ad

Monday, July 27, 2015

Monday, July 20, 2015

अमेरिका में हिंदू मंदिर के साइनबोर्ड पर बरसाईं गोलियां, 60 से ज्‍यादा हुए छेद

2:29:00 PM Posted by Unknown
अमेरिका के उत्तर कैरोलीना प्रांत में बनने वाले एक मंदिर के साइनबोर्ड पर गोलियां चलाई गईं जिससे उसमें 60 से ज्यादा छेद हो गए. इस घटना से भारतीय समुदाय हैरान है और प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है.

शेरिफ कार्यालय को जांच का जिम्मा

फोर्सिथ काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने एक रिपोर्ट में कहा कि 4 जुलाई के दोपहर से लेकर पिछले शनिवार को दोपहर एक बजे के बीच यह घटना घटी. रिपोर्ट के अनुसार शेरिफ कार्यालय प्रस्तावित मंदिर के साइनबोर्ड पर गोलियां चलाए जाने की घटना की जांच कर रहा है.

साइनबोर्ड को 200 डॉलर का नुकसान

'विंसटन सलेम' जर्नल के अनुसार शेरिफ कार्यालय में उपप्रमुख ब्राड स्टैनली ने कहा कि एक अधिकारी को साइनबोर्ड के पास कारतूस के खोल मिले जो बंदूक से दागी गई गोलियों से मेल खाते हैं. स्टैनली के अनुसार साइनबोर्ड को 200 डॉलर का नुकसान हुआ. जांचकर्ताओं को कोई सुराग नहीं मिला है और ना ही कोई संदिग्ध उनकी नजर में आया है.

ओम हिंदू संगठन की ओर से मंदिर निर्माण

उत्तर कैरोलीना का ओम हिंदू संगठन क्लेम्मेंस में 3600 वर्ग फीट मंदिर बनाने की योजना बना रहा है और उसने वहां 7.6 एकड़ जमीन खरीदी है. ओम हिंदू ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'हम बतौर अमेरिकी लोग घृणा से लड़ रहे हैं और सहिष्णुता, सम्मान एवं समावेश के संवर्धन के लिए खड़े हैं.'

सौजन्य:  AAJ TAK NEWS



छत्तीसगढ़ : स्‍कूल में शौचालय बनाने के लिए हो रही थी खुदाई, निकल आए सोने के सिक्‍के

2:07:00 PM Posted by Unknown , , ,
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबनी में 5वीं-6वीं शताब्दी के सोने के तीन दुर्लभ सिक्के मिले हैं। ये सिक्के स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की खुदाई में मिले हैं।

सिक्के मिलने की सूचना तुरंत ही प्रधानपाठक एवं शिक्षकों को दी गई। वहीं, पुरातत्व विभाग ने धोबनी पहुंचकर सिक्कों का निरीक्षण किया तो पाया कि सिक्कों पर गरुड़ की आकृति तथा शंख व चक्र बना हुआ। पुरातत्वविदों ने इन सिक्कों को 5वीं-6वीं शताब्दी का बताया है।

ग्राम धोबनी सिमगा ब्लॉक के कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा का आश्रित ग्राम है। यहां के प्राइमरी स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई में लगे भोलाराम एवं परसदास को सोने के सिक्के मिले। पुरातत्व विभाग के उपसंचालक जी. आर. भगत ने ग्राम धोबनी का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि भोलाराम से दो व परसदास से एक सोने के सिक्के प्राप्त हुए हैं। उनका कहना है कि सिक्के 5वीं-6वीं शताब्दी के हैं। सिक्के सिरभपुरी राजवंश के हैं।

सिक्कों पर गरूड़ की आकृति तथा शंख चक्र बना हुआ है। पुरातत्व विभाग के संचालक राकेश चतुवेर्दी का इस मामले में कहना है कि धोबनी में मिले तीन सिक्कों से छत्तीसगढ़ के इतिहास संबंधी और भी जानकारियां मिल सकती हैं।

 सौजन्य: NDTV NEWS

कनाडा में भारतवंशी युवक की कार के अंदर गोली मारकर हत्या

टोरंटो : कनाडा के कैलगरी शहर में एक 20 वर्षीय भारतीय कनाडायी युवक की संभावित ‘लक्षित हमले’ में कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
स्टीवन शारदा को 11 जुलाई को कार के भीतर एक व्यक्ति के साथ गोली मारे जाने के बाद गंभीर हालत में पाया गया। दोनों को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां शारदा को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
‘कैलगरी सन’ के हवाले से स्टाफ सर्जेंट डौग एंड्रस ने कहा, ‘हम लोगों को लगता हैं कि यह लक्षित हमला था, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति पीड़ित को जानता था।’ यह घटना हालांकि 11 जुलाई को प्रकाश में आ गयी थी लेकिन पुलिस ने शारदा की पहचान 14 जुलाई को की।
एंड्रस ने कहा कि प्रत्यशदर्शियों से पूछताछ की गयी है और पुलिस आरोपी की पहचान के लिए कैमरा फुटेज की जांच कर रही है जो घटना अचानक नहीं हुई है। हत्या के पीछे का मकसद अब तक पता नहीं चल सका है। इसी बीच शारदा का फेसबुक पेज उसके मित्रों के शोक संदेश से भर गया है।

 सौजन्य: ZEE NEWS

महारानी के नाजी सैल्यूट की तस्वीरों को लेकर बकिंघम पैलेस अखबार से नाराज

1:38:00 PM Posted by Unknown , , ,
लंदन: बकिंघम पैलेस ने ब्रिटेन के एक टैब्लॉयड द्वारा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की दशकों पुरानी तस्वीरें छापने को लेकर नाराजगी जताई है, जिसमें महारानी अपने बचपन में नाजी शैली में अभिवादन (नाजी सैल्यूट) करती दिख रही हैं।

'द सन' ने 1933 की इस तस्वीर को अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया और उसके स्रोत का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

बकिंघम पैलेस के एक प्रवक्ता ने शनिवार रात कहा, यह निराशाजनक है कि आठ दशक पहले बनी फिल्म स्पष्ट रूप से महारानी के व्यक्तिगत पारिवारिक लेखागार से हासिल की गई और उसका इस तरह दुरुपयोग हुआ। तब सात साल की राजकुमारी एलिजाबेथ स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में भावी राजा किंग जॉर्ज पंचम द्वारा लिए गए एक ब्लैक एंड व्हाइट फुटेज में कैमरे के पास खेलती नजर आ रही हैं।

महारानी, उनकी बहन राजकुमारी मार्ग्रेट, उनकी मां महारानी एलिजाबेथ और उनके चाचा प्रिंस ऑफ वेल्स (एडवर्ड अष्ठम) संभवत: हिटलर का मजाक उड़ाने के लिए नाजी शैली में अभिवादन कर रहे हैं।

अखबार के प्रबंध संपादक स्टिग अबेल ने कहा कि वह फुटेज के ‘दुरुपयोग’ के आरोप को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि अखबार ने इसका इस्तेमाल केवल इसलिए किया, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण एवं दिलचस्प मुद्दा है और राष्ट्रीय एवं जन हित से जुड़ा चर्चा का विषय है।

सौजन्य: NDTV NEWS

सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ ने दूसरे दिन 36.50 करोड रुपये की कमाई की

मुम्बई: अभिनेता सलमान खान अभिनीत ‘‘बजरंगी भाईजान’’ ने रिलीज होने के दूसरे दिन 36.50 करोड रुपये की कमाई की है. वितरकों के अनुसार यह फिल्म अभिनेता सलमान खान की बाक्स आफिस पर एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
       
इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली सलमान की फिल्म ‘‘एक था टाइगर’’ थी जिसने 32 करोड रुपये से अधिक की कमाई की थी. पहले दिन की अपेक्षा रिलीज होने के दूसरे दिन कल ईद पर फिल्म की कमाई में तेज बढोतरी दर्ज की गई. पहले दिन फिल्म ने 27.25 करोड रुपये की कमाई की थी.
     
