ad

Wednesday, June 3, 2015

मैगी का मामले को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई मीटिंग


 नई दिल्लीदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने  मैगी का मामले को लेकर  मीटिंग बुलाई है. सतेंद्र जैन बुधवार को 12.30 बजे नेस्ले के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. दिल्ली सरकार मैगी पर केस करने की तैयारी में है. दिल्ली में मैगी के 13 में से 10 सैंपल लैब टेस्ट में फेल हो चुके हैं. मैगी मसालों में तय सीमा से ज्यादा लेड और हानिकारक तत्व एमएसजी पाया गया है.

गोरतलब है की  उत्तर प्रदेश में यह पाया गया कि मैगी में कुछ केमिकल अपने तय मानक से कई गुना ज्यादा हैं
, जो न सिर्फ सेहत के लिए खतरनाक हैं, बल्कि किसी की  जान भी ले सकते हैं. इसके बाद कई राज्यों में मैगी पर बैन लग गया. कई जगहों पर इसकी जांच चल रही है. राजस्थान के नागौर में सैंपल फेल होने के चलते मैगी के 1200 पैकेट नष्ट कर दिए गए