ad

Showing posts with label attack. Show all posts
Showing posts with label attack. Show all posts

Saturday, June 6, 2015

मलाला युसुफजई पर हमला करने वाले आठ आरोपी रिहा


इस्लामाबादमलाला युसुफजई पर हमले के  8 आरोपियों को चोरी-छुपे रिहा कर दिया गया है. 10 में से सिर्फ दो आरोपी ही फिलहाल जेल में है.आलोचना से बचने के लिए आरोपियों के चुपचाप रिहा
कर दिया गया और किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी.

जानकारी के अनुसार गुप्त रूप से हुए ट्रायल में 10 में 8 आठ आरोपियों को जेल से रिहा कर दिया गया. सुनवाई के दौरान न तो कोई गवाह था न ही, विरोध करने वाला. सिर्फ जज और सरकारी  वकील की मौजूदगी में सब कुछ हुआ.


Saturday, May 30, 2015

सुकमा जिले में नक्सली हमला, एक जवान शहीद

9:23:00 PM Posted by Unknown , , , ,

  नई दिल्ली, नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं.
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपेंटा गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और पुलिस दल पर गोलीबारी की. इस घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तीसरी बटालियन का  कोंटा से किस्टाराम के रास्ते पर
धर्मपेंटा गांव के करीब नहर में कल्वर्ट निर्माण का कार्य चल रहा है. निर्माण की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया है. जब सुरक्षा बल के जवान वहां तैनात थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी.
बाद में सुरक्षा बल के जवानों की जवाबी कार्रवाई पर नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल को रवाना किया गया तथा घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तिर्की की मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज के लिए बल को जंगल के भीतर रवाना किया गया है. वहीं घायल जवानों को हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार दोपहर बाद अपने दो दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. राजनाथ सिंह सुकमा जिले के दोरनापाल भी जाएंगे. राजनाथ सिंह के बस्तर प्रवास को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Monday, May 25, 2015

पाक राष्ट्रपति के बेटे बम हमले में बाल-बाल बचे

कराची : पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे सलमान ममनून एक बम हमले में बाल-बाल बच गए. सलमान के काफिले पर यह हमला अशांत बलूचिस्तान क्षेत्र में हुआ और इसमें कम-से-कम सात लोग मारे गये.

विस्फोट बलूचिस्तान को लाहौर से जोडने वाले हब औद्योगिक क्षेत्र में एक रेस्तरां के सामने रविवार को हुआ जहां से त्र्सलमान का काफिला गुजर रहा था. एक अधिकारी ने बताया, 'विस्फोटक रेस्तरां के निकट खडी एक बाइक में लगाया गया था. जाहिर तौर पर आतंकियों को जानकारी थी कि राष्ट्रपति के पुत्र सलमान वहां से गुजरेंगे. वह इस क्षेत्र में एक व्यवसाय शुरु कर रहे हैं इसलिए वह अकसर हब औद्योगिक क्षेत्र जाया करते हैं.'

हब के पुलिस जांच अधीक्षक जाम मंदोखेल ने कहा सलमान का काफिला और जिला पुलिस अधिकारी लसबेला बशीर बरोही इस जगह से गुजर रहे थे जब विस्फोट हुआ. इस हमले में चार पुलिसकर्मी समेत 13 लोग घायल हो गये.

उन्होंने बताया, ' सलमान के काफिले में शामिल कराची पुलिस के एक एएसआई और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आईं.' एक टीवी चैनल के अनुसार विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के क्षेत्र में इसकी आवाज सुनाई पडी और नजदीकी दुकानों के शीशे टूट गये. इसकी वजह से स्थानीय लोगों घबरा गये. किसी दल ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. सौजन्यः प्रभात खबर