वितरकों ने कहा, ‘‘इरोस इंटरनेशनल और एसकेएफ की बजरंगी भाईजान ने दूसरे दिन भारत में 36.50 करोड रुपये का संग्रह किया. यह सलमान खान अभिनीत किसी फिल्म की एक दिन में सबसे अधिक कमाई है.’’

सौजन्य: PRABHAT KHABAR NEWS

इस बच्‍ची को इसके बाप ने ही बना डाला मां

1:17:00 PM Posted by Unknown
ब्राजील में एक चौंकाने वाली घटना में 10 वर्षीय एक लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है. लड़की ने स्कूल में पेट में दर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद उसके शिक्षक उसे अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने जब श‍िक्षकों को बताया कि यह दर्द प्रसव पीड़ा है तो सभी के होश उड़ गए.

चिकित्सकों ने जांच में पाया कि दक्षिणपूर्वी ब्राजील की स्कूली लड़की सात महीने की गर्भवती है. ब्रिटिश वेबसाइट 'मेट्रो' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की की कम उम्र के बावजूद बीते सप्ताह उसने सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दिया. यह माना जा रहा है कि लड़की तब गर्भवती हुई, जब उसके 40 वर्षीय सौतेले पिता ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.

पिता ने दी थी धमकी
सौतेले पिता पर बच्ची से रेप और अवैध हथियार रखने का आरोप लगाया गया है. लड़की के पिता ने कहा कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि लड़की गर्भवती है और उसने यह गौर नहीं किया कि उसकी बेटी का पेट सामान्य से अधिक बड़ा हो गया है. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके सौतेले पिता ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसकी मां और भाई की हत्या कर देगा.


सौजन्य: AAJ TAK NEWS

भारत और हिंदू विरोध के लिए हो रहा है IITs का इस्तेमाल: RSS

1:09:00 PM Posted by Unknown ,
नई दिल्ली
एफटीआईआई के अध्यक्ष के तौर पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध करने वाले छात्रों को 'हिंदू विरोधी' कहने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में एक और विवादास्पद लेख छपा है। संघ ने कहा है कि आईआईटी जैसे नामी संस्थानों पर 'भारत विरोधी और हिंदू विरोधी' गतिविधियों का अड्डा बना दिया गया था ।
संघ के मुखपत्र में छपे लेख में संघ ने कहा है, 'प्रीमियम शैक्षणिक संस्थानों पर अब भी वाम और कांग्रेस का कब्जाहै और दोनों ही दल गवर्नरों और निदेशकों के माध्यम से 'वैचारिक नियंत्रण' करने में 'माहिर' हैं।'लेख में कहा है कि कुछ आईआईएम द्वारा सरकार के फैसले के विरोध के पीछे राजनीतिक उद्देश्य थे।

इस लेख में विभिन्न विषयों पर मंत्रालयों का विरोध करने के लिए जानेमाने वैज्ञानिक और आईआईटी बॉम्बे के पूर्व अध्यक्ष अनिल काकोदकर, आईआईएम अहमदाबाद के अध्यक्ष ए एम नाइक की भी आलोचना की है।

इस लेख में दावा किया गया कि यूपीए के शासनकाल में ही 'पवित्र नगरी हरिद्वार' स्थित आईआईटी रुड़की में यूपीए सरकार के दौरान मांसाहारी भोजन परोसा गया। इसके साथ ही एनआईटी राउलकेला में छात्रों को कम्युनिटी हॉल में पूजा करने से रोका गया। लेख में आगे कहा गया, 'ये घटनाएं दिखाती हैं कि सरकार द्वारा करदाताओं के पैसे से वित्त पोषित ये संस्थान, भारत विरोधी और हिंदू विरोधी गतिविधियों के केंद्र बनते जा रहे हैं।'

इस लेख में कहा गया कि नैतिकता के अभाव वाले ये संस्थान छात्रों को भ्रमित कर रहे हैं। ये गतिविधियां या तो निदेशक मंडल की नजरों में आई नहीं या फिर उन्होंने इसे दरकिनार कर दिया। निदेशक मंडल को भी भारत विरोधी और हिंदू विरोधी गतिविधियों पर नजर खनी चाहिए।

कई आईआईएम ने मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा पेश किए गए ड्राफ्ट बिल का इस आधार पर विरोध कर रहे है कि इससे सरकार को इन संस्थानों को चलाने की असीमित ताकत मिल जाएगी।

लेख के मुताबिक इस प्रस्तावित बिल के बाद राजनीतिक दलों के लिए निदेशकों और अध्यक्षों की नियुक्ति करना मुश्किल हो जाएगा और इसी वजह से कई लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं। लेख में कहा गया है कि प्रस्तावित बिल के अनुसार निदेशक और अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए विजिटर- यानी राष्ट्रपति की सहमति अनिवार्य होगी न कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल की ।

 सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

Sunday, July 19, 2015

भारत के ऐसे 17 शक्तिपीठ जिनके दर्शन हर माता के भक्त को करने चाहिए

6:33:00 PM Posted by Unknown , ,

1. अर्बुदा देवी

अर्बुदा देवी माउंट आबू (राजस्थान) का एक शक्तिपीठ है जो बेहद पवित्र माना जाता है. अर्बुदा पर्वत पर सती के औंठ/”अधर” गिरे थे. जिसकी वजह से इसे अधर या अरबुदा देवी का घर कहा जाने लगा. अर्बुदा देवी को बारिश देने के लिए माना जाता है. राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में बारिश को जीवन और शान्ति हेतु पूजा जाता है. मंदिर आबू की पहाड़ी पर स्थित है जहां पहुंचने के लिए 365 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. यहां की गुफा के भीतर एक चिराग लगातार जलता रहता है और भक्त इस प्रकाश को शक्ति का दर्शन कहते हैं. यहां चैत पूर्णिमा और विजया दशमी पर मेले का आयोजन होता है.

2. कौशिक

अल्मोड़ा से 8 किलोमीटर की दूरी पर काशाय पर्वतों पर स्थित है यह शक्तिपीठ. देश के अलग-अलग इलाकों से दर्शनार्थी यहां पूजा-अर्चना हेतु यहां आते हैं. काठगोदाम रेलवे स्टेशन से आपको यहां पहुंचने के कई साधन मिल जाएंगे

3. हरसिद्धि माता

हरसिद्धि माता की चौकी राजा विक्रमादित्य की मशहूर राजधानी उज्जैन में स्थित है. यह पवित्र स्थान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नज़दीक स्थित है. बड़ी दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन हेतु आते हैं. यहां के आस-पास के इलाकों में हरसिद्धि माता के चमत्कार के कई किस्से कहे-सुने जाते हैं.


4. सत् यात्रा

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से 3 मील की दूरी पर और नर्मदा नदी के तट पर स्थित है यह शक्तिपीठ. इसे सप्तमातृका मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है, जिसका अर्थ ब्राम्ही, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, वराही, नरसिंहि और ऐन्द्री होता है. इस तीर्थ स्थल पर इन सभी देवियों के मंदिर हैं. और यहां के प्राकृतिक नज़ारे तो बस आपका मन मोह लेंगे.

5. काली

यह शक्तिपीठ कोलकाता में स्थित है. भागीरथी नदी के तटों पर स्थापित यह मंदिर हावड़ा रेलवे स्टेशन से 5 कि.मी की दूरी पर है. मंदिर के भीतर त्रिनयना, रक्तांबरा, मुंडमालिनि और मुक्ताकेशी की चौकियां स्थापित हैं. पूरे बंगाल में इसे बड़ी श्रद्धा की नज़र से देखा जाता है और इसको लेकर कई चमत्कारिक कहानियां कही सुनी जाती हें. कहा जाता है कि रामकृष्ण परमहंस पर साक्षात मां काली की कृपा थी.


6. गुहेश्वरी

गुहेश्वरी नामक यह अति मशहूर पीठ नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित है. यह शक्तिपीठ बागमती नदी के तट पर पशुपतिनाथ मंदिर के नज़दीक है. मां गुहेश्वरी का नाम पूरे नेपाल में बड़ी श्रद्धा से लिया जाता है. नवरात्र के दौरान नेपाल का राजघराना अपने पूरे परिवार के साथ बागमती नदी में स्नान के पश्चात् यहां दर्शन-पूजन हेतु यहां आता है.

