ad

Sunday, May 24, 2015

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विवाद पर दी सफाई, केंद्र पर दादागिरी का लगाया आरोप


नयी दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के सौ दिन पूरे हो गये हैं. इस 100 दिन में भले ही आम आदमी पार्टी ने अपने कई वादे पूरे किये हों लेकिन उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री की
शक्तियों को लेकर दिल्ली में जो रार ठनी वो किसी से छुपी नहीं. उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति से भी मुलाकात की है.  इस पूरे मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं.


उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने  दिल्ली की जनता के साथ बहुत बड़ा दोखा किया है. इस मामले में केंद्र अपनी दादागीरी पर उतर आया है.  सिसोदिया ने मीडिया पर भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की छवि खराब की जा रही है.हम मीडिया के खिलाफ नहीं है हम उस झूठ के खिलाफ है जो फैलाया जा रहा है. हमें जनता के लिए काम करना है. हमें उनकी बदहाली खत्म करनी है. उन्होंने कहा, दिल्ली में कुछ अफसरों और मंत्रियों ने ट्रांसफर पोस्टिंग का व्यापार चला रखा था हमने उसे खत्म किया है. हमारी सरकार से लोग खुश हैं.  सौजन्यः प्रभात खबर