ad

Sunday, July 19, 2015

फर्स्ट डे कलेक्शन: 'एक था टाइगर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई 'बजरंगी भाईजान'

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर आई सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बंपर ओपनिंग की है।  बजरंगी भाईजान सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म है लेकिन क्या बजरंगी का पहले दिन का कलेक्शन धमाकेदार था। क्या बजरंगी भाईजान ने रिलीज वाले दिन कोई रिकॉर्ड तोड़ा? आईए जानते हैं।
पाकिस्तान वाला एंगल, प्यारी सी बच्ची वाला ट्राएंगल। शुक्रवार को सिनेमाघरों में बजरंगी आई लेकिन नहीं कर सकी रिकॉर्डतोड़ कमाई। शुक्रवार देर रात तक बजरंगी भाईजान की कमाई सिर्फ 27.25 करोड़ के आसपास ही हो पाई है।
दर्शकों से सलमान को उम्मीद थी कि उनकी झोली भरेगी लेकिन अफसोस ईद से ठीक एक दिन पहले रिलीज का जबरदस्त फायदा सलमान की फिल्म को नहीं हो सका। कमाई 27.25 करोड़ तक पहुंच कर थम गई। तो पहले दिन की कमाई के फिगर ने सबको शांत कर दिया है जो सोच रहे थे कि इस फिल्म में दम नहीं। रमजान वाले दिन 27.25 करोड़ की कमाई हुई।

ईद पर सलमान की ये छठी फिल्म है और पहले दिन के कलेक्शन के मामले में बजरंगी एक था टाइगर तक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। एक था टाइगर का पहले दिन का कलेक्शन तकरीबन 31 करोड़ था जबकि बजरंगी सिर्फ 27.25 करोड़ ही बटोर सकी। वहीं बजरंगी भाईजान से ये भी उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म हैप्पी न्यू इयर के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी, लेकिन अफसोस ये भी नहीं हो सका।

 हैप्पी न्यू ईयर ने ओपनिंग डे पर 47 करोड़ की कमाई की थी जबकि बजरंगी 28 करोड़ में ही सिमट गई। वहीं बाहुबली पर भी बजरंगी भारी पड़ गया। आंकड़े बजरंगी को परेशान कर देने वाले हैं। अबतक बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्डस पर नजरें डालें तो ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा 50 करोड़ की कमाई बाहुबली ने की है।

दूसरे नंबर पर ओपनिंग डे पर 44.97 करोड़ की कमाई के साथ हैप्पी न्यू ईयर है। तीसरे नंबर पर 36.22 करोड़ की कमाई के साथ धूम 3 है। और चौथे नंबर पर है 33.12 करोड़ की कमाई के साथ चेन्नई एक्सप्रेस। फर्स्ट डे कलेक्शन में पांचवे नंबर पर सिंघम रिर्टन्स है जिसने 30 करोड़ की कमाई की थी और छठे नंबर 27.54 करोड़ की कमाई के साथ बैंग-बैंग हैऔर सातवें नंबर पर बजरंगी पर 27.25 करोड़ पर ही ब्रेक लग गया। ऐसे में अब उम्मीद शनिवार और रविवार पर है। दर्शकों का रिएक्शन तो अच्छा है लेकिन कलेक्शन बजरंगी का बड़ा कच्चा है। अब खुद ईद वाले दिन खानसाहब ने आकर गुजारिश की है तो शायद आज और रविवार को अच्छी खबर आए। इस बार ईद सलमान के लिए ईदी लेकर आए।

सौजन्य : IBN7 NEWS

ईद के मौके पर 'रईस' शाहरुख ने 'बजरंगी' सलमान से बिरयानी के लिए कहा

12:31:00 AM Posted by Unknown , , ,
नई दिल्ली

बॉलिवुड के दो बड़े खान सितारों ने ईद के मौके पर दोस्ती का संकेत देते हुए दिखाया कि उनका इरादा किसी तरह के टकराव का नहीं है। इससे पहले शाहरुख की 'रईस' और सलमान की 'सुल्तान' की रिलीज एक ही तारीख पर किए जाने की घोषणा के बाद दोनों सितारों के टकराव को लेकर कयासों का दौर जारी था।

अगले साल की ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दोनों सितारों की बड़ी टक्कर होने जा रही है और महाराष्ट्र के राजनेता बाबा सिद्दीकी की हाल की इफ्तार पार्टी में भी दोनों ने ऐसे ही संकेत दिए थे। लेकिन सलमान और शाहरुख की आज की ट्वीट का ये मतलब निकाला जा रहा है कि दोनों खान एक दूजे के दोस्त बने रहना चाहते हैं।

सलमान ने ट्विटर रईस का टीजर इंजॉय करने के लिए कहा है। शाहरुख फिलहाल बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग को लेकर मसरूफ हैं शायद इसीलिए उन्होंने सलमान से बच्चों के लिए बिरयानी भिजवाने के लिए कहा है।

सौजन्य : INDIA TIMES NEWS

कांग्रेस ने पकड़ी मोदी की राह, की 'दिल की बात'

12:25:00 AM Posted by Unknown , ,
बेंगलुरु

किसानों की आत्महत्या की घटनाएं बढ़ने से परेशान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' से सीख लेते हुए रेडियो पर किसानों तक पहुंचने की कोशिश की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार मुश्किल की इस घड़ी में उनके साथ है।

