ad

Monday, May 25, 2015

इलाहाबादः मुरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, चार की मौत, कई घायल

रांची:  राउरकेला से जम्मू-तवी जा रही जम्मू-तवी  एक्सप्रेस (18109) के 8 डिब्बे आज दोपहर इलाहाबाद के निकट स्थित सिराथू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गयी. इस घटना में चार लोगों के मारे जाने की खबर है.  इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर भी है. शुरूआती
जानकारी के अनुसार जब ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतरी तो अन्य बोगियां एक के बाद एक उसके ऊपर चढ़ती गयी. इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.  ट्रेन के जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उनमें एसी के तीन कोच ए1,2,बी-2 और स्लीपर कोच के एस5,एस6 और एस7 बोगियां शामिल हैं, साथ ही पैनेटरी कार भी डिब्बे से उतर गया है.

इलाहाबाद रेल मंडल की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर है-0532-1072. रांची, हटिया और मुरी में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है, जहां से लोग अपने परिजनो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अनिल सक्सेना ने बताया कि हम राहत और बचाव कार्यकी तैयारी में जुटे हैं. रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है. हम एनडीआरएफ की मदद भी ले रहे हैं.

इस ट्रेन में अधिकतर यात्री झारखंड के होते हैं. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर चल पड़े हैं. यह ट्रेन झारखंड के लोगों के लिए काफी अहम है, क्योंकि वे दिल्ली और जम्मू-तवी जाने के लिए इस ट्रेन पर काफी हद तक निर्भर रहते हैं. रांची डीआरएम ऑफिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्दी ही यहां से हेल्पलाइन नंबर जारी किये जायेंगे, ताकि यहां के लोग अपने परिजनों का हाल जान सकें. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. उन्होंने मृतकों के आश्रितों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. सौजन्यः प्रभात खबर