ad

Showing posts with label China. Show all posts
Showing posts with label China. Show all posts

Friday, June 12, 2015

वीके सिंह करेंगे चीन में योग कॉलेज का उद्घाटन

8:42:00 PM Posted by Unknown , , , ,
बीजिंगचीन के कनमिंग में युन्नान मिंजू यूनिवर्सिटी में भारत द्वारा स्थापित योग कॉलेज का शुक्रवार को विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह उद्घाटन करेंगे. भारतीय अधिकारियों ने कहा कि कॉलेज के उद्घाटन के वीके सिंह विश्वविद्यालय में रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे
अलावा

चीन में पिछले कुछ वर्षों में अत्यंत लोकप्रिय हो गए योग को उस समय आधिकारिक मंजूरी मिली, जब पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग ने मोदी के साथ योग-ताई ची समारोह में भाग लिया था. चीन ने 21 जून को पूरे देश में संयुक्त राष्ट्र योग दिवस को मनाने के लिए समारोहों के आयोजन की भी अनुमति दी है. इसके अतिरिक्त चेंगदू के पास एक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनेक भारतीय शिक्षक भाग लेंगे.

Sunday, June 7, 2015

चीन में भी छाई आमिर की 'पीके', जानें- कितनी की कमाई?

6:16:00 PM Posted by Unknown , , ,
मुंबई बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ देश में खासी कमाई करने के बाद चीनी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया किर्तिमान स्थापित किया है।
'पीके' ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड एक करोड़ पैंतीस लाख अमेरिकी डॉलर (करीब सौ करोड़ रुपये) की कमाई की है। यह पहली भारतीय फिल्म है जिसने चीन में कमाई का ये आंकड़ा छूआ है।
गौरतलब है कि चीन में 22 मई को 5,400 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद फिल्म को चीनी दर्शकों ने काफी पसंद लिया। बता दें कि  इससे पहले साल 2009 में आमिर की '3 इडियट्स' ने पूरे चीन में सफलता के झंडे गाड़े थे।
'पीके' ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में भी सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का मुकाम हासिल कर लिया है। वहीं, उत्तरी अमेरिका में 2014 में सर्वाधिक कमाई करने वाली विदेशी भाषा की फिल्म बनकर उभरी है।
बता दें कि यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सौजन्य से विनोद चोपड़ा फिल्म्स एवं राजकुमार हिरानी फिल्म्स निर्मित 'पीके' 19 दिसंबर, 2014 को रिलीज हुई। इस फिल्म आमिर खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे।

Saturday, June 6, 2015

चीन में भारी बारिश और ओलावृष्टि से 31 की मौत

8:38:00 PM Posted by Unknown , , , ,
बीजिंग, चीन में बीते एक महीने में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से 31 लोगों की मौत हो गई और 14.2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. 

जानकारी के मुताबिक, गुईझोउ प्रांत में 14 मई से हो रही मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन से 14.2 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 83,000 लोगों को वहां से मजबूतर स्नानांतरित होना पड़ा है. विभाग ने बताया कि इसके कारण 1,100 घर तबाह हो गए और 56,600 हेक्टेयर खेतों को नुकसान पहुंचा, जिसके कारण 2.7 अरब युआन (4350 लाख डॉलर) का नुकसान झेलना पड़ा है.



अमेरिकी सरकार के कंप्यूटर हैक, चीन पर शक की सुई

8:36:00 PM Posted by Unknown , , ,
वॉश‍िंगटनहैकरों ने अमेरिकी सरकार के कंप्यूटरों को हैक कर 40 लाख पूर्व और वर्तमान सरकारी कर्मचारियों की डिटेल्स हासिल कर ली है. गौरतलब है कि हैकरों के चीनी सैन्य सेवा से जुड़े होने की
आशंका जताई जा रही है. अमेरिका के कार्मिक प्रबंधन कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि यह साइबर सुरक्षा से संबंधित घटना है. इससे पूर्व और वर्तमान संघीय कर्मचारियों की व्यक्तिगत जानकारी सहित व्यक्तिगत आंकड़ें प्रभावित हुए है.

अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन ने एक बयान में बताया कि हम सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी संभावित खतरों को गंभीरता से लेते हैं. हम इसकी जांच करेंगे और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सामने लाएंगे. खुफिया मामलों के सीनेट चयन समिति के सदस्य और सांसद मार्क वार्नर ने बताया कि साइबर हमले हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी अर्थव्यवस्था को गंभीर चुनौती पेश कर रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं आया है कि हैकिंग के पीछे किसका हाथ है. वहां के मीडिया संगठनों के मुताबिक कंप्यूटरों को हैक करने में  चीनी सेना का हाथ है.


Thursday, May 28, 2015

चीन को ई-वीजा एक हैरान करने वाला फैसलाः चिदंबरम

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी सरकार के उस फैसले पर आश्‍चर्य जताया है जिसमें चीन को ई-वीजा सुविधा देने की पेशकश की गयी है. चिदंबरम ने कहा कि सरकार का यह फैसला हैरान करने वाला है जो अभी भी जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी
वीजा दे रहा है. खुफिया एजेंसियों की चिंता को नरेंद्र मोदी सरकार नजर अंदाज कर रही है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चीन यात्रा के दौरान ऐलान किया था कि भारत चीनी सैलानियों को ई-वीजा देगा. सरकार के इस निर्णय से चीन यह सुविधा पाने वाला 77वां देश बन गया है.

मोदी के फैसले से असहमति जताते हुए, पूर्व वित्त मंत्री ने ऐसे फैसले का औचित्य जानना चाहा. उन्होंने कहा कि चीन जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को लगातार नत्थी वीजा जारी कर रहा है. आप इन दोनों चीजों में सामंजस्यच कैसे बिठाएंगे? चीन अरुणाचल और जम्मू कश्मीर के भारतीय नगारिकों को वीजा देने का इच्छुक नहीं है. चीन को ई-वीजा देने का औचित्य क्या है?’’ मोदी ने 15 मई को प्रतिष्ठित शिंघुआ विश्वविद्यालय में छात्रों और संकाय को संबोधित करते हुए यह घोषणा की थी.

चीनी नागरिकों को ई-पर्यटन वीजा देने के बाद जिन देशों को यह सुविधा दी जा रही है उनकी संख्या बढकर 77 तक हो जाएगी जो अक्तूबर 2014 में मात्र 11 की थी. पिछले साल 6,76,000 भारतीयों ने चीन की यात्र की थी, जबकि इसी वर्ष केवल 1,74,000 चीनी नागरिकों ने भारत की यात्रा की. यह दोनों देशों के बीच यहां से जाने वाले और वहां से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी अंतर दर्शाता है.

फिलहाल भारत कई पर्यटक क्षेत्रों को विकसित कर रहा है जिसमें बौद्ध क्षेत्र और हिमालयी क्षेत्र शामिल हैं जो चीन से भारत आने वाले सैलानियों के लिए रुचिकर हो सकते हैं. भारत इस साल नवंबर में शंघाई में समकालीन कला की प्रदर्शनी का भी आयोजन कर रहा है. वर्ष 2015 को चीन विजिट इंडिया ईयर’ (भारत की यात्रा करने का वर्ष) के तौर पर मना रहा है, जबकि वर्ष 2016 को भारत विजिट चीन ईयर’ (चीन की यात्रा करने का वर्ष) के तौर पर मनाएगा. सौजन्यः प्रभात खबर