ad

Showing posts with label enemy. Show all posts
Showing posts with label enemy. Show all posts

Sunday, July 19, 2015

जब डॉक्टर्स ही बन जाएं प्राइवेसी के दुश्मन तो ऐसा होता है

6:21:00 PM Posted by Unknown , ,
सोशल मीडिया और स्मार्ट फ़ोन्स की सबसे बड़ी देन यानी, "सेल्फ़ी" ने लोगों का दिमाग ख़राब कर दिया है! अब खुद ही देखिये वेनेजुएला के एक डॉक्टर ने अपनी महिला patient की सेल्फ़ी ले ली, वो भी प्रसव के दौरान. यही वजह है कि ये सरफिरा डॉक्टर दुनिया की नज़रों और निशाने पर आ गया है! लोगों ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डॉक्टर का नाम है डैनियल सांचेज और यह फोटो इसने इन्स्टाग्राम पर अपलोड की, फोटो वेनेजुएला के ही एक अस्पताल में खीचीं गई. फोटो के साथ कैप्शन है, ''लेडी, आई कैन डिलिवर योर बेबी, बट फर्स्ट लेट मी टेक ए सेल्फी''.

 इसके बाद, हजारों लोगों ने इस शख्स को आड़े हाथों लिया और उसके खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की.

जब लोग गुस्साए तो डॉक्टर ने अपनी सफ़ाई में माफ़ी मांगते हुए कहा कि यह फोटो उसने नहीं खीचीं और उस महिला के सम्मान को ज़रा सी भी ठेस नहीं पहुंची क्योंकि फोटो में उसके शरीर का प्राइवेट हिस्सा नहीं दिख रहा था. अब ये भी कोई बात है? जैसे कि ये कहने से उसके इस काम को माफ़ कर दिया जायेगा!

लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि ये अकेला नहीं. इसके जैसे और भी हैं!

 सौजन्य: GAZAB POST NEWS