ad

Showing posts with label BJP. Show all posts
Showing posts with label BJP. Show all posts

Friday, June 26, 2015

ललित मोदी मामले में कार्रवाई करने में पीएम क्यों हिचकिचा रहे हैं: कांग्रेस

12:09:00 AM Posted by Unknown , , ,
नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को ललित मोदी मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हिचकिचाहट’ को लेकर सवाल उठाया और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उनकी उस टिप्पणी के लिए आलोचना की कि राजग के कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे।
पार्टी ने दो दस्तावेज भी जारी किए- यूके बार्डर एजेंसी को दिया गया ललित मोदी का कथित हस्ताक्षरयुक्त हलफनामा और वसुंधरा राजे के गवाह के तौर पर बयान जिसके बारे में पार्टी ने दावा किया कि उस पर उनके हस्ताक्षर हैं। इसके साथ ही पार्टी ने अपने कई प्रवक्ताओं को ललित मोदी प्रकरण को लेकर सरकार के खिलाफ निशाना साधने के काम में तैनात किया।
कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान मोदी सरकार को घेरने के लिए वह इस मुद्दे पर अन्य राजनीतिक दलों को भी एकजुट करने का प्रयास करेगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस बात पर जोर दिया कि अबतक किसी भाजपा नेता ने इन दस्तावेजों की वैधता पर सवाल नहीं उठाया है। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करे और साथ ही चेतावनी दी कि अगर वसुंधरा राजे इस्तीफा नहीं देती तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
भाषा 

Thursday, June 11, 2015

योग दिवस के आयोजनों से पूरी तरह 'बाहर' रहेगी बीजेपी!

9:48:00 PM Posted by Unknown , , , ,
नई दिल्ली।  21 जून को प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को  बीजेपी हर विवाद से दूर रखना चाहती हैं, इसीलिए आज बीजेपी ने एक परिपत्र जारी किया है। जिसमें बीजेपी ने अपने सभी राज्य कार्यालयों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोई भी बीजेपी बैनर और पोस्टर के प्रयोग का न करें।

बीजेपी ने निर्देश दिए हैं कि इस मौके पर बीजेपी का लोगो, कमल का चिन्ह और किसी भी तरह का पोस्टर जो पार्टी से संबंधित हो, प्रयुक्त न किया जाए। बीजेपी ने निर्देश दिए हैं कि योग दिवस पर तिरंगा झंडा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो ही प्रयोग किया जाए।

साथ ही यह निर्देश दिया है कि योग का कार्यक्रम बीजेपी का आयोजित कार्यक्रम का नहीं लगना चाहिए, यह केवल भारतीय उत्सव लगाना चाहिए।  इस दौरान बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों को योग की सीडी दिए जाएं और वे सभी योग दौरान इन्हें लोगों को दिखाएं।


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन  देश में  सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे होगा और बीजेपी ने निर्देश दिए हैं इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी से जुड़ी सभी कार्यकर्ता लोगों  को योग की महत्व के बारे में बताएं।

Thursday, May 28, 2015

रात में दफ्तर खोल कर जयाप्रदा का लाइसेंस बनाने पर भाजपा ने जताई कडी आपत्ति


लखनउ : भारतीय जनता पार्टी ने अमर सिंह की करीबी मानी जाने वाली फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का ड्राइविंग लाइसेंस रात में आरटीओ कार्यालय खोलकर बनाये जाने पर कडी आपत्ति करते हुए आज आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर सपा सरकार नियम और कानून का खुला उल्लंघन
करने पर आमादा है.

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा, ' सपा सरकार को आखिर ऐसी क्या जरुरत महसूस हुई कि फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का ड्राइविंग लाइसेंस रात में दफ्तर खोलकर बनवाया गया. अगर आरटीओ कार्यालय में जयाप्रदा का लाइसेंस रात में बन सकता है तो आम आदमी का क्यों नहीं.'

चंद्रमोहन ने आरोप लगाया कि इससे साफ जाहिर होता है कि सपा सरकार के शासनकाल में सभी नियम कानून गरीबों और असहायों के लिए हैं जबकि अपने 'दुलारे' लोगों के लिए यह सरकार किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आरटीओ कार्यालय में वीआईपी नंबर के पंजीकरण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आ चुका है.