राज्य में किसानों की आत्महत्या की घटनाएं निरंतर जारी हैं और सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती के तौर पर उभरी हैं। ऐसे में सिद्धारमैया ने 'मन की बात' की तर्ज पर ही 'दिल की बात' कार्यक्रम के माध्यम से किसानों तक सरकार की सीधी बात पहुंचाने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि वह भी किसान के बेटे हैं और उनका दुख-दर्द समझ सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं किसान का बेटा हूं। बेटे पर विश्वास कीजिए जो किसान के परिवार से आता है।'

वहीं अपने इस प्रयास को लेकर मुख्यमंत्री विपक्षी भाजपा और जेडी(एस) के निशाने पर भी आ गए हैं जिन्होंने किसानों की कथित उपेक्षा करने और आत्महत्या करने वाले एक भी किसान के घर नहीं जाने को लेकर उनके विरुद्ध मुहिम चला रखी है।

सिद्धारमैया का रेडियो पर वार्ता और किसानों तक पहुंचने का उनका ये प्रयास उन खबरों के बीच हुई है जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रभावित परिवारों का दौरा करने की योजना बनायी थी, लेकिन सिद्धारमैया ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए राजी कर लिया था।

उल्लेखनीय है कि आत्महत्या की ये घटनाएं विशेषकर राजनीतिक रुप से अधिक प्रभावशाली मांडा जिले के गन्ना क्षेत्र में अधिक देखने में आई हैं।

सिद्धारमैया ने किसानों से अपना मनोबल नहीं टूटने देने का आह्वान करते हुए कहा, 'आत्महत्याओं से मेरे मन के अंदर गहरी पीडा हुई है। प्रभावित परिवारों को सांत्वना देने के लिए कोई भी शब्द नाकाफी है। मैं खुद ही किसान का बेटा होने के नाते आपकी पीड़ा अनुभव कर सकता हूं।'

सौजन्य : INDIA TIMES NEWS

गेंजेबे ने बनाया 1500 मीटर में वर्ल्ड रेकॉर्ड

12:20:00 AM Posted by Unknown , ,
मोनाको

इथियोपिया की लंबी दूरी की धाविका गेंजेबे दिबाबा ने 22 वर्षों का रेकॉर्ड ध्वस्त करते हुए मोनाको डायमंड लीग में 1,500 मीटर स्पर्धा जीत ली। दो बार की वर्ल्ड इनडोर चैंपियन गेंजेबे ने शुक्रवार को तीन मिनट 50.07 सेकंड का समय निकालते हुए वर्ल्ड रेकॉर्ड स्थापित कर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गेंजेबे ने अपने ही पुराने रेकॉर्ड में चार सेकंड का सुधार करते हुए यह वर्ल्ड रेकॉर्ड स्थापित किया। इससे पहले यह कीर्तिमान चीन की क्यू यूंशिया ने 1993 में बीजिंग में तीन मिनट 50.46 सेकेंड समय के साथ स्थापित किया था। गेंजेबे के नाम पहले से ही वर्ल्ड इनडोर मीट की 3,000 मीटर और 5,000 मीटर रेस का वर्ल्ड रेकॉर्ड है।

उन्होंने कहा, 'पेसमेकर ने अच्छा काम किया। 1,500 मीटर का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने वाली इथियोपिया की मैं पहली महिला धावक बन गई। यह शानदार है।' गेंजेबे तीन बार की ओलिंपिक चैंपियन भी रह चुकी हैं और इसके अलावा 10,000 मीटर स्पर्धा का खिताब भी उन्हीं के नाम है। नीदरलैंड्स की सिफान हसन तीन मिनट 56.05 सेकंड समय के साथ दूसरे, जबकि अमेरिका की शैनन रोबरी तीन मिनट 56.29 सेकंड समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

सौजन्य :  INDIA TIMES NEWS

ईरान के इस प्रस्ताव से पाक के बगैर सेंट्रल एशिया तक होगी भारत की पहुंच

12:13:00 AM Posted by Unknown , ,
नई दिल्ली

ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भारत के सामने इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स में 8 अरब डॉलर यानी करीब 508 अरब रुपये निवेश करने का प्रस्ताव रखा है। भारत में ईरान के राजदूत गुलामरेजा अंसारी ने शुक्रवार को कहा कि ईरान ने भारत के सामने एक सामरिक बंदरगाह के निर्माण में भी शामिल होने का ऑफर दिया है। इससे भारत के लिए मध्य एशिया के दरवाजे खुल जाएंगे।

ईरान के दक्षिण-पूर्व में चबहार बंदरगाह भारत के लिए सामरिक दृष्टि से पाकिस्तान पर नकेल कसने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यही नहीं यह बंदरगाह भारत के लिए अफगानिस्तान के रास्ते भी खोल देगा। चूंकि, पिछले कुछ सालों से भारत ने अफगानिस्तान के साथ करीबी सुरक्षा संबंध और आर्थिक हित विकसित किया है। इसलिए, चबहार बंदरगाह तक भारत की पहुंच काफी मायने रखती है।
ईरान के ऐंबैसडर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि रूस में हुए ब्रिक्स सम्मेलन से हटकर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग में प्रधानमंत्री रूहानी ने भारत की बड़ी भूमिका के बारे में अपना सुझाव दिया था। अंसारी ने कहा, 'ईरान और भारत के बीच संबंधों को लेकर काफी ज्यादा संभावनाएं हैं, लेकिन अमेरिका जैसे देशों द्वारा लगाए गए कुछ प्रतिबंध आड़े आ जाते हैं।' उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के प्रतिबंध जल्द ही हटा लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, 'निवेश के अवसरों का फायदा उठाने के लिहाज से यह भारत का 'स्वर्णिम काल' होगा, क्योंकि मध्य एशियाई ट्रांसपोर्ट लिंक्स को उन्नत बनाने में दोनों देशों के व्यापारिक संबंध और अपने-अपने निहित स्वार्थ हैं।' अंसारी ने कहा, 'कनेक्टिविटी मोदी सरकार की प्रमुख पॉलिसी है जो ईरान की सरकार की नीति से मेल खाती है। इसीलिए, हमने कनेक्टिविटी के लिए ही उन्हें 8 बिलियन का प्रोजेक्ट ऑफर किया है।'

