हरिद्वार। बाबा
रामदेव से पुलिस पतंजलि फूड पार्क फायरिंग मामले में पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है
कि इस फायरिंग में ट्रक यूनियन के एक सदस्य की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार इस
मामले के पीडि़तों का आरोप है कि बाबा रामदेव के कहने पर ही उनके भाई रामभरत ने
सुरक्षा कर्मियों को हमला करने को उकसाया था।
गौरतलब है कि योग
गुरु बाबा रामदेव से जुड़े प्रतिष्ठान पतंजलि हर्बल एंड फूड पार्क के उत्पादों की
ढुलाई के ठेके को लेकर पार्क सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय ट्रक यूनियन के सदस्यों
के बीच बुधवार को जमकर बवाल हुआ था। लाठी-डंडे और पथराव के साथ ही फायरिंग में
ट्रक यूनियन के सदस्य दलजीत (42) की मौत हो गई थी, जबकि दस लोग घायल हो गए थे।
पतंजलि फूड एंड
हर्बल पार्क के बाहर बवाल व ङ्क्षहसक संघर्ष के मामले में पथरी पुलिस ने सात
सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक योग गुरु बाबा रामदेव के
भाई राम भरत सहित आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक षड्यंत्र रचने व बलवा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। आरोपी राम भरत
को बृहस्पतिवार को रिमांड मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र भट्ट की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।