ad

Tuesday, May 26, 2015

गूगल का दो करोड भारतीय एसएमबी को आनलाइन लाने का लक्ष्य

9:18:00 PM Posted by Unknown , ,
नयी दिल्ली : सर्च इंजिन गूगल लघु एवं मझोले उद्योगों (एसएमबी) को लेकर काफी गंभीर है. उसने इसको लेकर एक लक्ष्‍य तय किया है. सर्च इंजिन गूगल ने इस संबंध में आज जानकारी देते हुए कहा कि उसने 2017 तक भारत में इसको लेकर एक लक्ष्‍य तय किया है जिसके तहत दो करोड लघु एवं
मझोले उद्योगों को अपने मोबाइल एप्प गूगल माय बिजनसे (जीएमबी) के जरिए आनलाइन करना है.

कंपनी का कहना है कि जीएमबी एप्प के जरिए एसएमबी को गूगल पर अपने कारोबार संबंधी जानकारी अंग्रेजी व हिंदी में आनलाइन तैयार करने व उसके प्रबंधन में मदद मिलेगी. इसके लिए उन्हें वेबसाइट या डोमेन में निवेश भी नहीं करना होगा. गूगल के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी है.

उन्होंने कहा,‘ अगले तीन साल में भारत में 50 करोड से अधिक इंटरनेट उपयोक्ता होंगे जो स्थानीय कंपनियों सहित अन्य की जानकारी सर्च करेंगे. हम कारोबारियों व ग्राहकों की मदद करना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि इस नई जीएमबी पहल के तहत गूगल 2017 तक दो करोड एसएमबी को आनलाइन सूचनाएं हासिल करने में मदद करेगी.