मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ देश में खासी कमाई करने के बाद चीनी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया किर्तिमान स्थापित किया है।
'पीके' ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड एक करोड़ पैंतीस लाख अमेरिकी डॉलर (करीब सौ करोड़ रुपये) की कमाई की है। यह पहली भारतीय फिल्म है जिसने चीन में कमाई का ये आंकड़ा छूआ है।
गौरतलब है कि चीन में 22 मई को 5,400 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद फिल्म को चीनी दर्शकों ने काफी पसंद लिया। बता दें कि इससे पहले साल 2009 में आमिर की '3 इडियट्स' ने पूरे चीन में सफलता के झंडे गाड़े थे।
'पीके' ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में भी सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का मुकाम हासिल कर लिया है। वहीं, उत्तरी अमेरिका में 2014 में सर्वाधिक कमाई करने वाली विदेशी भाषा की फिल्म बनकर उभरी है।
बता दें कि यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सौजन्य से विनोद चोपड़ा फिल्म्स एवं राजकुमार हिरानी फिल्म्स निर्मित 'पीके' 19 दिसंबर, 2014 को रिलीज हुई। इस फिल्म आमिर खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे।