इस्लामाबादः
पाकिस्तान के गृहमंत्री निसार अली खान का कहना है की पाकिस्तान और चीन के बीच हुए
कई समझौतों से पाकिस्तान को आगे बढ़ते हुए भारत नहीं देख सकता है. निसाल अली खान
ने कहा, पाकिस्तान विकास कर रहा
है. चीन- पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर पर भारत ने जैसी प्रतिक्रिया दी यह दर्शाता
है कि भारत अपने पड़ोसी देश को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकता है.
निसाल अली खान से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मामलों में सलाहकार सरताज अजीज ने भी भारत को पाकिस्तान के विकास का विरोधी बताया. अप्रैल में 46अरब की परियोजना का विरोध किया था यह दिखाता है कि भारत पाकिस्तान को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकता.
यह पहली बार नहीं है जब भारत को पाकिस्तान के
विकास का विरोधी बताया गया है इससे पहले भी
पाकिस्तान की तरफ से इस तरह के बयान आ चुके हैं.