हाल में प्रधानमंत्री मोदी जब मध्य एशिया के दौरे पर थे, तब उनकी रूहानी से मुलाकात हुई थी। दोनों की बातचीत क्षेत्र में भारत की भूमिका को बढ़ाए जाने पर ही केंद्रित थी। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि पीएम मोदी ने रूहानी के प्रस्ताव पर कैसी प्रतिक्रिया दी। इस मामले पर विदेश मंत्रालय भी फिलहाल चुप्पी साधा हुआ है। 

सौजन्य :  INDIA TIMES NEWS

ईद पर भी पाक को 'चैन' नहीं, फिर तोड़ा सीजफायर

12:05:00 AM Posted by Unknown , ,
जम्मू

पाकिस्तान आर्मी ने एक बार फिर एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के नजदीक पाक आर्मी ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है। इसमें पांच लोगों के घायल होने की खबर है। पिछले 12 घंटों में सीजफायर उल्लंघन की ये दूसरी घटना है।

हालांकि पाकिस्तानी सेना ने BSF पर बगैर किसी उकसावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान का कहना है कि BSF ने उसके कब्जे वाले कश्मीर के नेजापीर सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों पर गोलीबारी की। पाकिस्तानी फौज के वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल असीम बाजवा ने कहा, 'त्योहारों के हर मौके पर भारत की ओर से फायरिंग की जाती है और फिर हम पर इसका दोष मढ़ा जाता है।'
इससे पहले पाक आर्मी ने शुक्रवार की रात को भी राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुंछ सेक्टर के शाहपुर केरनी इलाके में दोपहर करीब 1.30 बजे फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया।

सौजन्य : INDIA TIMES NEWS

Saturday, July 18, 2015

पश्चिमी दिल्‍ली में 4 मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका

11:59:00 PM Posted by Unknown , ,
नई दिल्‍ली: पश्चिमी दिल्‍ली के ख्‍याला में एक चार मंजिला इमारत के गिरने की खबर है। घटना विष्‍णु गार्डन इलाके की है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं छह लोगों को मलबे से निकाला गया है। मौके पर फ़ायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां हैं और वो बचाव में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ठीक बगल में बेसमेंट का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरी बिल्डिंग गिर गई।

स्‍थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्‍थल पर पहुंच चुकी हैं। पश्चिमी दिल्‍ली के डीसीपी पुष्‍पेंद्र कुमार ने बताया, 'विष्‍णु गार्डन इलाके में स्थित एक चार मंजिला इमारत ढह गई है। हम राहत अभियान चला रहे हैं। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।'

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना उन्‍हें रात 9 बजे के आसपास मिली।

सौजन्य : NDTV NEWS

गूगल की बिना ड्राइवर वाली कार का एक्सीडेंट, चार लोग हुए घायल

अमेरिका के केलिफोर्निया में गूगल की बिना ड्राइवर वाली कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें करीब चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस कार के साथ पहली बार ऐसी दुर्घटना हुई है।

खबर के मुताबिक चलती हुई कार अचानक रुक गई और पीछे से आ रही गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी। इस घटना में गूगल कार के भीतर बैठे लोग चोटिल हो गए।

घटना एक जुलाई की है जब केलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को स्थित माउंटेन व्यू में गूगल की लेक्सस एसयूवी का एक्सीडेंट हुआ।

इस गाड़ी को सुरक्षित यातायात विकल्प के रूप में तैयार किया जा रहा है। गूगल के मुताबिक यह कार 30 लाख किलोमीटर के ट्रायल के दौरान 14 बार हादसे का शिकार हुई है।

सौजन्य: LIVE HINDUSTAN NEWS

शाहरुख खान ने शुरू किया शराब का धंधा!

6:35:00 PM Posted by Unknown ,
शाहरुख खान ने शराब का धंधा शुरू कर दिया है। उनके मुताबिक कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता, ऐसा उनकी अम्मीजान ने कहा है। इसलिए उन्होंने अब इस धंधे को ही अपना कलमा मना लिया और अपना मजहब भी।
कुछ इसी अंदाज में शाहरुख अपनी कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही अपनी फिल्म ‘रईस’ को सामने ला रहे हैं। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। चर्चा है कि इसी मौके पर सलमान की फिल्म सुल्तान भी आएगी।
फिलहाल शाहरुख की फिल्म का 1:06 मिनट का टीजर लॉन्च हुआ है। इसमें शाहरुख एक शराब के कारोबारी के तौर पर दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वह एक नेता तौर पर भी दिखाई दे रहे हैं, जिसका नाम मियांभाई है। टीजर में शाहरुख के दोनों ही लुक्स काफी जबर्दस्त दिखाई दे रहे हैं।

 सौजन्य: PRATAHKAL NEWS

वरुण की छोड़ी 'हाफ गर्लफ्रेंड' को आदित्य का मिलेगा साथ!