7. कालिका

भगवती कालिका का यह शक्तिपीठ कालका जंक्शन के नज़दीक दिल्ली-शिमला रूट पर स्थित है. कहावत है कि शुम्भ-निशुम्भ से के दुराचारों से परेशान होकर सभी देवता भगवान विष्णु के पास सहायता के लिए तप करने चले गए थे.
जब मां पार्वती ने पूछा कि वे किसकी स्तुति कर रहे हैं, तभी वहां मां पार्वती का एक और रूप प्रकट हुआ और उनके अश्वेत वर्ण की वजह से उसे कालका नाम से जाना गया.

8. दुर्गा शक्तिपीठ

मां महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती वाराणसी में त्रिकोणीय शक्ति का केंद्र हैं. इन शक्तिपीठों की स्थापना के साथ ही अलग-अलग कुंडों की भी स्थापना की गई थी, जिसमें से लक्ष्मी कुंड और दुर्गा कुंड आज भी वाराणसी में विद्यमान हैं.
इन शक्तिपीठों के अलावा वाराणसी में नवदुर्गा अर्थात् शैलपुत्री, ब्रम्हचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, काल रात्रि, महागौरी और सिद्धि रात्रि भी विराजमान हैं.
इन सारे चौकियों की व्याख्या शब्दों में करना बड़ा मुश्किल है, और पूरी दुनिया से श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन हेतु यहां आते हैं.

9. विद्धेश्वरी पीठ

यह पुरातन मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा में स्थित है. कांगड़ा रेलवे स्टेशन पठानकोट और योगिन्दरनगर के बीच मेन रूट पर पड़ता है.
इस मंदिर को प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार किया जाता है, और यदि पुराणों को माना जाए तो यहां माता सती का सिर गिरा था. इस मंदिर में मां सती की सिरनुमा प्रतिमा स्थापित है एवं इसके ऊपर सोने का छाता लगा हुआ है. इसके दर्शन हेतु पूरी दुनिया से श्रद्धालु यहां आते हैं. यहां मंदिर परिसर में एक कुंड भी स्थित है.
 

10. महालक्ष्मी पीठ

मां महालक्ष्मी की यह चौकी कोल्हापुर में स्थित है, जहां किसी जमाने में शिवाजी के वंशज राज किया करते थे. अगर देवी भागवत और मत्स्य पुराण की मानें तो यह पवित्रतम पूजन स्थल है. पूरे महाराष्ट्र में इससे पवित्र स्थल कोई नहीं है, जहां पूरे देश से लाखो श्रद्धालु पूजन हेतु आते हैं.

11. योगमाया

योगमाया मंदिर कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 15 मील की दूरी पर स्थापित है, जिसे क्षीर भवानी योगमाया मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
यह मंदिर एक द्वीप पर है जो चारो तरफ पानी से घिरा है. और यहां के पानी का बदलता रंग आपकी इच्छा और कामना के पूरे होने की कहानी कहता है. जेठ मास में यहां एक बहुत बड़ा मेला लगता है.

12. अम्बा देवी

अम्बा देवी का यह मंदिर जूनागढ़ के गिरनार पहाड़ियों पर स्थित है. यह मंदिर काफ़ी ऊंचाई पर स्थित है. यहां तक पहुंचने के लिए 6000 सीढ़ियां और तीन चोटियां चढ़नी पड़ती हैं.
यहां तीनों चोटियों पर अलग-अलग मां अम्बा देवी, गोरक्षानाथ और दत्तात्रेय के मंदिर स्थापित हैं. घने जंगलों के बीच मां अम्बा की यह विशाल प्रतिमा और मंदिर अद्भुत नज़ारे प्रस्तुत करता है. यहां की एक गुफा में मां काली का मंदिर स्थापित किया गया है, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है.

13. कामाख्या पीठ

यह अतिप्रसिद्ध और सिद्ध शक्तिपीठ आसाम में गुवाहाटी से 2 मील की दूरी पर स्थित है. कालिका-पुराण के अनुसार यहां मां सती का यौनांग गिरा था. इस पवित्र स्थल को “योनि-पीठ” के तौर पर जाना जाता है जो गुफा के भीतर स्थापित है. यहां एक कुंड भी स्थित है, जिसमें फूलों की भरमार है. इसे महाक्षेत्र के नाम से जाना जाता है.
माना जाता है कि मां भगवती को यहां मासिक धर्म की वजह से रक्तस्त्राव होता है और यह मंदिर इस दौरान बंद रहता है. यहां से 16 कि.मी की दूरी पर प्रसिद्ध “कामरूप” मंदिर स्थित है. इस इलाके में रहने वाली औरतों के मोहपाश में बांधने के किस्से दूर-दूर तक कहे सुनाए जाते हैं.


14. भवानी पीठ

यह पवित्र पूजन स्थल चित्तागौंग से 24 मील की दूरी पर स्थित है जिसे सीताकुंड के नाम से भी जाना जाता है. यह प्रसिद्ध भवानी मंदिर नज़दीक चंद्रशेखर पर्वतों के ऊपरी भाग में स्थित है. यहां “वाराव” नाम का एक कुंड स्थित है. और यहीं नज़दीक में एक कभी न बुझने वाली ज्योति प्रज्वलित रहती है.

15. कालिका पीठ

मां काली के मंदिर के तौर पर फेमस यह बेहद प्राचीन सिद्धपीठ ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ में स्थित है. यहां मंदिर के स्तंभों में आकृतियां उभारी गयी हैं और यहां एक कभी न बुझने वाला दीप भी प्रज्वलित रहता है.
इस किला परिसर में तुलजा भवानी और माता अन्नपूर्णा के भी मंदिर स्थापित हैं.


16. चिंतपूर्णी

होशियारपुर से 30 कि.मी की दूरी पर मां चिंतपूर्णी को समर्पित यह पीठ पर्वतीय इलाकों में अद्भुत छटा बिखेरता है. कांगड़ा घाटियों में स्थित मां चिंतपूर्णी, मां ज्वालामुखी और मां विद्धेश्वरी के रूप मं स्थापित यह तीनों केंद्र हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचते हैं. अब बाद बाकी आप जाइए और मां के दर्शन कर आइए.


17. मां विन्ध्यवासिनी

उत्तरप्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन से 2 मील की दूरी पर स्थित यह मंदिर विन्ध्य पर्वत श्रृंखला पर स्थित है. यहां मंदिर का प्रवेश द्वार बड़ा ही संकरा है जैसे कोई खिड़की हो. यहां पूरे उत्तर भारत के लोगों के साथ-साथ कई जानी मानी हस्तियां दर्शन हेतु यहां आती हैं. यहां का दृश्य बड़ा ही मनोरम है. यहां आने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

1. अर्बुदा देवी

अर्बुदा देवी माउंट आबू (राजस्थान) का एक शक्तिपीठ है जो बेहद पवित्र माना जाता है. अर्बुदा पर्वत पर सती के औंठ/”अधर” गिरे थे. जिसकी वजह से इसे अधर या अरबुदा देवी का घर कहा जाने लगा. अर्बुदा देवी को बारिश देने के लिए माना जाता है. राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में बारिश को जीवन और शान्ति हेतु पूजा जाता है. मंदिर आबू की पहाड़ी पर स्थित है जहां पहुंचने के लिए 365 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. यहां की गुफा के भीतर एक चिराग लगातार जलता रहता है और भक्त इस प्रकाश को शक्ति का दर्शन कहते हैं. यहां चैत पूर्णिमा और विजया दशमी पर मेले का आयोजन होता है.


