मुबंई : बॉलीवुड
के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करन जौहर आज अपना 43वां जन्मदिवस मना रहे हैं. उनका जन्म 25 मई 1972 को मुबंई में हुआ था. लगभग 20 साल के अपने करियर में करन ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में
दी. उनकी पारिवारिक और रोमांटिक फिल्में आज भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है.
करन ने अपने फिल्मी
करियर की शुरूआत आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे' से एक असिसटेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. इस फिल्म ने
देश के साथ-साथ विदेशें में भी धमाल मचा दिया था. इस सफलता के बाद करन ने पीछे
मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते गये.
करन ने अपने फिल्मी
करियर की शुरूआत आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे' से एक असिसटेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. इस फिल्म ने
देश के साथ-साथ विदेशें में भी धमाल मचा दिया था. इस सफलता के बाद करन ने पीछे
मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते गये.
डायरेक्टर के
तौर पर करन की पहली फिल्म 'कभी खुशी कभी गम'
थी जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इस फिल्म
में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन,
शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन और
करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा थी. फिल्म
के गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
करन को जन्मदिन
पर 'स्टूडेंट ऑफ द इयर'
फिल्म के अभिनेताओं वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट समेत बहुत
से लोगों से शुभकामनाएं मिलीं. वरुण ने इस खास मौके पर ट्वीटर पर लिखा,' उम्मीद है कि आने वाला साल आपके लिए बेहतरीन
हो....मैं आपको अपनी फिल्म का यह गाना समर्पित करना चाहता हूं. फिल्म 'एबीसीडी-2' का 'हैप्पी बर्थडे'
नाम का यह गाना बतौर रैपर वरुण का पहला गाना
है.
करन ने अनुराग
कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट'
में बतौर अभिनेता अपने अभिनय का जौहर दिखाया
था.उनके जन्मदिन पर आलिया और सिद्धार्थ ने भी शुभकामनाएं दीं. सिद्धार्थ ने ट्विटर
पर लिखा 'हैप्पी बर्थडे
करन....आपको प्यार....' वही आलिया ने
लिखा,' मेरे सबसे प्रिय को
हैप्पी बर्थडे...शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार..' श्रद्धा कपूर जिन्होंने 'उंगली' फिल्म में करन के
लिए आइटम नंबर किया था ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे करन
जौहर....शुभकामनाएं...आपकी खुशियां कभी खत्म न हो... जिंदगी में और फिल्मों में
आपको सफलता मिले....'
'उंगली' के अभिनेता इमरान हाशमी ने लिखा,' हैप्पी बर्थडे करन..आशा है आने वाला साल आपके
लिए शानदार हो.....' शाहिद कपूर ने
लिखा,' हैप्पी बर्थडे...आने वाला
साल आपके लिए बढिया हो.....' सौजन्यः प्रभात
खबर