रोहतक. बॉलीवुड
स्टार बिग बी कविता के कॉपीराइट मामले में फंस गए हैं। बिग बी के फेसबुक पेज पर
विकास दुबे नाम के आदमी ने ‘कोर्ट में कुत्ता’ नाम की एक कविता पोस्ट की। बाद में अमिताभ ने
इसे ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर दिया। हरियाणा के एक कवि जगबीर राठी के अनुसार यह
कविता उनकी थी और उन्होंने जब अमिताभ को इस बारे में कमेंट के जरिए चेताया तो
उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसलिए उन्होंने अब अमिताभ को एक करोड़ रुपए का
नोटिस भेज दिया है।
असल में यह कविता
विकास दुबे नहीं बल्कि हरियाणा के रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के
यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जगबीर राठी की थी। जगबीर राठी ने जब अपनी
कविता को किसी और के नाम से शेयर किए हुए पाया तो उन्होंने अमिताभ को इसकी सही
जानकारी ई-मेल करके और ट्विटर, फेसबुक पर दी। लेकिन जवाब ना मिलने पर जगबीर राठी ने कानून का सहारा लिया।
जगबीर राठी ने अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब और 1 करोड़ रुपए की मांग की है। ये लीगल नोटिस 27 मई को भेजा गया है। अमिताभ ने यह कविता 24 मई को शेयर की थी।