उल्लेखनीय है कि कानपुर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय पर जयाप्रदा कल रात नौ बजकर 30 मिनट पर पहुंची थीं. उनका ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया दस मिनट में पूरी कर ली गयी. सौजन्यः प्रभात खबर




Tuesday, May 26, 2015

सूट-बूट की सरकार को उसके पहले जन्मदिन पर बधाई हो: राहुल गांधी

नई दिल्ली। एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार आज देश में अपने कामकाज की उपलब्धियां गिनाने में लगी है तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार करार दिया।  उन्होंने
कहा है कि सूट-बूट की सरकार को उसके पहले जन्मदिन पर बधाई हो।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यहीं नहीं थमे उन्होंने आगे कहा है कि मैं बीजेपी से वादा करता हूं कि संसद में कभी सूटबूट सरकार शब्द का इस्तेमाल नहीं करुंगा। सरकार एक साल पूर्ण होने पर उन्होंने कहा है कि एनडीए की बर्थडे केवल कुछ पॉवरफुल लोगों और मंत्रियों तक सीमित है।

उन्होंने कहा है कि सूटबूट सरकार इस सरकार को सबसे सटीक तरीके से परिभाषित करता है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के एक साल की कमियों को उजागर करने के लिए आज  देश में कई जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सौजन्यः आईबीएन-7

Sunday, May 24, 2015

दिल्ली में 'मेरी मर्जी' की सरकार चला रहे हैं केजरीवाल : भाजपा

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में 'मेरी मर्जी' की सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारुढ़ आप का प्रदर्शन समन्वय की बजाय टकराव से अधिक घिरा रहा है. गौरतलब है कि आप सरकार के आज 100 दिन पूरे हो गए हैं.

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख सतीश उपाध्याय ने उन विवादों को गिनाया जो फरवरी में शहर में आप सरकार बनने के बाद से हुए हैं. उपाध्याय ने नौकरशाहों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली के
उपराज्यपाल के साथ विवाद, आप की रैली में एक किसान के कथित तौर पर आत्महत्या कर लेने, उसके मंत्री और विधायकों के फर्जी डिग्री के मामलों को रेखांकित करते हुए आरोप लगाया कि आप सरकार चुनावी वादों को पूरे करने में विफल रही है.

उपाध्याय ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, जब से आप सरकार दिल्ली में सत्ता में आई है, कोई समन्वय की राजनीति नहीं हो रही है, सिर्फ टकराव की राजनीति हो रही है. केजरीवाल मेरी मर्जी की सरकार चला रहे हैं और न सिर्फ शासन का मजाक बनाया है बल्कि जनता को ठगा भी है.

उपाध्याय ने सत्तारुढ पार्टी को निशाना बनाते हुए आप का फरेब हैशटैग शुरु किया. उन्होंने कहा, आप ने नियमित नियुक्ति को लेकर उपराज्यपाल के साथ टकराकर नौकरशाही को भी नीचा दिखाया है. प्रशासनिक संकट को और बढाने और शासन से बचने के लिए (विधानसभा का) आपात सत्र बुलाया गया है.

उन्होंने कहा, (आप के) 100 दिन शासन में अराजकता के युग और मानवता की हत्या को दर्शाते हैं, जिसे दिल्ली ने कभी नहीं देखा था. उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल ने 'मेरी मर्जी' वाला रवैया अपनाया है, चाहे वह दिल्ली महिला आयोग के साथ विवाद हो या केंद्र, उच्च न्यायालय के आदेश या अपनी ही पार्टी के भीतर के नेताओं के साथ संकट का मामला हो.

उन्होंने कहा, केजरीवाल ने मेरी मर्जी रवैये से मीडिया पर भी नियंत्रण करने का प्रयास किया. वह यह समझने में विफल रहे हैं कि मीडिया योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से अलग है, जिन्हें आप बाउन्सर संस्कृति का इस्तेमाल कर बाहर फेंक सकते हैं. वे केंद्र सरकार के साथ भी समन्वय करने में विफल रहे.

उपाध्याय ने कहा, विगत 100 दिनों में केजरीवाल और उनके मित्रों ने प्रत्येक संस्था के कार्य करने में खामी पाई है, चाहे वह प्रशासनिक व्यवस्था हो, संवैधानिक निकाय हो, मीडिया या न्यायपालिका. उपाध्याय ने कहा, अब वह संविधान को ही चुनौती देने आगे आए हैं जिसमें केंद्र और केंद्रशासित क्षेत्र के बीच संबंधों से जुडे प्रावधानों को चुनौती दे रहे हैं. सौजन्यः प्रभात खबर