ad

Showing posts with label bajrangi bhaijaan. Show all posts
Showing posts with label bajrangi bhaijaan. Show all posts

Sunday, July 19, 2015

'बजरंगी भाईजान' में सलमान का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय: आमिर खान

5:44:00 PM Posted by Unknown , ,
मुंबई : अभिनेता आमिर खान अपने दोस्त सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ‘पीके’ फिल्म के अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा कि वह इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म से बहुत प्रभावित हुए हैं।

अभिनेता ने ट्वीट किया, अभी अभी बजरंगी भाईजान देखकर आया। बेहतरीन। सलमान की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म। सलमान का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म में सलमान हनुमान के भक्त बने हैं जो एक गूंगी पाकिस्तानी बच्ची को उसके घरवालों से मिलाने के लिए वापस उसके वतन पहुंचाते हैं।

आमिर ने फिल्म के लेखन की तारीफ की है और साथ ही ‘सच में एक खास’ फिल्म बनाने के लिए निर्देशक कबीर खान की भी प्रशंसा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, शानदार कहानी, बेजोड़ पटकथा, दिल को छूने वाले संवाद। शानदार लेखन। कबीर खान ने सच में एक खास फिल्म बनायी है। ‘धूम 3’ के स्टार ने साथ ही फिल्म में पाकिस्तानी बच्ची का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार हष्राली मल्होत्रा की भी तारीफ की। आमिर ने कहा, और वह छोटी बच्ची तो बहुत ही लाजवाब है। वह आपका दिल चुरा लेती है। ‘बजरंगी भाईजान’ इस शुक्रवार को रिलीज हुई है।

सौजन्य: ZEE NEWS

Tuesday, May 26, 2015

ये क्या...शाहरुख कर रहे 'बजरंगी भाईजान' का प्रमोशन!

मुंबईः हिट एंड रन केस में सलमान खान पर आए कोर्ट के आदेश के बाद लगता है शाहरुख खान
की नजदीकी सलमान से बढ़ गई है। शाहरुख अब खदु सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान का प्रमोशन कर रहे हैं। कभी सलमान की हिटलिस्ट में शामिल शाहरुख ने ट्विट के जरिए सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का प्रमोशन किया।


सलमान की बहन अर्पिता की शादी में शाहरुख सलमान से मिले थे। वहीं हिट एंड रन केस में भी शाहरुख ने सलमान का साथ दिया था और उनसे मिलने गए थे। अब कहा जा सकता है कि कभी दुश्मन रहे दोनों खान अब अच्छे दोस्त बन चुके हैं।

कश्‍मीर की लड़कियों को करीना ने दान किये अपने कपड़े


बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर हाल ही आगामी फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कर कश्‍मीर से लौटी है. करीना ने यहां फिल्‍म में पहने कपड़ों को कश्‍मीर की लोकल लड़कियों को दान किया है. फिल्‍म में करीना के
अलावा सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दाकी भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

दरअसल करीना की फीमेल फैंस उनसे मिलने के लिए घंटों सेट पर इंतजार किया करती थी. जब करीना उन लड़कियों से मिली तो उन्‍होंने करीना की वार्डरोब और गहनों की खूब तारीफ की जो उन्‍होंने फिल्‍म की शूटिंग के दौरान पहने थे.

उन लड़कियों से मिलने के बाद करीना बेहद भावुक हो गई और करीना ने उन लड़कियों से वादा किया कि शूटिंग खत्‍म होने के बाद वे अपने कपड़े उन्‍हें देकर जायेंगी. जानकारी के अनुसार करीना ने अपने कपड़े उन लडकियों को दे दिये हैं. वहीं करीना अपनी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.