2. कौशिक

अल्मोड़ा से 8 किलोमीटर की दूरी पर काशाय पर्वतों पर स्थित है यह शक्तिपीठ. देश के अलग-अलग इलाकों से दर्शनार्थी यहां पूजा-अर्चना हेतु यहां आते हैं. काठगोदाम रेलवे स्टेशन से आपको यहां पहुंचने के कई साधन मिल जाएंगे

3. हरसिद्धि माता

हरसिद्धि माता की चौकी राजा विक्रमादित्य की मशहूर राजधानी उज्जैन में स्थित है. यह पवित्र स्थान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नज़दीक स्थित है. बड़ी दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन हेतु आते हैं. यहां के आस-पास के इलाकों में हरसिद्धि माता के चमत्कार के कई किस्से कहे-सुने जाते हैं.


4. सत् यात्रा

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से 3 मील की दूरी पर और नर्मदा नदी के तट पर स्थित है यह शक्तिपीठ. इसे सप्तमातृका मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है, जिसका अर्थ ब्राम्ही, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, वराही, नरसिंहि और ऐन्द्री होता है. इस तीर्थ स्थल पर इन सभी देवियों के मंदिर हैं. और यहां के प्राकृतिक नज़ारे तो बस आपका मन मोह लेंगे.

5. काली

यह शक्तिपीठ कोलकाता में स्थित है. भागीरथी नदी के तटों पर स्थापित यह मंदिर हावड़ा रेलवे स्टेशन से 5 कि.मी की दूरी पर है. मंदिर के भीतर त्रिनयना, रक्तांबरा, मुंडमालिनि और मुक्ताकेशी की चौकियां स्थापित हैं. पूरे बंगाल में इसे बड़ी श्रद्धा की नज़र से देखा जाता है और इसको लेकर कई चमत्कारिक कहानियां कही सुनी जाती हें. कहा जाता है कि रामकृष्ण परमहंस पर साक्षात मां काली की कृपा थी.


6. गुहेश्वरी

गुहेश्वरी नामक यह अति मशहूर पीठ नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित है. यह शक्तिपीठ बागमती नदी के तट पर पशुपतिनाथ मंदिर के नज़दीक है. मां गुहेश्वरी का नाम पूरे नेपाल में बड़ी श्रद्धा से लिया जाता है. नवरात्र के दौरान नेपाल का राजघराना अपने पूरे परिवार के साथ बागमती नदी में स्नान के पश्चात् यहां दर्शन-पूजन हेतु यहां आता है.

7. कालिका

भगवती कालिका का यह शक्तिपीठ कालका जंक्शन के नज़दीक दिल्ली-शिमला रूट पर स्थित है. कहावत है कि शुम्भ-निशुम्भ से के दुराचारों से परेशान होकर सभी देवता भगवान विष्णु के पास सहायता के लिए तप करने चले गए थे.
जब मां पार्वती ने पूछा कि वे किसकी स्तुति कर रहे हैं, तभी वहां मां पार्वती का एक और रूप प्रकट हुआ और उनके अश्वेत वर्ण की वजह से उसे कालका नाम से जाना गया.

8. दुर्गा शक्तिपीठ

मां महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती वाराणसी में त्रिकोणीय शक्ति का केंद्र हैं. इन शक्तिपीठों की स्थापना के साथ ही अलग-अलग कुंडों की भी स्थापना की गई थी, जिसमें से लक्ष्मी कुंड और दुर्गा कुंड आज भी वाराणसी में विद्यमान हैं.
इन शक्तिपीठों के अलावा वाराणसी में नवदुर्गा अर्थात् शैलपुत्री, ब्रम्हचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, काल रात्रि, महागौरी और सिद्धि रात्रि भी विराजमान हैं.
इन सारे चौकियों की व्याख्या शब्दों में करना बड़ा मुश्किल है, और पूरी दुनिया से श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन हेतु यहां आते हैं.

9. विद्धेश्वरी पीठ

यह पुरातन मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा में स्थित है. कांगड़ा रेलवे स्टेशन पठानकोट और योगिन्दरनगर के बीच मेन रूट पर पड़ता है.
इस मंदिर को प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार किया जाता है, और यदि पुराणों को माना जाए तो यहां माता सती का सिर गिरा था. इस मंदिर में मां सती की सिरनुमा प्रतिमा स्थापित है एवं इसके ऊपर सोने का छाता लगा हुआ है. इसके दर्शन हेतु पूरी दुनिया से श्रद्धालु यहां आते हैं. यहां मंदिर परिसर में एक कुंड भी स्थित है.
 

10. महालक्ष्मी पीठ

मां महालक्ष्मी की यह चौकी कोल्हापुर में स्थित है, जहां किसी जमाने में शिवाजी के वंशज राज किया करते थे. अगर देवी भागवत और मत्स्य पुराण की मानें तो यह पवित्रतम पूजन स्थल है. पूरे महाराष्ट्र में इससे पवित्र स्थल कोई नहीं है, जहां पूरे देश से लाखो श्रद्धालु पूजन हेतु आते हैं.

11. योगमाया

योगमाया मंदिर कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 15 मील की दूरी पर स्थापित है, जिसे क्षीर भवानी योगमाया मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
यह मंदिर एक द्वीप पर है जो चारो तरफ पानी से घिरा है. और यहां के पानी का बदलता रंग आपकी इच्छा और कामना के पूरे होने की कहानी कहता है. जेठ मास में यहां एक बहुत बड़ा मेला लगता है.

12. अम्बा देवी

अम्बा देवी का यह मंदिर जूनागढ़ के गिरनार पहाड़ियों पर स्थित है. यह मंदिर काफ़ी ऊंचाई पर स्थित है. यहां तक पहुंचने के लिए 6000 सीढ़ियां और तीन चोटियां चढ़नी पड़ती हैं.
यहां तीनों चोटियों पर अलग-अलग मां अम्बा देवी, गोरक्षानाथ और दत्तात्रेय के मंदिर स्थापित हैं. घने जंगलों के बीच मां अम्बा की यह विशाल प्रतिमा और मंदिर अद्भुत नज़ारे प्रस्तुत करता है. यहां की एक गुफा में मां काली का मंदिर स्थापित किया गया है, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है.
 13. कामाख्या पीठ
यह अतिप्रसिद्ध और सिद्ध शक्तिपीठ आसाम में गुवाहाटी से 2 मील की दूरी पर स्थित है. कालिका-पुराण के अनुसार यहां मां सती का यौनांग गिरा था. इस पवित्र स्थल को “योनि-पीठ” के तौर पर जाना जाता है जो गुफा के भीतर स्थापित है. यहां एक कुंड भी स्थित है, जिसमें फूलों की भरमार है. इसे महाक्षेत्र के नाम से जाना जाता है.
माना जाता है कि मां भगवती को यहां मासिक धर्म की वजह से रक्तस्त्राव होता है और यह मंदिर इस दौरान बंद रहता है. यहां से 16 कि.मी की दूरी पर प्रसिद्ध “कामरूप” मंदिर स्थित है. इस इलाके में रहने वाली औरतों के मोहपाश में बांधने के किस्से दूर-दूर तक कहे सुनाए जाते हैं.


14. भवानी पीठ

यह पवित्र पूजन स्थल चित्तागौंग से 24 मील की दूरी पर स्थित है जिसे सीताकुंड के नाम से भी जाना जाता है. यह प्रसिद्ध भवानी मंदिर नज़दीक चंद्रशेखर पर्वतों के ऊपरी भाग में स्थित है. यहां “वाराव” नाम का एक कुंड स्थित है. और यहीं नज़दीक में एक कभी न बुझने वाली ज्योति प्रज्वलित रहती है.

15. कालिका पीठ

मां काली के मंदिर के तौर पर फेमस यह बेहद प्राचीन सिद्धपीठ ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ में स्थित है. यहां मंदिर के स्तंभों में आकृतियां उभारी गयी हैं और यहां एक कभी न बुझने वाला दीप भी प्रज्वलित रहता है.
इस किला परिसर में तुलजा भवानी और माता अन्नपूर्णा के भी मंदिर स्थापित हैं.


16. चिंतपूर्णी

होशियारपुर से 30 कि.मी की दूरी पर मां चिंतपूर्णी को समर्पित यह पीठ पर्वतीय इलाकों में अद्भुत छटा बिखेरता है. कांगड़ा घाटियों में स्थित मां चिंतपूर्णी, मां ज्वालामुखी और मां विद्धेश्वरी के रूप मं स्थापित यह तीनों केंद्र हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचते हैं. अब बाद बाकी आप जाइए और मां के दर्शन कर आइए.


