ad

Wednesday, June 3, 2015

एक जुलाई से रेलवे बोर्ड सुविधा ट्रेनों का परिचालन शुरू

9:08:00 PM Posted by Unknown ,

पटना: .  रेलवे बोर्ड एक जुलाई से सुविधा ट्रेनों का परिचालन शुरू करायेगा. इस दौरान प्रीमियम ट्रेन की सेवाएं जून में खत्म हो जायेंगी इसके लिए बोर्ड के निदेशक (यात्री व विपणन) विक्रम सिंह ने तमाम जोनल रेलवे कार्यालयों को चिट्ठी भेजी है. प्रीमियम की तरह सुविधा ट्रेनों का किराया भी  हर बीस फीसदी टिकट की बुकिंग के बाद किराया बढ़ता चला जायेगा. यात्रियों को अंतिम बचे बीस फीसदी टिकट के लिए तीन गुना तक किराया देना होगा. 

इन ट्रेनों की मेंटेनेंस व कैटरिंग सुविधाएं भी राजधानी-शताब्दी की तरह टॉप प्राइरोटी पर होंगी.ट्रेन में उपलब्ध सौ फीसदी सीटों को बीस-बीस फीसदी के हिसाब से पांच भागों में बांटा जायेगा. पहली बीस फीसदी टिकट पर बेस फेयर व तत्काल चार्ज लगेगा. उसके बाद अगली बीस फीसदी पर डेढ़ गुना
, उसके बाद की बीस फीसदी पर दो गुना, उसके बाद बचे बीस फीसदी पर ढ़ाई गुना और सबसे अंतिम में बचे बीस फीसदी टिकटों पर तीन गुना अधिक चार्ज लगेगा. इसके अलावा रिजर्वेशन, कैटरिंग व सर्विस टैक्स चार्ज भी इसमें जोड़े जायेंगे.

यात्रियों का
50 फीसदी ही रिफंड होगा किराया ट्रेन खुलने के छह घंटे पहले तक ही टिकट कैंसिल कराया जा सकेगा. उसके बाद यात्री को कोई भुगतान नहीं मिलेगा. एसी टू टायर व फस्र्ट क्लास के यात्रियों का पचास फीसदी रिफंड होगा. विशेष कारणों से अगर ट्रेन रद्द होती है, तो ट्रेन खुलने के निर्धारित समय के 72 घंटे में यात्री का पैसा टीडीआर फाइल करने पर यात्री को सौंप दिया जायेगा.