बगदाद। इराक के पूर्वी प्रांत दियाला के खान बनी साद इलाके में एक व्यस्त बाजार में हुए कार बम धमाके में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई है। बगदाद से करीब 30 किलोमीटर दूर यह क्षेत्र शिया बहुल है।
पुलिस और चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह धमाका हुआ, उस वक्त लोग ईद का त्योहार मना रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई इमारतें ढह गयीं। हालांकि हमले की जिम्मेदारी किसी गुट ने नहीं ली है, लेकिन उत्तरी और पश्चिमी इराक के बड़े हिस्से पर इस्लामिक स्टेट का कब्जा है और वह पहले भी दियाला प्रांत में हमले कर चुका है। दियाला प्रांत में अधिकारियों ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है और ईद के मौके पर होने वाले जश्न को रद्द करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले नाइजीरिया में नमाज पढ़ रहे लोगों को निशाना बनाया गया था। यहां दो अलग -अलग सिलसिलेवार बम धमाकों में 63 लोगों की मौत हो गई थी। ये तीनों धमाके उस मैदान में हुए जहां ईद की नमाज अदा करने की तैयारियां चल रही थी। दमातुरू शहर में शुक्रवार को तीन सिलसिलेवार बम धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक धमाका मस्जिद के निकट हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी।
सौजन्य: Patrika
पुलिस और चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह धमाका हुआ, उस वक्त लोग ईद का त्योहार मना रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई इमारतें ढह गयीं। हालांकि हमले की जिम्मेदारी किसी गुट ने नहीं ली है, लेकिन उत्तरी और पश्चिमी इराक के बड़े हिस्से पर इस्लामिक स्टेट का कब्जा है और वह पहले भी दियाला प्रांत में हमले कर चुका है। दियाला प्रांत में अधिकारियों ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है और ईद के मौके पर होने वाले जश्न को रद्द करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले नाइजीरिया में नमाज पढ़ रहे लोगों को निशाना बनाया गया था। यहां दो अलग -अलग सिलसिलेवार बम धमाकों में 63 लोगों की मौत हो गई थी। ये तीनों धमाके उस मैदान में हुए जहां ईद की नमाज अदा करने की तैयारियां चल रही थी। दमातुरू शहर में शुक्रवार को तीन सिलसिलेवार बम धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक धमाका मस्जिद के निकट हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी।
सौजन्य: Patrika