ad

Showing posts with label Goa. Show all posts
Showing posts with label Goa. Show all posts

Sunday, July 19, 2015

प्रोजेक्ट के लिए अमेरिकी कंपनी ने दी 9,76,000 डॉलर की रिश्वत, गोवा का मंत्री भी शामिल

1:00:00 AM Posted by Unknown , ,
वाशिंगटन: अमेरिका की न्यूजर्सी स्थित निर्माण प्रबंधन कंपनी पर भारत में गोवा और गुवाहाटी में जल विकास से जुड़ी दो प्रमुख परियोजनाएं हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है।

लुईस बर्जर द्वारा गोवा की एक परियोजना के लिए 9,76,000 डॉलर की रिश्वत की बात सामने आई है जिसमें एक मंत्री भी शामिल है, हालांकि विधि विभाग ने इसका अधिक ब्यौरा नहीं दिया।

कंपनी ने शुक्रवार को ही भारत, इंडोनेशिया, वियतनाम और कुवैत में सरकारी निर्माण प्रबंधन ठेके लेने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोपों को निपटाने के लिये 1.71 करोड़ डॉलर का जुर्माना चुकाने पर सहमति जताई है।

मामले में कंपनी के दो पूर्व कार्यकारियों -फिलीपीन के रिचर्ड हिर्ष (61) और यूएई के जेम्स मैक्लंग (59) को रिश्वत के आरोपों में दोषी ठहराया गया। मामले में सजा अब 5 नवंबर 2015 को सुनाई जाएगी।

भारत सरकार ने जापान सरकार के सहयोग से गोवा में पांच साल के जलापूर्ति और मल निकासी परियोजना के विस्तार का काम शुरू किया था। लुईस बर्जर गोवा की इस परियोजना के कंसोर्सियम का हिस्सा थी। कंसोर्सियम में दो जापानी और एक भारतीय कंपनी भी शामिल थी।

लुईस बर्जर के भारत में गुड़गांव, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में कार्यालय हैं और यह भारत में 1998 से कार्यरत है। संघीय अधिवक्ता का आरोप है कि 'कंपनी ने कई समूह भागीदारों के साथ गोवा और गुवाहटी में दो जल विकास परियोजनाएं हासिल की। इन दोनों ठेकों को हासिल करने के लिए कंपनी ने रिश्वत दी।

सौजन्य : NDTV NEWS

Friday, July 17, 2015

गोवा के मोरजिम बीच पर अब मगरमच्छ का ‘कब्जा’

8:55:00 PM Posted by Unknown , ,
गोवा के लोकप्रिय मोरजिम तट पर एक मगरमच्छ की मौजूदगी ने यहां आने वाले पर्यटकों के बीच दहशत पैदा कर दी है। मगरमच्छ को समुद्र तट पर देखे जाने के बाद से ही यहां आने वाले लोगों की संख्या में न केवल बेहद कमी आई है, बल्कि आस-पास के इलाकों में भी डर बैठ गया है।
एक स्थानीय व्यक्ति निलेश बागकर द्वारा बुधवार को मोरजिम समुद्र तट पर पहले-पहल एक मगरमच्छ देखा गया। निलेश उस समय तट पर ही मौजूद थे।

मगरमच्छ जो कि नदी के मीठे पानी में पाया जाता है, मोरजिम तट पर समंदर के खारे पानी में मौजूद था। समंदर से बाहर निकलकर वह किनारे पर घूम रहा था।


उक्त तट गोवा के तेम्बवाडा में स्थित है। मगरमच्छ को देखकर स्थानीय कुत्तों ने उसका पीछा करने की कोशिश की। कुत्तों से घबराकर मगरमच्छ समंदर के पानी में घुस गया।
समुद्रतट पर मगरमच्छ देखे जाने की खबर आस-पास के गांवों में फैल गई है। ग्रामीण, खासतौर पर मछुवारे, अब समंदर में जाने से डर रहे हैं। इस साल मॉनसून के अपेक्षाकृत कम रहने के कारण पर्यटक अभी भी मोरजिम तट पर आ रहे थे। स्थानीय लोग भी सुबह-शाम किनारे पर टहलने के लिए जाते हैं। मगरमच्छ के देखे जाने के बाद से ही तट पर लोगों की गतिविधियां बेहद कम हो गई हैं।
मगरमच्छ कुदरती तौर पर मीठे पानी का जीव है। खारे पानी में उसे देखे जाने की यह घटना अपने-आप में बेहद अजीब और चौंकाने वाली है।

सौजन्य:    नवभारत टाइम्स (India Times)

Wednesday, June 3, 2015

हिन्दी फिल्मों में साइड रोल करने वाली एक्ट्रेस को वेश्यावृति करते पकड़ा

9:07:00 PM Posted by Unknown , , , , , , ,

 नई दिल्ली, गोवा पुलिस ने मंगलवार को एक पांच सितारा होटल पर छापा मारकर एक्ट्रेस को सेक्स रैकेट से छुड़ाने में कामयाब हुई है. इसके अलावा इस सेक्स रैकेट की दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इंस्पेक्टरने इस मामले के बारे में बात करते हुए बताया, 'पुलिस ने  तय  प्लान के मुताबिक ग्राहक को भेजकर रेड को अंजाम दिया. इस सेक्स रैकेट की दलाल कई पांच सितारा होटलों और पॉश इलाकों में काम करती थी. तेलुगू एक्ट्रेस मंगलवार को ही मुम्बई से गोवा पहुंची थीं.'
पुलिस के मुताबिक ग्राहक‍ बने शख्स ने वेबसाइट से नंबर‍ लिया और सेक्स रैकेट की दलाल से संपर्क किया जिसके चलते उसने एक्ट्रेस के लिए करीब 3 लाख रुपये की मांग की और इनमें से डेढ़ लाख रुपये एडवांस में देने को कहा. ' पुलिस के मुताबिक, अभी इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.