मुंबई। खबर थी कि मोहित सूरी की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए वरुण धवन से बातचीत चल रही है। यह फिल्म चेतन भगत की किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित है।

ताजा खबर पर यकीन किया जाए तो अब वरुण इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहे हैं। सूत्र ने बताया, 'सूरी की पिछली फिल्म की हालत देखते हुए वरुण ने यह तय किया कि वो ये फिल्म नहीं करेंगे।'

सूत्रों ने बताया, 'मेकर्स के दिमाग में वरुण धवन ही थे। पिछले साल सितंबर में फिल्म को लेकर अधिकृत घोषणा की गई थी। मेकर्स वरुण से बातचीत भी कर रहे थे। वरुण ने स्क्रिप्ट तो नहीं पढ़ी थी मगर उन्होंने ऑफर में इंट्रेस्ट दिखाया था। मगर वरुण अब फिल्म को करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। मेकर्स ने अब आदित्य रॉय कपूर से बातचीत शुरू की है। हालांकि अभी स्क्रिप्ट लिखानी बाकी है।'

हालांकि मोहित सूरी ने इस खबर को खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है। मैंने अभी स्क्रिप्ट ही पूरी नहीं लिखी है।

सौजन्य:  JAGRAN NEWS

हैप्‍पी बर्थडे प्रियंका चोपड़ा : अपने 'अंदाज' से दर्शकों को कहा 'दिल धड़कने दो'

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा आज अपना 33वां जन्‍मदिन मना रही हैं. उनका जन्‍म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर (झारखंड) में हुआ था. प्रियंका इन‍दिनों अपनी आगामी फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' की शूटिंग कर रही हैं. खबरों के अनुसार वो बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए वापस मुंबई लौट आई है. प्रियंका ने फिल्‍म 'द हीरो' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्‍य भूमिकाओं में थे.

प्रियंका के सांवले रंग के कारण बचपन में उन्‍हें चिढ़ाया जाता था लेकिन कोई यह नही जानता था कि यह लड़की बडे पर्दे पर एक दिन धमाल मचा देगी. प्रियंका ने वर्ष 2003 में फिल्‍म 'अंदाज' में निगेटिव किरदार से सबको हैरान कर दिया. फिल्‍म में अक्षय कुमार और करीना कपूर भी मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म के गाने आज भी हिट हैं. प्रियंका ने इसके बाद और कई फिल्‍मों में काम किया जिसमें दर्शकों ने उन्‍हें खासा पसंद किया.

प्रियंका ने अमेरिका में 'फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता' में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया और इसके बाद मिस इंडिया वर्ल्ड के खिताब को भी अपने नाम कर लिया. उस समय मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज पहनने वाली वह पाँचवीं भारतीय थी. प्रियंका ने वर्ष 2008 में फिल्‍म 'फैशन' में काम किया. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया. फिल्‍मों में प्रियंका हमेशा से ही कुछ हटकर करती हैं और दर्शकों की वाहवाही लूट लेती हैं.

प्रियंका ने अपने सफल करियर में 'कृष 3' (2013), 'बर्फी' (2012), 'डॉन 2' (2011), 'गुंडे' (2014), 'मैरीकॉम' (2014),  'मुझसे शादी करोगी' (2004), 'दिल धड़कने दो' (2015) और 'अग्निपथ' (2012) जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. प्रियंका बॉलीवुड की महंगी अभिनेत्रि‍यों में से एक मानी जाती हैं. फिल्‍म 'मैरीकॉम' में उन्‍होंने एक बॉक्‍सर की भूमिका निभाई थी. खुद मैरीकॉम ने उनकी तारीफ की थी और कहा था कि प्रियंका ने उनकी बचपन की यादों को ताजा कर दिया. फिल्‍म बॉक्‍सर मैरीकॉम की बायोपिक फिल्‍म थी.

प्रियंका एकबार फिल्‍म 'गंगाजल 2' से धमाका करनेवाली हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने एक महिला पुलिस ऑॅफिसर का किरदार निभाया है. प्रकाश झा की इस फिल्‍म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है. फिल्‍म के पहले संस्‍करण में अभिनेता अजय देवगन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में उनकी लुक बेहद दमदार लग रहा है. इसके अलावा वे जल्‍द ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' में दिखाई देंगी. प्रियंका को हमारी तरफ से जन्‍मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें.

सौजन्य: PRABHAT KHABAR NEWS

लुढ़केगी महंगाई, आएंगे अच्छे दिन?

6:12:00 PM Posted by Unknown , ,
जोसफ बर्नाड, नई दिल्ली

आम आदमी के लिए राहत भरी बात है। इंटरनैशनल रेटिंग और रिसर्च फर्म क्रिसिल के अनुसार आने वाले समय में भारत में डीजल और पेट्रोल के दाम में 6 रुपये तक की गिरावट आ सकती है। सोना 25 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे जा सकता है। खाद्य पदार्थों समेत अन्य वस्तुओं के दाम में गिरावट आ सकती है। महंगाई पर पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकता है। इसका अहम कारण है कि आने वाले समय में कच्चे तेल में गिरावट, फॉरेन इनवेस्टर का गोल्ड मार्केट की तरफ रुख न करना और इनवेस्टमेंट में कमी लाना शामिल है।

