छात्र अमेरिका में चीन के बाद विदेशी विद्यार्थियों के सबसे दूसरे बड़े समूह हो जाएंगे.
अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘भारत भर में विद्यार्थी छात्र वीजा आवेदन पिछले साल की तुलना में 60 फीसदी बढ़ गए. वाणिज्य अधिकारियों ने बड़ी संख्या में छात्र वीजा आवेदनों को मंजूरी दी. 78 फीसदी भारतीय विद्यार्थी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी एवं गणित के क्षेत्रों में पढ़ाई करना चाहते हैं.दूतावास के अनुसार विषयों की लोकप्रियता के हिसाब से इंजीनियरिंग शीर्ष पर है और उसके बाद कंप्यूटर साइंस आता है.
दूतावास ने कहा, ‘अमेरिका में पिछले साल भारतीय विद्यार्थियों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 3.3 अरब डालर का योगदान किया था.सफल आवेदकों को बधाई देते हुए भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा, ‘भारतीय विद्यार्थी अमेरिकी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के लिए बड़ी संपत्ति हैं. जब हमारे विद्यार्थी साथ मिलकर पढ़ते और सीखते हैं तो दोनों देश लाभान्वित होते हैं.