ad

Thursday, May 28, 2015

पुलिस कॉन्स्टेबल से भिड़ गईं दो हिरोइनें, थाने में हंगामा!

8:49:00 PM Posted by Unknown , , , ,
मुंबईः अगर आप समझते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सिर्फ एक्टिंग में ही माहिर होती और बाकी काम के लिए उन्हें दूसरों पर डिपेंड रहना पड़ता है तो आप गलत सोचते हैं। हाल ही अभिनेत्रियों के मामले में एक ऐसा मामला सामने आया जो हर किसी के रोंगटे खड़े कर देने वाला है। जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूजा मिश्रा और श्रुति गुप्ता ने मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई कर बाल पकड़कर खींचे।

ऐसे में दोनों ही एक्ट्रेस कानूनी शिकंजे में फंस गई। दोनों के खिलाफ महिला कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई का मामला दर्ज किया गया है। बीते दिन पूजा मिश्रा और उनकी साथी श्रुति गुप्ता रात एक बजे लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित अपन घर जा रही थीं। तभी वो अंधेरी वेस्ट स्थित लिंक रोड पर एक एटीएम क्यॉस्क पर रूकीं।

इस बीच दोनों की एक ऑडी में बैठे दो युवकों किसी बात को लेकर अनबन हो गई। दोनों एक्ट्रेस का आरोप है कि ऑडी में बैठे दोनों युवक उन पर घटिया कमेंट्स कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दस्तक दे दी, पुलिस की गाड़ी देख ऑडी में बैठे युवक भागने में कामयाब हुए जबकि पुलिस पूजा मिश्रा और श्रुति गुप्ता को डीएन नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।


बाद में दोनों एक्ट्रेस ने महिला पुलिस कांस्टेबल पर हाथपाई कर डाली। दरअसल, दोनों का आरोप है पुलिस ने घटिया कमेंट्स कर रहे दो युवकों को जानबूझ कर भागने दिया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद दोनों युवकों को भी पुलिस थाने लाया गया, लेकिन दोनों ही एक्ट्रेस ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। ऐसे में दोनों ही पुलिस स्टेशन में हंगामा बरपाने लगी, यह ड्रामा करीब 45 मिनट तक चला और इसी बीच उन्होंने महिला कॉन्स्टेबल्स के साथ बदसुलूकी भी की। पुलिस के मुताबिक, दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया। सौजन्य - आईबीएन-7