क्या है अनुमान

क्रिसिल ने अनुमान लगाया है कि 2016 में भारत में कच्चे तेल की कीमत 45 डॉलर तक गिर सकती है। क्रूड में गिरावट से भारत को महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का बिल भी घटेगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 2000-2500 करोड़ का फायदा संभव है। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पेट्रोल और डीजल भी 6 रुपये प्रति लीटर तक सस्ते हो सकते हैं। खाद्य वस्तुओं समेत अन्य कमोडिटी जैसे सोना और स्टील में गिरावट आएगी। सोना तो 1000 डॉलर प्रति औंस तक आ सकता है। फिलहाल इंटरनैशनल मार्केट में सोना 1145 डालर प्रति औंस है। ऐसे में भारत में सोने की कीमत 25,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर सोना 1000 डालर प्रति औंस तक नीचे आ जाएगा तो भारत में सोने की कीमत 24000 से 25000 रुपये से नीचे तक आ सकती है।

क्या है कारण

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रीस संकट हल होने में समय लगेगा। चीन की ग्रोथ में नरमी का दौर जारी रहेगा। विश्व इकोनामी में स्लोडाउन आने से डिमांड में कमी का माहौल बनेगा। ऐसे में डिमांड में कमी आएगी। क्रिसिल के सीनियर डायरेक्टर प्रसाद कोपरकर के अनुसार दुनिया के एनर्जी खपत मे चीन की हिस्सेदारी एक तिहाई है। 
 
सौजन्य: INDIA TIMES

15 साल में जीडीपी 8 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगी: पनगढ़िया

6:06:00 PM Posted by Unknown ,
मुंबई

नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया ने विश्वास जताया कि यदि भारत में विकास आधारित नीतियां जारी रहीं तो देश की अर्थव्यवस्था अगले 15 साल में 8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 5,07,880 अरब रुपये) तक हो सकती है।

उन्होंने कहा, '15 साल से भी कम समय में हमारी अर्थव्यवस्था के विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावनाएं आज बहुत प्रबल हैं।' उन्होंने यह बात मुबंई में छठे आर.के. तलवार स्मृति व्याख्यान को देते हुए कही।

'विकास, गरीबी एवं आर्थिक बदलाव' विषय पर यह लेक्चर इंडियन इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग ऐंड फाइनैंस ने आयोजित किया था। तलवार को भारतीय स्टेट बैंक का सबसे सफल अध्यक्ष माना जाता है। उन्होंने 1969 से 1976 तक बैंक का नेतृत्व किया था। 
 
सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

FTII प्रदर्शनकारी छात्र 'हिंदू विरोधी': संघ मुखपत्र

5:59:00 PM Posted by Unknown ,

नई दिल्ली

अभिनेता गजेन्द्र चौहान के एफटीआईआई का अध्यक्ष बनने के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच आरएसएस के मुखपत्र 'ऑर्गनाइजर' के एक लेख में प्रदर्शनकारी छात्रों को 'हिंदू विरोधी' बताया गया है और प्रदर्शन के पीछे 'षड्यंत्र' की बात कही गई है।

'ऑर्गनाइजर' के एक लेख में लिखा गया है, 'सरकार ने जैसे ही गजेन्द्र चौहान को नियुक्त किया तो हिंदू विरोधी तत्व जो कर सकते थे वह करने लगे। उन्होंने संचालन परिषद् के नवनियुक्त अध्यक्ष के खिलाफ विरोध शुरु कर दिया।'


इस लेख में लिखा गया है, 'संस्थान के तथाकथित शुभेच्छुओं को इनसे कोई फर्क नहीं पडा है क्योंकि उनका हित संस्थान और छात्रों की बेहतरी में नहीं है बल्कि हिंदू विरोधी दुष्प्रचार को बढ़ाने में है।' लेख में कुछ फिल्म निर्माताओं को भी 'हिंदू विरोधी' करार दिया और कहा कि इस सूची में राजकुमार हिरानी भी हैं जो 'पीके' के निर्देशक हैं और हिंदुओं की नकारात्मक छवि पेश करते हैं। हिरानी भी पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के बोर्ड में थे।

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

मोदी पर मेहरबान हुए दिग्गज कांग्रेसी नेता, बांधे तारीफों के पुल


कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मोदी अपनी विदेश यात्राओं में ‘सकारात्मक प्रभाव’ छोड़ रहे हैं। वह जिस देश में भी जाते हैं वहां ‘सही चीजें’ करते हैं।

पूर्व विदेश राज्यमंत्री रहे थरूर इससे पहले भी मोदी की प्रशंसा करने को लेकर अपनी पार्टी के निशाने पर आ चुके हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश नीति के मोर्चे पर कोई बदलाव नहीं आया है। प्रधानमंत्री उसी काम को आगे बढ़ा रहे हैं, जो पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने किया था।


 सौजन्य: AMAR UJALA NEWS

दिल दहलाने वाला एमएच-17 हादसे का आया नया वीडियो

5:45:00 PM Posted by Unknown , , , ,
कैनबरा।
मलेशिया एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त एमएच-17 उड़ान से संबंधित दिल दहलाने वाला नया वीडियो आया है। 
यह हादसा ठीक एक साल पहले 17 जुलाई 2014 को कुआलालंपुर जाते हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच-17 को रूस की सीमा से 40 किमी दूर पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्सक क्षेत्र में मार गिराया गया था। 
इस विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 298 यात्री सवार थे। वीडियो में विमान हादसे के बाद मलबे के पास विद्रोहियों के देखा जा सकता है। 
वीडियो में दिखाया गया है कि विद्रोहियों को उस समय काफी निराशा हुई, जब उन्हें पता चला कि वह यूक्रेन का फाइटर जेट नहीं, बल्कि यात्री विमान था। 
वीडियो में विद्रोही यात्रियों की समानों की तलाश कर रहे हैं। मलेशियन एयरलाइंस के प्लेन को मार गिराने की घटना का यह वीडियो 17 मिनट का है। इस वीडियो को विद्रोहियों ने ही शूट किया है। 
विद्रोहियों ने यूक्रेन के सुखोई एयरफोर्स फाइटर जेट के धोखे में यात्री विमान को मार गिराया था, जिसमें 298 यात्री सवार थे।


