मुंबई : मुंबई
एयरपोर्ट के ऊपर शनिवार शाम उड़ते दिखे पांच संदिग्ध पैराशूट्स सुरक्षा एजेंसियों
के लिए रहस्यमयी पहेली बनती जा रही है .पीएमओ ने इस घटना के बाद से इंडियन
एयरफोर्स, नेवी,
इंटेलीजेंस ब्यूरों और मुंबई पुलिस से घटना के
संदर्भ में जानकारी मांगी है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को सभी जांच एजेंसियों की
बैठक होगी.
शनिवार को करीब
छह बजे जेट एयरवेज के फ्लाइट टेक ओवर के समय मुंबई एयरपोर्ट पर पांच मानवरहित
पैराशूट दिखे. संदिग्ध पैराशूट की खबर आने से सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गयी
हैं.
गौरतलब है कि जेट
एयरवेज के कैप्टन दिनेश कुमार ने शनिवार शाम को लगभग छह बजे पहली बार संदिग्ध
पैराशूट्स को ऊपर उड़ते देखा. उन्होंने इसकी तत्काल सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को
दी . इसके तत्काल बाद इंडिगो प्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी. लेकिन
उसको तत्काल लैंड करने से रोक दिया गया.
फिलहाल इस घटना
की जांच चल रही है. प्रधानंमंत्री कार्यालय ने इस संदर्भ में सुरक्षा एजेंसियों से
जबाब-तलब किया है. सौजन्यः प्रभात खबर