नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को ललित मोदी मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हिचकिचाहट’ को लेकर सवाल उठाया और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उनकी उस टिप्पणी के लिए आलोचना की कि राजग के कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे।
पार्टी ने दो दस्तावेज भी जारी किए- यूके बार्डर एजेंसी को दिया गया ललित मोदी का कथित हस्ताक्षरयुक्त हलफनामा और वसुंधरा राजे के गवाह के तौर पर बयान जिसके बारे में पार्टी ने दावा किया कि उस पर उनके हस्ताक्षर हैं। इसके साथ ही पार्टी ने अपने कई प्रवक्ताओं को ललित मोदी प्रकरण को लेकर सरकार के खिलाफ निशाना साधने के काम में तैनात किया।
कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान मोदी सरकार को घेरने के लिए वह इस मुद्दे पर अन्य राजनीतिक दलों को भी एकजुट करने का प्रयास करेगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस बात पर जोर दिया कि अबतक किसी भाजपा नेता ने इन दस्तावेजों की वैधता पर सवाल नहीं उठाया है। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करे और साथ ही चेतावनी दी कि अगर वसुंधरा राजे इस्तीफा नहीं देती तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।