सौजन्य: PATRIKA NEWS

नौशेरा के बाद पाक ने केरन में भी फिर तोड़ा सीजफायर, मिठाइयां भी लौटाई

जम्मू। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बार-बार चेतावनी के बाद भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पहले रजौरी के नौशेरा में गोलीबारी कर फायरिंग की, तो वहीं अब पुंछ के केरन सेक्टर में भी फायरिंग कर सीजफायर तोड़ा है। दूसरी ओर ईद के मौक पर भारतीय जवानों द्वारा भेजी गई मिठाइयों को भी लौटा दिया है। वहीं एक और पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के बॉर्डर पर हर्ष व उल्लास का माहौल है।

इससे पहले भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि यदि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन होता है तो उसको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इस बीच पाकिस्तान से सटे बॉर्डरों पर तनाव का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के बॉर्डर पर खुशी व हर्ष का माहौल है। पाकिस्तान से सटे बाघा बॉर्डर पर जब भारतीय जवानों ने ईद की बधाई के साथ मिठाइयां भेजी तो पाक ने लौटा दिया। वहीं बांग्लादेश सटे बॉर्डर पर भारतीय जवानों ने उन्हें मिठाइयां दी, बदले में बांग्देशी जवानों ने भी भारतीय जवानों को मिठाइयां खिलाई।

सौजन्य:  JAGRAN NEWS

चिकन खाने से युवक के स्तन उभरे

5:26:00 PM Posted by Unknown , , , ,
चीन में चिकन खाने से 26 वर्षीय एक युवक के स्तन कथित तौर पर असामान्य रूप से उभर आए. युवक के चिकित्सक के मुताबिक ऐसा उसके चिकन में हॉर्मोन के कारण हुआ.

समाचार पत्र पीपुल्स डेली की एक रपट के मुताबिक, चिकन खाने के बेहद शौकीन ली अपने स्तन के आकार में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए गए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि उनके स्तन में हो रही लगातार वृद्धि का कारण चिकन में हॉर्मोन का पाया जाना है और उन्हें अधिक से अधिक सब्जियां तथा फल खाने की सलाह दी.


सौजन्य: AAJ TAK NEWS

देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली: रमजान का महीना पूरा होने के मौके पर ईद-उल-फितर आज देश भर में मनाया जा रहा है। अलग-अलग शहरों की मस्ज़िदों में नमाज पढ़ने के लिए नमाजियों की भीड़ जुटी है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद पहुंचे। वहां उन्होंने नमाज अदा की।

दिल्ली के जामा मस्जिद में हज़ारों लोगों ने नमाज अदा की। शुक्रवार रात चांद दिखने के बाद से ही ईद की तैयारी शुरू हो गई थीं। राष्ट्रपति ने लोगों की ईद की बधाई दी है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने कहा, 'ईद-उल-फितर के खुशी के मौके पर, मैं अपने नागरिकों को, खासतौर पर सभी मुसलमान भाइयों-बहनों को बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं।’

उन्होंने कहा, 'यह पावन दिन हम सब में सदाशयता और करुणा की भावना का संचार करे। इस दिन हम अपने मतभेद भुलाएं। सद्भाव, एकजुटता और भाईचारे में ईद-उल-फितर हर आस्था के लोगों को एकजुट करे और हमारे महान देश की मिश्रित संस्कृति के प्रति हमारे गौरव को और मजबूत करे।’

पीएम मोदी ने कहा, 'रमजान का पवित्र महीना खत्म होने जा रहा है, लोग ईद का इंतजार कर रहे हैं। देश-विदेश ईद मना रहा है। मैं इस मौके पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।' हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा, 'ईद-उल-फितर मनाने के उच्च आदर्श हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और सौहार्द से लबरेज करें तथा हमें मानवता की भावना के साथ एकजुट करें।'

इस्लामी चंद्र पंचांग के नौवें महीने में रमजान के दौरान मुसलमान रोजा रखते हैं और सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक भोजन पानी नहीं लेते हैं। शाम में इफ्तार के समय लोग भोजन करते हैं।

 सौजन्य: NDTV NEWS


इराक में कार बम धमाका, 80 लोगों की हुई मौत

बगदाद। इराक के पूर्वी प्रांत दियाला के खान बनी साद इलाके में एक व्यस्त बाजार में हुए कार बम धमाके में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई है। बगदाद से करीब 30 किलोमीटर दूर यह क्षेत्र शिया बहुल है।

