ad

Showing posts with label 21 june. Show all posts
Showing posts with label 21 june. Show all posts

Thursday, June 11, 2015

योग दिवस के आयोजनों से पूरी तरह 'बाहर' रहेगी बीजेपी!

9:48:00 PM Posted by Unknown , , , ,
नई दिल्ली।  21 जून को प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को  बीजेपी हर विवाद से दूर रखना चाहती हैं, इसीलिए आज बीजेपी ने एक परिपत्र जारी किया है। जिसमें बीजेपी ने अपने सभी राज्य कार्यालयों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोई भी बीजेपी बैनर और पोस्टर के प्रयोग का न करें।

बीजेपी ने निर्देश दिए हैं कि इस मौके पर बीजेपी का लोगो, कमल का चिन्ह और किसी भी तरह का पोस्टर जो पार्टी से संबंधित हो, प्रयुक्त न किया जाए। बीजेपी ने निर्देश दिए हैं कि योग दिवस पर तिरंगा झंडा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो ही प्रयोग किया जाए।

साथ ही यह निर्देश दिया है कि योग का कार्यक्रम बीजेपी का आयोजित कार्यक्रम का नहीं लगना चाहिए, यह केवल भारतीय उत्सव लगाना चाहिए।  इस दौरान बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों को योग की सीडी दिए जाएं और वे सभी योग दौरान इन्हें लोगों को दिखाएं।


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन  देश में  सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे होगा और बीजेपी ने निर्देश दिए हैं इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी से जुड़ी सभी कार्यकर्ता लोगों  को योग की महत्व के बारे में बताएं।