अमेठी : केंद्रीय
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी आगामी 26 मई को अमेठी के एकदिवसीय
दौरे पर जायेंगी. एक पखवाडे के अंदर यह इस क्षेत्र का उनका दूसरा दौरा होगा.
भाजपा के
जिलाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने बताया कि स्मृति 26 मई को लखनउ के चौधरी चरण
सिंह
हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रायबरेली जाएंगी और सलोन में करीब 25 हजार गरीब परिवारों के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के पहले प्रीमियम का
भुगतान करके उन्हें लाभान्वित करेंगी.
उन्होंने बताया
कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री बाद में अमेठी विधानसभा क्षेत्र के मिसरौली, गौरीगंज के कमलानगर, जगदीशपुर के भागीरथपुर तथा तिलोई के नहर कोठी
में सभाओं को सम्बोधित करेंगी.
गत लोकसभा चुनाव
में अमेठी से सांसद राहुल गांधी को कडी टक्कर देने वाली स्मृति नेहरु-गांधी परिवार
के इस गढ में राहुल की घेराबंदी में जुटी हैं. पिछले 15 दिन के अंदर यह उनका दूसरा अमेठी दौरा होगा.
इससे पहले वह 12 मई को भी अमेठी गयी थीं. उस वक्त उन्होंने प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 25 हजार गरीब परिवारों को जोडने के लिये उनके पहले प्रीमियम के भुगतान का वादा
किया था. सौजन्यः प्रभात खबर