पुलिस और चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह धमाका हुआ, उस वक्त लोग ईद का त्योहार मना रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई इमारतें ढह गयीं। हालांकि हमले की जिम्मेदारी किसी गुट ने नहीं ली है, लेकिन उत्तरी और पश्चिमी इराक के बड़े हिस्से पर इस्लामिक स्टेट का कब्जा है और वह पहले भी दियाला प्रांत में हमले कर चुका है। दियाला प्रांत में अधिकारियों ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है और ईद के मौके पर होने वाले जश्न को रद्द करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले नाइजीरिया में नमाज पढ़ रहे लोगों को निशाना बनाया गया था। यहां दो अलग -अलग सिलसिलेवार बम धमाकों में 63 लोगों की मौत हो गई थी। ये तीनों धमाके उस मैदान में हुए जहां ईद की नमाज अदा करने की तैयारियां चल रही थी। दमातुरू शहर में शुक्रवार को तीन सिलसिलेवार बम धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक धमाका मस्जिद के निकट हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी।

सौजन्य: Patrika

नौकरी मिलना होगा आसान, सरकार एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में फूंकेगी जान

4:57:00 PM Posted by Unknown , ,
नई दिल्ली

एक दौर था जब सरकारी नौकरी के लिए रोजगार केंद्र में नाम दर्ज करवाना जरूरी समझा जाता था। नौकरी पाने का यह सबसे विश्वसनीय तरीका माना जाता था। लेकिन बदलते समय के साथ रोजगार केंद्र नहीं बदले और धीरे-धीरे इनकी प्रासंगिकता कम होती चली गई। पुराने पड़ चुके इन रोजगार केंद्रों में सरकार अब नई जान फूंकने की तैयारी कर रही है। इसके लिए इन रोजगार केंद्रों को नैशनल पोर्टल के रूप विकसित किया जाएगा। इस पोर्टल पर देशभर में नौकरी की जानकारी के साथ-साथ, इंटर्नशिप और कौशल निर्माण के कोर्सों की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।

श्रम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नैशनल करियर सर्विस पोर्टल के रोजगार केंद्रों में नई जान फूंकी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जुलाई को इंडियन लेबर कॉन्फ्रेंस इस पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।

सरकार की कौशल और रोजगारपरक पीढ़ी को तैयार करने का यह कार्यक्रम यूनाइटेड किंगडम की सरकारी योजना से प्रेरित है जिसमें श्रमिकों और नियोक्ताओं के लिए सीधा बाजार तैयार किया जाता है। नौकरी चाहने वालेो के अलावा इस पोर्टल पर छात्रों को करियर काउंसलिंग भी दी जाएगी। इस पोर्टल से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के नियोक्ता सीधे जुड़े होंगे। इसके साथ परोक्ष नियोक्ता जैसे स्टाफिंग एजेंसियां और कौशल निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोग और ट्रेनर भी इस पोर्टल का हिस्सा होंगे।

सरकार की इस योजना में अस्थायी और फ्लेक्सी श्रमिक मुहैया करवाने वाला इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन भी भागीदार होगा। भारत में इस समय 982 रोजगार केंद्र हैं। पहले चरण में सरकार इनमें से 100 को आधुनिक बनाएगी।

सौजन्य: India Time News

चीन के होटल में देख रहा था वीडियो, आतंकी बताकर किया अरेस्ट, अब रिहा कर भेजा वापस

आतंकवादियों से कथित संबंधों के मामले में चीन में गिरफ्तार किए गए 46 वर्षीय भारतीय नागरिक को रिहा करके आज स्वदेश भेज दिया गया।

भारतीय अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। राजीव मोहन कुलश्रेष्ठ एक दक्षिण अफ्रीकी चैरिटी गिफ्ट ऑफ द गिवर्स से जुड़े 19 अन्य विदेशियों के साथ चीन आए थे।

उन्हें चीन के इनर मंगोलिया प्रांत के ओरदोस में होटल के अपने कमरों में एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के वीडियो कथित रूप से देखने के मामले में 10 जुलाई को हिरासत में लिया गया था।

ऐसा बताया जा रहा है कि कुलश्रेष्ठ दिल्ली के एक व्यापारी हैं। उन्हें भारत के लिए रवाना होने की अनुमति देने से पूर्व कल शाम बीजिंग लाया गया था।

भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी करके बताया कि उसने कुलश्रेष्ठ की रिहाई में मदद की। दूतावास बीजिंग और मंगोलिया में चीनी अधिकारियों के निकट संपर्क में था।

बयान में बताया गया है कि कुलश्रेष्ठ को रवाना करते समय हवाईअडडे पर भारतीय अधिकारी मौजूद थे। चीन ने कुलश्रेष्ठ को स्वदेश वापस भेजने से पूर्व ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका के 11 नागरिकों को रिहा कर दिया था।

कुलश्रेष्ठ को आठ अन्य के साथ हिरासत में रखा गया था। वह 47 दिनों की यात्रा पर चीन आए थे। दक्षिण अफ्रीकी मीडिया के अनुसार चीन ने आठ अन्य लोगों को भी रिहा कर दिया। इनमें दक्षिण अफ्रीका के पांच और ब्रिटेन के तीन नागरिक शामिल हैं।

इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए सभी 20 लोगों को रिहा कर दिया गया है। इससे पूर्व आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया था कि नौ लोगों को आतंकवाद संबंधी वीडियो देखने के मामले में हिरासत में लिया गया था।

यह मामला उस समय और पेचीदा बन गया जब इनर मंगोलिया में एक स्थानीय चीनी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने आतंकवाद का प्रचार करने की भी कोशिश की थी।