17. मां विन्ध्यवासिनी

उत्तरप्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन से 2 मील की दूरी पर स्थित यह मंदिर विन्ध्य पर्वत श्रृंखला पर स्थित है. यहां मंदिर का प्रवेश द्वार बड़ा ही संकरा है जैसे कोई खिड़की हो. यहां पूरे उत्तर भारत के लोगों के साथ-साथ कई जानी मानी हस्तियां दर्शन हेतु यहां आती हैं. यहां का दृश्य बड़ा ही मनोरम है. यहां आने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.


तो भाई साब आप सोच क्या रहे हैं? निकल पड़िए मां के दरबार की ओर. दर्शन भी और रोमांच भी. आख़िर भारत ऐसे ही मंदिरों और मठों का देश थोड़े न है.

सौजन्य: GAZABPOST NEWS
 

जब डॉक्टर्स ही बन जाएं प्राइवेसी के दुश्मन तो ऐसा होता है

6:21:00 PM Posted by Unknown , ,
सोशल मीडिया और स्मार्ट फ़ोन्स की सबसे बड़ी देन यानी, "सेल्फ़ी" ने लोगों का दिमाग ख़राब कर दिया है! अब खुद ही देखिये वेनेजुएला के एक डॉक्टर ने अपनी महिला patient की सेल्फ़ी ले ली, वो भी प्रसव के दौरान. यही वजह है कि ये सरफिरा डॉक्टर दुनिया की नज़रों और निशाने पर आ गया है! लोगों ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डॉक्टर का नाम है डैनियल सांचेज और यह फोटो इसने इन्स्टाग्राम पर अपलोड की, फोटो वेनेजुएला के ही एक अस्पताल में खीचीं गई. फोटो के साथ कैप्शन है, ''लेडी, आई कैन डिलिवर योर बेबी, बट फर्स्ट लेट मी टेक ए सेल्फी''.

 इसके बाद, हजारों लोगों ने इस शख्स को आड़े हाथों लिया और उसके खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की.

जब लोग गुस्साए तो डॉक्टर ने अपनी सफ़ाई में माफ़ी मांगते हुए कहा कि यह फोटो उसने नहीं खीचीं और उस महिला के सम्मान को ज़रा सी भी ठेस नहीं पहुंची क्योंकि फोटो में उसके शरीर का प्राइवेट हिस्सा नहीं दिख रहा था. अब ये भी कोई बात है? जैसे कि ये कहने से उसके इस काम को माफ़ कर दिया जायेगा!

लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि ये अकेला नहीं. इसके जैसे और भी हैं!

 सौजन्य: GAZAB POST NEWS

सालों के इंतज़ार के बाद आख़िरकार बाजीराव मस्तानी का टीज़र आ ही गया. धमाल है बॉस!

6:15:00 PM Posted by Unknown ,
संजय लीला भंसाली की फ़िल्मों का हर फ्रेम अपने आप में एक पेंटिंग होता है. चाहे देवदास की बात करें या ख़ामोशी की. बाजीराव मस्तानी का सपना संजय 2003 से अपनी आंखों में सजाये बैठे हैं, जब वो सलमान खान और ऐश्वर्या राय को इस फ़िल्म में लेना चाहते थे. खैर, उस कहानी का अंत तो आप सब जानते हैं. लेकिन संजय ने हार नहीं मानी, उन्होंने इस फ़िल्म के लिए बॉलीवुड के सबसे नए सुपरस्टार, रणवीर सिंह को चुना और उनके सामने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोन को. अब जा कर इस फ़िल्म का टीज़र आया है और कसम से, लगता है संजय लीला भंसाली ने "Epicness" की सारी हदें पार कर दी हैं. आप भी देखिये. पक्की बात… पसंद आएगा







सौजन्य: GAZAB POST NEWS

किम कार्दशियां के पति को पसंद हैं उनके न्यूड फोटो

6:08:00 PM Posted by Unknown , , ,
लॉस एंजेलिस।
किम कार्दशियन हमेशा से किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में रहनी हैं, फिर चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ। लेकिन ज्यादातर किम अपने होटेस्ट न्यूड फोटोज औऱ वीडियो की वजह से ही सुर्खियों में छाई रहती हैं।

बताते चलें कि इस बार भी अपने न्यूड शूट को लेकर मीडिया में छायी हुई है। हाल ही किम ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके शरीर पर केवल सिल्वर पेंट नजर आ रहा है।

हालांकि किम की ये पिक हाल ही नहीं बल्कि सालों पुरानी है, जब उन्होंने एक मैग्जीन के लिए फोटो शूट किया था। एक इंग्लिश न्यूजपेपर के अनुसार साल 2011 में कीपिंग अप विद द कार्दिशां शो के दौरान अपनी इन तस्वीरों का प्रिव्यू देख काफी अफ़सोस जताया था। इतना ही नहीं तस्वीरो को देख कर किम ने खुद कहा था कि यह तो साफ पॉर्न है।

किम ने उस समय ठान लिया था कि अब वह किसी फोटोशूट के लिए दोबारा कपड़े नहीं उतारेंगी, लेकिन बाद में उनका मन बदल गया कई पब्लिकेशंस के लिए कपड़े उतारकर आपत्तिजनक फोटो शूट करवाए थे। इतना ही नहीं किम का कहना है कि ऐसे सेक्सी फोटोशूट के लिए उनके पति कान्ये वेस्ट उनकी सराहना करते है और प्रोत्साहन भी देते है। लिहाजा यही वजह है कि उन्हें अपनी न्यूड फोटो पर गर्व मेहसूस होता है।



सौजन्य: PATRIKA NEWS

बंधकों के सिर कलम का वीडियो जारी करने से पीछे हटा आईएस

6:03:00 PM Posted by Unknown , ,
लंदन।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस )के सरगना अबू बकर अल बगदादी ने संगठन की बिगड़ती छवि को ठीक करने के लिहाज से आतंकवादियों को आदेश दिया है कि अब वे बंधकों के सिर कलम करने का वीडियो जारी न करें।

ब्रिटिश दैनिक 'डेली मेल' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में सिर कलम के वीडियो से सुर्खियों में आए 'जेहादी जॉन' के बाद आईएस इस तरह के वीडियो लगातार जारी कर रहा था लेकिन अब बगदादी ने अपने मीडिया कार्यालयों को कथित रूप से पत्र लिखा है कि वे वीडियो को पूरी सावधानी से तैयार करे और ध्यान रखें कि इसमें हिंसक दृश्य या ग्राफिक न हों।

बगदादी ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह दूसरे मुसलमानों को आहत नहीं करना चाहता, जो यह सोचते है कि इस वीडियो से बच्चे डर जाते हैं।

एआरए न्यूज की खबरों के मुताबिक आईएस के इस फैसले से आईएस में मदभेद हो गया है। कुछ आतंकवादी इस फैसले के पक्ष में है तो वही कुछ का मनना है कि इस तरह के डरावने वीडियो विरोधियों को उकसाने के लिए जरूरी है।

IS
 हाल ही में आईएस ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें दस वर्ष से कम उम्र के एक बच्चे को सीरिया के एक सैन्य अधिकारी का सिर कलम करते हुए दिखाया गया था,जिसकी पूरी दुनिया में भत्र्सना की गई थी।

IS
बगदादी की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीरिया के राजनीतिज्ञ और वकील फेर्डो हिस्सो ने कहा कि आईएस वीडियो जारी करे या ना करे अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में उसके क्रूर और अमानवीय कृत्यों में कोई कमी नहीं आने वाली।

IS
 उन्होंने कहा की बगदादी को ऐसे वीडियो प्रतिबंधित करने की जगह अपनी नृशंसता पर प्रतिबंध लगाना चाहिए था। उधर आईएस के नक्शे कदम पर चलते हुए आतंकवादी संगठन बोको हराम ने भी इस तरह के वीडियो को जारी करना शुरू कर दिया है।

