बीजिंग, चीन के
कनमिंग में युन्नान
मिंजू यूनिवर्सिटी में
भारत द्वारा स्थापित
योग कॉलेज का
शुक्रवार को विदेश
राज्यमंत्री जनरल वीके
सिंह उद्घाटन करेंगे.
भारतीय अधिकारियों ने कहा
कि कॉलेज के
उद्घाटन के
वीके सिंह विश्वविद्यालय
में रवींद्रनाथ टैगोर
की प्रतिमा का
अनावरण भी करेंगे.
अलावा
चीन में पिछले
कुछ वर्षों में
अत्यंत लोकप्रिय हो गए
योग को उस
समय आधिकारिक मंजूरी
मिली, जब पिछले
महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की चीन
यात्रा के दौरान
चीनी प्रधानमंत्री ली
क्विंग ने मोदी
के साथ योग-ताई ची
समारोह में भाग
लिया था. चीन
ने 21 जून को
पूरे देश में
संयुक्त राष्ट्र योग दिवस
को मनाने के
लिए समारोहों के
आयोजन की भी
अनुमति दी है.
इसके अतिरिक्त चेंगदू
के पास एक
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव
आयोजित किया जाएगा,
जिसमें अनेक भारतीय
शिक्षक भाग लेंगे.