ad

Tuesday, May 26, 2015

कश्‍मीर की लड़कियों को करीना ने दान किये अपने कपड़े


बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर हाल ही आगामी फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कर कश्‍मीर से लौटी है. करीना ने यहां फिल्‍म में पहने कपड़ों को कश्‍मीर की लोकल लड़कियों को दान किया है. फिल्‍म में करीना के
अलावा सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दाकी भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

दरअसल करीना की फीमेल फैंस उनसे मिलने के लिए घंटों सेट पर इंतजार किया करती थी. जब करीना उन लड़कियों से मिली तो उन्‍होंने करीना की वार्डरोब और गहनों की खूब तारीफ की जो उन्‍होंने फिल्‍म की शूटिंग के दौरान पहने थे.

उन लड़कियों से मिलने के बाद करीना बेहद भावुक हो गई और करीना ने उन लड़कियों से वादा किया कि शूटिंग खत्‍म होने के बाद वे अपने कपड़े उन्‍हें देकर जायेंगी. जानकारी के अनुसार करीना ने अपने कपड़े उन लडकियों को दे दिये हैं. वहीं करीना अपनी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.