सौजन्य: PATRIKA NEWS

IS के खात्मे के लिए एकजुट होंगे अमेरिका और ब्रिटेन : कैमरन

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि उनका देश इराक और सीरिया में आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खात्मे के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। 'बीबीसी' द्वारा जारी एक रपट के अनुसार, कैमरन ने  कहा कि मैं चाहता हूं कि ब्रिटेन इस दिशा में अधिक काम करे। हम इस मुद्दे पर क्या कुछ कर सकते हैं, इस पर ब्रिटेन में विपक्षी दलों से बातचीत कर रहे हैं। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि हम इराक और सीरिया में आईएस के खात्मे के लिए अमेरिका के साथ काम करने को प्रतिबद्ध हैं।

सीरिया में आईएस के खतरे को देखते हुए पिछले सप्ताह लेबर पार्टी के अंतरिम नेता हैरिएट हरमन को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था। इसे आईएस के खिलाफ हवाई हमले तेज करने के लिए संसदीय मंजूरी के तौर पर देखा जा सकता है। यह पता चलने के बाद कि रॉयल एयर फोर्स के
पायलट सीरिया पर हवाई हमलों में हिस्सा ले चुके हैं, लेबर और लिबरल डेमोक्रेट के सांसदों ने संसद में एक स्पष्टीकरण मांगा है, क्योंकि सांसदों ने केवल इराक में आईएस के खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी दी थी।
सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि कैमरन को सीरिया अभियान के बारे में पता था। कैमरन  एक भाषण दे सकते हैं, जिसमें वह चरमवाद से निपटने को लेकर सरकार की भावी रणनीति का खाका पेश कर सकते हैं। 

सौजन्य: IBN7 NEWS


महान फुटबॉलर पेले हॉस्पीटल में हुए भर्ती

साओ पाउलो। विश्व के महानतम फुटबाल खिलाड़ियों में से एक ब्राजील के पेले को रीढ़ में समस्या के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया है।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेले काफी समय से पीठ में दर्द की शिकायत कर रहे थे। इसका कारण उनकी रीढ़ की हड्डी का आकार बड़ा होना बताया गया है।शनिवार को पेले को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ऑपरेशन किया गया।

उनकी हालत गम्भीर नहीं है लेकिन उन्हें सोमवार तक अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा। मई में भी पेले को अस्पताल में दाखिल किया गया था। उस समय उन्हें प्रोस्टेट सम्बंधी समस्या के कारण अस्पताल आना पड़ा था।


सौजन्य:IBN7 NEWS

'बजरंगी भाईजान' में सलमान का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय: आमिर खान

5:44:00 PM Posted by Unknown , ,
मुंबई : अभिनेता आमिर खान अपने दोस्त सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ‘पीके’ फिल्म के अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा कि वह इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म से बहुत प्रभावित हुए हैं।

अभिनेता ने ट्वीट किया, अभी अभी बजरंगी भाईजान देखकर आया। बेहतरीन। सलमान की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म। सलमान का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म में सलमान हनुमान के भक्त बने हैं जो एक गूंगी पाकिस्तानी बच्ची को उसके घरवालों से मिलाने के लिए वापस उसके वतन पहुंचाते हैं।

आमिर ने फिल्म के लेखन की तारीफ की है और साथ ही ‘सच में एक खास’ फिल्म बनाने के लिए निर्देशक कबीर खान की भी प्रशंसा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, शानदार कहानी, बेजोड़ पटकथा, दिल को छूने वाले संवाद। शानदार लेखन। कबीर खान ने सच में एक खास फिल्म बनायी है। ‘धूम 3’ के स्टार ने साथ ही फिल्म में पाकिस्तानी बच्ची का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार हष्राली मल्होत्रा की भी तारीफ की। आमिर ने कहा, और वह छोटी बच्ची तो बहुत ही लाजवाब है। वह आपका दिल चुरा लेती है। ‘बजरंगी भाईजान’ इस शुक्रवार को रिलीज हुई है।

सौजन्य: ZEE NEWS

बिजली कटौती से गुस्साए लोगों ने MLA और पार्षद को रस्सी से बांधा

जनता के गुस्से को हल्के में लेना नेताओं को भारी पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के चंदौली में. रविवार को स्थानीय बीएसपी विधायक बब्बन सिंह चौहान और स्थानीय पार्षद कयामुद्दीन क्षेत्र के लोगों से मिलने और उन्हें ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे. बिजली कटौती से हलकान जनता ने दोनों नेताओं को करीब डेढ़ घंटे तक रस्सी से बांध कर रखा.

गौरतलब है कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में बिजली संकट अपने चरम पर है. इसी को लेकर लोग काफी नाराज भी हैं. इसी क्रम में जब विधायक लोगों के बीच पहुंचे तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. बिजली कटौती को लेकर नाराज चल रहे लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. गुस्साए लोगों ने विधायक को करीब डेढ़ घंटे तक बनाए रखा. घटना रविवार को अलीनगर में हुई. वार्ड नंबर-13 के रहने वाले लोग इन दिनों बिजली कटौती से काफी परेशान हैं.

कई बार शिकायतों के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. रविवार को मुगलसराय के बसपा विधायक बब्बन सिंह चौहान और स्थानीय पार्षद कयामुद्दीन ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे थे. नाराज लोगों ने उन्हें रस्सी से कुर्सियों में कई घंटों तक बांधकर रखा. करीब दो घंटे बाद विधायक द्वारा हालात बेहतर करने का आश्वासन मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया.


सौजन्य: AAJ TAK NEWS

अपने 'दिमाग' को तेज बनाने के लिए सीखें 'दो भाषाएं' : मस्तिष्क पर अध्ययन

वाशिंगटन: अगर आप अपना दिमाग तेज करना चाहते हैं, तो दो भाषाएं सीखें क्योंकि एक नए शोध में यह बात सामने आई है कि दो भाषा सीखने वालों का दिमाग अन्य लोगों की तुलना में तेज होता है।

ऐसा मस्तिष्क के कार्यकारी नियंत्रण क्षेत्र में 'ग्रे मैटर' के अधिक जमाव के कारण होता है। इससे पहले माना जाता था कि दो भाषा सीखने से बच्चों में भाषा के विकास में विलंब होता है, क्योंकि इसके लिए उन्हें दो शब्दावलियों को विकसित करना पड़ता है।

शोध के लिए शोधकर्ताओं ने अमेरिकन साइन लैंग्वेज (एएसएल) व स्पोकन इंग्लिश के द्विभाषियों तथा एक भाषा के जानकारों के ग्रे मैटर के बीच तुलना की।

जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर (जीयूएमसी) में सेंटर ऑफ लर्निंग के निदेशक ग्विनेवेयर इडेन ने कहा, 'एक भाषा बोलने वालों की तुलना में दो भाषाओं का अनुभव तथा उनका सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए संज्ञानात्मक नियंत्रण की जरूरत में वृद्धि के परिणामस्वरूप स्पेनिश-अंग्रेजी भाषा बोलने वालों के दिमाग में कुछ बदलाव आते हैं।'

शोधकर्ताओं ने दो भाषा तथा एक भाषा बोलने वालों के ग्रे मैटर के बीच तुलना की। दो भाषा बोलने वालों के मस्तिष्क के फ्रंटल व पेराइटल क्षेत्रों में ज्यादा ग्रे मैटर पाए गए, जो मस्तिष्क के कार्यकारी नियंत्रण में शामिल होते हैं।

सौजन्य: NDTV NEWS

संसद में विपक्ष के हमलों से बचने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के साथ अमित शाह ने बनाई रणनीति

संसद के मानसून सत्र से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के साथ संसद में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति पर चर्चा की। वह आज राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिल रहे हैं जो विवादों में घिरे हैं।

वसुंधरा ललित मोदी विवाद में घिरी हैं और शिवराज व्यापमं घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टी नेतत्व के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे ताकि सरकार विपक्ष से निपटने की प्रभावी रणनीति बना सके।

