मुंबईः 'माचिस' व 'हैदर' जैसी फिल्मों से अभिनय का लोहा मनवा चुकीं
तब्बू आगे 'फितूर' फिल्म में नजर आएंगी। इसके निर्देशक अभिषेक कपूर
ने कहा है कि वह इस फिल्म में एक नई जान डाल
अभिषेक ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि वह 'फितूर' में अपनी भूमिका
में एक नई जान डाल देंगी। मैं उन्हें अपनी फिल्म में लेकर धन्य हो गया हूं। 'यूटीवी' चैनल की अमृता पांडेय ने कहा कि तब्बू 'द नेमसेक' और हालिया 'हैदर' फिल्म से यूटीवी परिवार का हिस्सा हैं। 'फितूर' में आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ के अलावा अन्य कलाकार भी हैं। सौजन्य - आईबीएन-7