टोरंटो : कनाडा के कैलगरी शहर में एक 20 वर्षीय भारतीय कनाडायी युवक की संभावित ‘लक्षित हमले’ में कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
स्टीवन शारदा को 11 जुलाई को कार के भीतर एक व्यक्ति के साथ गोली मारे जाने के बाद गंभीर हालत में पाया गया। दोनों को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां शारदा को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
‘कैलगरी सन’ के हवाले से स्टाफ सर्जेंट डौग एंड्रस ने कहा, ‘हम लोगों को लगता हैं कि यह लक्षित हमला था, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति पीड़ित को जानता था।’ यह घटना हालांकि 11 जुलाई को प्रकाश में आ गयी थी लेकिन पुलिस ने शारदा की पहचान 14 जुलाई को की।
एंड्रस ने कहा कि प्रत्यशदर्शियों से पूछताछ की गयी है और पुलिस आरोपी की पहचान के लिए कैमरा फुटेज की जांच कर रही है जो घटना अचानक नहीं हुई है। हत्या के पीछे का मकसद अब तक पता नहीं चल सका है। इसी बीच शारदा का फेसबुक पेज उसके मित्रों के शोक संदेश से भर गया है।
सौजन्य: ZEE NEWS
स्टीवन शारदा को 11 जुलाई को कार के भीतर एक व्यक्ति के साथ गोली मारे जाने के बाद गंभीर हालत में पाया गया। दोनों को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां शारदा को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
‘कैलगरी सन’ के हवाले से स्टाफ सर्जेंट डौग एंड्रस ने कहा, ‘हम लोगों को लगता हैं कि यह लक्षित हमला था, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति पीड़ित को जानता था।’ यह घटना हालांकि 11 जुलाई को प्रकाश में आ गयी थी लेकिन पुलिस ने शारदा की पहचान 14 जुलाई को की।
एंड्रस ने कहा कि प्रत्यशदर्शियों से पूछताछ की गयी है और पुलिस आरोपी की पहचान के लिए कैमरा फुटेज की जांच कर रही है जो घटना अचानक नहीं हुई है। हत्या के पीछे का मकसद अब तक पता नहीं चल सका है। इसी बीच शारदा का फेसबुक पेज उसके मित्रों के शोक संदेश से भर गया है।
सौजन्य: ZEE NEWS