जम्मू। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बार-बार चेतावनी के बाद भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पहले रजौरी के नौशेरा में गोलीबारी कर फायरिंग की, तो वहीं अब पुंछ के केरन सेक्टर में भी फायरिंग कर सीजफायर तोड़ा है। दूसरी ओर ईद के मौक पर भारतीय जवानों द्वारा भेजी गई मिठाइयों को भी लौटा दिया है। वहीं एक और पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के बॉर्डर पर हर्ष व उल्लास का माहौल है।
इससे पहले भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि यदि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन होता है तो उसको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इस बीच पाकिस्तान से सटे बॉर्डरों पर तनाव का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के बॉर्डर पर खुशी व हर्ष का माहौल है। पाकिस्तान से सटे बाघा बॉर्डर पर जब भारतीय जवानों ने ईद की बधाई के साथ मिठाइयां भेजी तो पाक ने लौटा दिया। वहीं बांग्लादेश सटे बॉर्डर पर भारतीय जवानों ने उन्हें मिठाइयां दी, बदले में बांग्देशी जवानों ने भी भारतीय जवानों को मिठाइयां खिलाई।
सौजन्य: JAGRAN NEWS
इससे पहले भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि यदि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन होता है तो उसको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इस बीच पाकिस्तान से सटे बॉर्डरों पर तनाव का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के बॉर्डर पर खुशी व हर्ष का माहौल है। पाकिस्तान से सटे बाघा बॉर्डर पर जब भारतीय जवानों ने ईद की बधाई के साथ मिठाइयां भेजी तो पाक ने लौटा दिया। वहीं बांग्लादेश सटे बॉर्डर पर भारतीय जवानों ने उन्हें मिठाइयां दी, बदले में बांग्देशी जवानों ने भी भारतीय जवानों को मिठाइयां खिलाई।
सौजन्य: JAGRAN NEWS