बीजिंग, चीन में बीते एक महीने में हुई भारी बारिश और
ओलावृष्टि से 31 लोगों की मौत हो
गई और 14.2 लाख से ज्यादा लोग
प्रभावित हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, गुईझोउ प्रांत में 14 मई से हो रही
मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन से 14.2 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 83,000 लोगों को वहां से मजबूतर स्नानांतरित होना
पड़ा है. विभाग ने बताया कि इसके कारण 1,100 घर तबाह हो गए और 56,600 हेक्टेयर खेतों को नुकसान पहुंचा, जिसके कारण 2.7 अरब युआन (4350 लाख डॉलर) का
नुकसान झेलना पड़ा है.