शाह से मुलाकात करने वालों में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरण जेटली और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल थे।

कांग्रेस ने वसुंधरा और शिवराज के इस्तीफे मांगे हैं। पार्टी ने पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी की मदद करने के मामले में सुषमा से भी पद छोड़ने की मांग की है।

मंगलवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। व्यापमं घोटाले और ललित मोदी विवाद पर कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दल भी सरकार को घेरने की तैयारी में दिखाई दे रहे हैं।


सौजन्य: LIVE HINDUSTAN NEWS

'परफ्यूम के राज़' को लेकर महिलाओं पर हुआ है एक दिलचस्‍प अध्‍ययन

1:08:00 AM Posted by Unknown , ,
न्यूयॉर्क: एक दिलचस्प अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि महिलाएं किसी अन्य महिला के लिए न तो परफ्यूम खरीदती हैं और न ही किसी अन्य महिला से उसे साझा करती हैं।

निष्कर्ष के मुताबिक, अगर कोई महिला किसी परफ्यूम को अपने किसी मित्र को दे रही है या उससे साझा कर रही है, तो निश्चित तौर पर वह परफ्यूम उसे पसंद नहीं।

पत्रिका 'फूड क्वालिटी एंड प्रीफरेंस' में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, कई महिलाएं अपने पसंद के परफ्यूम को एक राज रखना चाहती हैं, क्योंकि वे इसे अपनी व्यक्तिगत पहचान का अभिन्न हिस्सा समझती हैं।

अमेरिका के ब्रीघम यंग यूनिवर्सिटी में इंडस्ट्रियल डिजाइन के प्रोफेसर तथा अध्‍ययन के सह लेखक ब्रायन हॉवेल ने कहा, "महिलाओं की पसंदीदा सुगंध उनकी व्यक्तिगत पहचान का महत्वपूर्ण स्तंभ होता है।"

हॉवेल ने कहा, "वे एक ही परफ्यूम को वर्षों तक इस्तेमाल करती हैं और कुछ महिलाएं अपने परफ्यूम को अपने दोस्तों के बीच राज बनाकर रखती हैं।"

अध्ययन में अमेरिका व नीदरलैंड्स की 146 महिलाओं पर अध्ययन किया गया। हॉवेल ने कहा, "जब महिलाओं को कोई परफ्यूम पसंद आता है, तो वे उसे या तो अपने लिए खरीदती हैं या अपने पुरुष मित्र के लिए, लेकिन किसी महिला मित्र के लिए नहीं।"

हॉवेल के मुताबिक, "जब उन्हें कोई परफ्यूम पसंद नहीं आता, तो वे इसे न तो अपने लिए और न ही अपने पुरुष मित्र के लिए, बल्कि अपनी महिला मित्र के लिए खरीदती हैं।"

सौजन्य :  NDTV NEWS


ईद के दिन भी नहीं माना पाक, सरहद पर फिर की फायरिंग

1:03:00 AM Posted by Unknown , ,
नई दिल्‍ली: ईद के दिन भी पाकिस्तान सीजफाय़र उल्घनन करने से बाज नहीं आ रहा है। पुंछ के शाहपुर में कस्बा और गुत्थियां गांव को निशाना बनाकर पाक ने फायरिंग की। इस फायरिंग में दो महिलाओं सहित तीन लोगों के घायल होने की खबर है।

पाक की ओर से ये फायरिंग दोपहर पौने दो बजे शुरू हुई जिसका सेना ने करारा जवाब दिया है। खबर है कि पुंछ में रुक-रुक के फायरिंग हो रही है। पाक की ओर से रजौरी के पास नौशेरा में देर रात सीज फायर का उल्‍लंघन किया गया। लेकिन यहां पर फायरिंग छोटे हथियारों से की गई।

लेकिन ताज्जुब वाली बात ये है कि पाक एलओसी पर देर रात से सीजफायर का उल्‍लंघन कर रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वो 16 जुलाई के बाद से गोलाबारी नहीं कर रहा है।


सौजन्य : NDTV NEWS

प्रोजेक्ट के लिए अमेरिकी कंपनी ने दी 9,76,000 डॉलर की रिश्वत, गोवा का मंत्री भी शामिल

1:00:00 AM Posted by Unknown , ,
वाशिंगटन: अमेरिका की न्यूजर्सी स्थित निर्माण प्रबंधन कंपनी पर भारत में गोवा और गुवाहाटी में जल विकास से जुड़ी दो प्रमुख परियोजनाएं हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है।

लुईस बर्जर द्वारा गोवा की एक परियोजना के लिए 9,76,000 डॉलर की रिश्वत की बात सामने आई है जिसमें एक मंत्री भी शामिल है, हालांकि विधि विभाग ने इसका अधिक ब्यौरा नहीं दिया।

कंपनी ने शुक्रवार को ही भारत, इंडोनेशिया, वियतनाम और कुवैत में सरकारी निर्माण प्रबंधन ठेके लेने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोपों को निपटाने के लिये 1.71 करोड़ डॉलर का जुर्माना चुकाने पर सहमति जताई है।

मामले में कंपनी के दो पूर्व कार्यकारियों -फिलीपीन के रिचर्ड हिर्ष (61) और यूएई के जेम्स मैक्लंग (59) को रिश्वत के आरोपों में दोषी ठहराया गया। मामले में सजा अब 5 नवंबर 2015 को सुनाई जाएगी।

भारत सरकार ने जापान सरकार के सहयोग से गोवा में पांच साल के जलापूर्ति और मल निकासी परियोजना के विस्तार का काम शुरू किया था। लुईस बर्जर गोवा की इस परियोजना के कंसोर्सियम का हिस्सा थी। कंसोर्सियम में दो जापानी और एक भारतीय कंपनी भी शामिल थी।

लुईस बर्जर के भारत में गुड़गांव, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में कार्यालय हैं और यह भारत में 1998 से कार्यरत है। संघीय अधिवक्ता का आरोप है कि 'कंपनी ने कई समूह भागीदारों के साथ गोवा और गुवाहटी में दो जल विकास परियोजनाएं हासिल की। इन दोनों ठेकों को हासिल करने के लिए कंपनी ने रिश्वत दी।

सौजन्य : NDTV NEWS

मिड डे मिल की हकीकत बताने पर 35 छात्रों की बेरहमी से पिटाई, कई की उंगलियां टूटी

#जहानाबाद #बिहार मिड डे मिल (एमडीएम) की जांच के दौरान नालंदा के एक स्‍कूल में कार्यक्रम पदाधिकारी से छात्र-छात्राओं को सच बोलना बेहद महंगा पड़ा है.

नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र के नेरूत गांव स्थित मिडिल स्‍कूल के विद्यार्थियों को सच बोलने पर हेडमास्‍टर ने ही उनकी जमकर पिटाई कर दी. छात्र- छात्राओं की इतनी ही गलती थी कि मिड डे मिल की जांच करने पहुंचे अधिकारियों के सामने उन्‍होंने घटिया खाना मिलने की शिकायत की थी.

इस बात से गुस्साई स्‍कूल की हेडमास्‍टर ज्योति कल्याण ने 35 स्‍टूडेंट्स को एक कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की. इसके कारण छात्र-छात्राओं के शरीर पर गंभीर चोंटे भी आई हैं.

छात्रों पर टूटा कहर
मिड डे मिल की हकीकत बताने पर 35 छात्रों की बेरहमी से पिटाई, कई की उंगलियां टूटी   

दो दिन पहले ही मध्याह्न भोजन योजना की जांच बिहारशरीफ के अधिकारियों ने की थी. जांच के दौरान छात्राओं ने अनियमितता का आरोप लगाया था.

जांच के बाद अधिकारी तो लौट गए, लेकिन अगले ही दिन छात्रों पर कहर टूट पड़ा. 35 छात्रों को एक कमरे में बंद कर उनकी बुरी तरह पिटाई की गई. छात्रों के शरीर पर काफी चोटें आई हैं. कई बच्चों की तो उंगली तक टूट गई.

इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों का गुस्‍सा फूट पड़ा और स्‍कूल पहुंचकर उन्‍होंने जमकर हंगामा किया. ऐसे में स्‍कूल की हेडमास्‍टर वहां से फरार हो गई. फिलहाल इस मामले की जांच शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे हैं. अब परिजनों ने प्रधानाध्यापिका पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है.

मिड डे मिल की गुणवत्‍ता बेहद खराब

दरअसल, विद्यार्थियों ने पदाधिकारी के सामने कहा था कि मिड डे मिल में दाल तो पानी जैसा रहता है. खिचड़ी में ज्यादा पानी मिला दिया जाता है. इससे गुस्साईं प्रधानाध्यापिका ज्योति मैडम ने छात्रों से कहा कि तुम लोग हमारी नौकरी ले लोगे और बांस के बेत से उनलोगों को कमरे का दरवाजा बंद कर खूब पीटा.

पीड़ित छात्र के परिजन ने बताया कि कुछ लोग बगल में ही बैठे थे. छात्रों के हंगामे को सुनकर वे लोग आए तो पता चला कि ज्योति कल्याण ने उनकी बेदर्दी से पिटाई की है.

उच्च अधिकारियों से शिकायत

इस मामले में मुखिया अनीता सिंह का कहना है कि सच बोलने के एवज में प्रधानाध्यापिका ज्योति कल्याण ने बच्चों की बेदर्दी से पिटाई की है. अनीता ने कहा कि हेडमास्टर के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिलीं हैं. लड़कियों को भी उन्होंने जमकर पीटा है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की जाएगी.

सौजन्य : NEWS 18

नोएडा में एक और ‘निठारी कांड’, 15 बच्‍चियों से रेप कर हत्‍या कर देता था बस कंडक्‍टर

#मेरठ #उत्तर प्रदेश देश की राजधानी से सटे नोएडा में एक बार फिर से निठारी कांड जैसी घटना का खुलासा हुआ है. पुलिस के हत्‍थे चढ़े एक बस कंडक्‍टर पर 15 बच्‍चियों का रेप करने और उनकी हत्‍या करने का आरोप लगा है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी बस कंडक्‍टर का नाम रविंद्र है. रविंद्र पर आरोप है कि वह दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद से बच्‍चियों को अगवा करता था. वह तीन-चार साल के उम्र की बच्‍चियों का अपहरण करता था. वह उन बच्‍चियों के साथ बेदर्दी से रेप करता था.

अपनी इस करतूत को दुनिया से छुपाने के लिए आरोपी बस कंडक्‍टर रेप के बाद बच्‍चियों की हत्‍या कर सुनसान इलाकों में शव को ठिकाने लगा देता था.

शुरुआती पूछताछ में 22 वर्षीय आरोपी बस कंडक्‍टर ने स्‍वीकार किया है कि वह पिछले दो साल से इस वारदात को अंजाम दे रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बस कंडक्‍टर सीरियल किलर बन चुका था.
नोएडा में एक और

मालूम हो कि 2006 नवंबर-दिसंब में नोएडा के सेक्‍टर 33 स्‍थित निठारी गांव में ऐसे ही एक मामले का खुलासा हुआ था. निठारी गांव में स्थित मोनिंदर सिंह पंधेर के घर के पीछे और आसपास बच्चों और महिलाओ के कंकाल मिले थे.

उस समय पुलिस ने पंधेर और कोली पर 19 बच्चों और महिलाओं की हत्या और रेप का आरोप लगाया था. निठारी कांड में मोनिंदर सिंह पंधेर को भी अभियुक्त बनाया गया था, लेकिन पहले मामले में उन्हें अदालत ने बरी कर दिया है. जांच में पता चला कि पंधेर के घर में नौकरी करने वाला सुरेंद्र कोली इन वारदातों को अंजाम देता था, जिसे कोर्ट से फांसी की सजा मुकर्रर हो चुकी है. हालांकि वह अभी जेल में ही है.

सौजन्य : NEWS18

पिंक पेंथर को चीयर करेगी अमिताभ बच्‍चन की पोती आराध्‍या, दर्शकों में भी क्रेज

12:47:00 AM Posted by Unknown

जयपुर #राजस्थान
प्रो-कबड्‌डी लीग का क्रेज परवान पर है. पिंक पेंथर के खिलाड़ी उत्‍साहित हैं कि उनके प्रसंशकों की सूची में अमिताभ बच्‍चन की पोती और अभिषेक बच्‍चन की पुत्री आराध्‍या भी हैं.

मुबंई से शुरूआत

शविार को मुंबई में प्रो-कबड्‌डी लीग के आगाज के साथ ही अगले 37 देश के 8 शहरों में अब कबड्‌डी-कबड्‌डी की गूंज रहेगी. लीग का प्रमोशनल सॉन्ग गाने के बाद अमिताभ बच्चन ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रगान भी गाएंगे. आठ टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का उद्घाटन मैच चैम्पियन जयपुर पिंक पेंथर्स और यू मुम्बा के बीच मुम्बई के एसवीपी स्टेडियम में  होगा.

आराध्‍या करेगी चीयर
पिंक पेंथर को चीयर करेगी अमिताभ बच्‍चन की पोती आराध्‍या, दर्शकों में भी क्रेज   

प्रो-कबड्‌डी लीग में सबकी निगाहें इस बार नन्‍हीं प्रसंशक आराध्‍या पर हैं. खुद अभिषेक बच्‍चन आराध्‍या के कबड्डी क्रेज का जिक्र अपने प्रमोशन ट्यूर में कर चुके हैं. आराध्‍या के साथ जयपुर में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन भी ऐश्वर्या राय बच्चन भी यहां शिकरत करने वाली हैं.

टीम भी उत्‍साहित

लीग की शुरूआत में बेहतर प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लेने वाले पिंक पेंथर का उत्‍साह चरम पर हैं. इसकी बड़ी वजह हैं प्रसंशकों की सूची में आराध्‍या का जुड़ना. पिंक पेंथर के सबसे अनुभवी खिलाड़ी नवनीत गौतम ने न्‍यूज18/ईटीवी को बताया कि बच्‍चन फैमिली की सबसे नन्‍हीं सदस्‍या आराध्‍या पिंक पेंथर को चीयर करें इससे जोश और उत्‍साह दौगुना होना स्‍वाभाविक हैं. पिंक पेंथर अपने पुराने प्रदर्शन को और दमदार तरीके से दोहराना चाहेंगी.

सौजन्य : NEWS 18

नरेंद्र मोदी बोले, संसद के मॉनसून सत्र में होगा विपक्ष से '' मुकाबला ''

12:42:00 AM Posted by Unknown , ,
जम्मू।
संसद का मानसून सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। इसी माह की 21 तारीख को संसद का सत्र शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार किया कि संसद के मानसून सत्र में ‘मुकाबला’ होगा। कांग्रेस के दिवंगत दिग्गज नेता गिरधारी लाल डोगरा की जन्मशती समारोह को यहां संबोधित करते हुए मोदी ने यह बात कही कि जहां उनके साथ राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने मंच साझा किया।

परिवारवाद एवं छुआछूत की राजनीतिक विचारधारा का पुरजोर विरोध करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परस्पर विरोध लोकतंत्र की खूबसूरती है। कांग्रेस नेताओं की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि आज हम लोग मस्ती में यहां बैठे हैं, लेकिन देखिएगा कि कुछ दिनों बाद कैसा मुकबला होता है।

यह लोकतंत्र का दर्पण है और यहां राजनीतिक छुआछूत नहीं होता है।’ संसद में विपक्ष द्वारा घेरे जाने की खबरों के बीच सत्तारूढ़ राजग के वरिष्ठ मंत्रियों की कल दिल्ली में बैठक हुई थी। इसमें अगले सप्ताह से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार के विधायी कामकाज को आगे बढ़ाने की रणनीति तैयार की गई। विपक्षी दल व्यापमं घोटाला, ललित मोदी विवाद, सामाजिक आर्थिक और जाति गणना जैसे विभिन्न मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरने की घोषणा कर चुके हैं।

सौजन्य : SAMACHAR JAGAT NEWS