ad

Wednesday, June 3, 2015

काला धन रखने वाले कुछ और नामों को सार्वजनिक किया स्विटजरलैंड ने

बर्न।  मंगलवार को प्रकाशित सरकारी राजपत्र में भारत के सैयद मोहम्मद मसूद और चांद कौसर मोहम्मद का भी नाम शामिल है। भारत को उसने दोनों के नाम पहले ही बता दिए थे, लेकिन ताजा अधिसूचना में फिर से उनके नाम प्रकाशित किए गए हैं। अधिसूचना में बहामास की इकाई वार्फ लिमिटेड से मसूद का गठजोड़ बताया गया है। इसकी एक पोंजी स्कीम घोटाले में पहले से ही जांच चल रही है। 

इसके कुछ खातों को प्रवर्तन निदेशालय के आग्रह के बाद पहले ही सीज कि या जा चुका है। अन्य नामों का खुलासा का भी खुलासा हुआ है। इनमें पनामा, जर्मनी और अमेरिका के लोग शामिल हैं। अब तक कुल सात भारतीयों के नामों का खुलासा हो चुका है। ताजा प्रकाशित अधिसूचना में पांच विदेशी संस्थाओं के भी नाम सार्वजनिक किए गए हैं। ये वो संस्थाएं हैं जिसकी जानकारी भारत ने पहले ही मांगी थी। इन संस्थाओं को टैक्स चोरी करने में माहिर माना जाता है और भारत इन संस्थाओं की सभी गतिविधियों पर करीने से नजर रखकर जांच भी कर रहा है।