नयी दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ पर राष्ट्रपति प्रणव
मुखर्जी से मिले. प्रधानमंत्री मोदी ने पुष्पगुच्छ देकर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
का अभिनंदन किया.
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री कार्यालय
पहुंचे तो वहां अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर उनसे
बातचीत की और सरकार द्वारा किये जा रहे कामकाज का जायजा लिया. प्रधानमंत्री ने
अधिकारियों का उत्साहवर्द्धन किया और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये.
उल्लेखनीय है कि
नरेंद्र मोदी सरकार की पहली वर्षगांठ पर देश भर में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
किये जा रहे हैं. मोदी सरकार के कद्दावर मंत्री देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर
जन संवाद कर रहे हैं.