गिफ्ट ऑफ द गिवर्स फाउंडेशन ने कहा था, समूह पर कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं लेकिन चीनी अधिकारी के बयान बहुत अस्पष्ट हैं। वे कह रहे हैं कि समूह में किसी व्यक्ति के एक संदिग्ध आतंकवादी संगठन से संबंध हैं और वह यह कह रहे हैं कि किसी के एक प्रतिबंधित समूह से संबंध हैं और वह यह भी कह रहे हैं कि गिरफ्तारी का वास्तविक कारण यह है कि कोई होटल में दुष्प्रचार संबंधी वीडियो देख रहा था।

सौजन्य:  Live Hindustan News

क्‍यों सलमान को डरा रही है 'बाहुबली'

निर्देशक एसएस राजामौली की हालिया रिलीज फिल्‍म 'बाहुबली' बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. ऐसे में सलमान को इस फिल्‍म ने थोडा़ डरा भी दिया है क्‍योंकि सलमान की फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' भी हाल ही में रिलीज हुई है. सलमान का कहना है फिलहाल हम ऐसी फिल्‍में नहीं दे सकते. 'बाहुबली' ने रिलीज के पहले ही दिन 50 करोड़ की कमाई कर ली थी.

वैसे तो दर्शक र्इद के मौके पर सलमान की फिल्‍म का इंतजार करते हैं. सलमान की फिल्‍म ने भी पहले ही दिन बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 27 से 28 करोड़ की कमाई कर ली है. सलमान ने अपनी ही फिल्‍म 'किक' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उम्‍मीद है कि फिल्‍म आगे भी अच्‍छी कमाई कर सकती है.

सलमान का कहना है कि,' 'बाहुबली' अच्‍छी फिल्‍म है और यह बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है. फिल्‍म की कमाई मुझे डरा रही है. हमारी फिल्‍मों (बॉलीवुड) को भी ऐसी कमाई की जरूरत है.' वहीं दोनों ही फिल्‍मों का अपना दर्शक वर्ग है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दोनों फिल्‍म कितना कमाई करती हैं.

 सौजन्य: प्रभात खबर(Prabhat Khabar)

श्रीनगर :गिलानी को मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं मिली, हंगामा, पाकिस्तान और आईएस के झंडे लहराये गये

श्रीनगर : हुर्रियत नेता सैयद अहमद गिलानी को सरकार से मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद श्रीनगर में उनके समर्थक सड़क पर उतर आये और प्रदर्शन किया. श्रीनगर के हैदरपुरा इलाके जहां गिलानी का निवास स्थान है, वहां की ईदगाह के बाहर समर्थक जुटे और विरोध प्रदर्शन किया. गिलानी के समर्थकों ने पाकिस्तान और इस्लामिक स्टेट के झंडे लहराए. 

प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गये और उन्होंने पथराव भी किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया है. श्रीनगर में हंगामा बढ़ता जा रहा है और कई अन्य इलाकों से भी प्रदर्शन की खबरें आ रहीं हैं. खबर है कि अनंतनाग में भी हंगामा हुआ है. गौरतलब है कि कल भी श्रीनगर में इस्लामिक स्टेट और पाकिस्तान के झंडे लहराये गये थे. 

सौजन्य: प्रभात खबर (Prabhat Khabar)

Friday, July 17, 2015

अमेरिका में हुई गोलीबारी में चार मरीन की मौत, मारा गया हमलावर

चैटानूगा (अमेरिका): अमेरिका के टेनेसी में दो सैन्य केंद्रों पर एक बंदूकधारी की गोलीबारी में चार मरीन मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि इस हिंसा की जांच ‘घरेलू आतंकवाद’ के रूप में की जा रही है ।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में एक पुलिस अधिकारी, मरीन कोर भर्तीकर्ता और नौसेना का एक नाविक घायल हो गए। एफबीआई ने बंदूकधारी की पहचान मोहम्मद यूसुफ अब्दुलअजीज के रूप में की जो पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में खुद भी मारा गया।

कल हुए इस हमले ने 2009 में फोर्ट हुड हिंसा और 2013 में वाशिंगटन के नेवी यार्ड हमले सहित अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठान्नों में हुई अन्य भीषण गोलीबारियों की याद दिला दी। दोनों हमलों में क्रमश: 13 और 12 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस गोलीबारी को ‘‘हृदय विदारक’’ बताया और अमेरिका के लोगों से पीड़ितों के संबंधियों के लिए प्रार्थना करने को कहा।

चैटानूगा के महापौर एंडी बर्के ने इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तत्काल कार्रवाई किए जाने की सराहना करते हुए कहा, ‘जो हुआ और हमारे देश की गौरवपूर्ण सेवा करने वालों के साथ जिस तरह से बर्ताव किया गया वह समझ से बाहर है। आज की रात चैटानूगा शहर के लिए बुरे सपने की तरह है।’ टेनेसी के उस हिस्से के अमेरिकी संघीय वकील बिल किलियन ने कहा कि इस गोलीबारी मामले की जांच ‘घरेलू आतंकवाद’ के तौर पर की जा रही है ।

एफबीआई के विशेष एजेंट एड रेनहोल्ड ने कहा, ‘हम इसकी हर संभव दृष्टिकोण से जांच कर रहे हैं कि यह घरेलू , अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद है या फिर एक सामान्य आपराधिक कृत्य।’ अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच ने बताया कि एफबीआई हमारे सैन्यकर्मियों पर हुए इस जघन्य हमले की जांच करेगी। अब्दुलअजीज चैटानूगा के उपनगर में रहने वाला एक मुस्लिम था।


सौजन्य: Zee News