ad

Tuesday, May 26, 2015

ट्विटर पर मोदी ने अपने फॉलोअर्स को दिया सरप्राइज!

9:02:00 PM Posted by Unknown , , , , ,
नई दिल्लीः  पीएम मोदी ने अपनी सरकार के एक साल पूरा होने पर उन लोगों को ट्विटर पर सरप्राइज दिया है जो उन्हें फॉलो करते हैं। नरेंद्र मोदी ने ऐसे सभी लोगों को निजी संदेश भेजा हैं  और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री ने अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह का संदेश भेजा है। किसी को सुसाशन और सरकार के कार्यों की वजह से लोगों की जिंदगी में आनेवाले परिवर्तन पर संदेश है तो किसी को भारत में तेजी से हो रहे बदलाव पर संदेश है।

प्रधानमंत्री के इस संदेश के आखिर में लर्न मोर का ऑप्शन आता है जिस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाता है जो तस्वीरों के माध्यम से उनके साल भर के कामकाज को दर्शाता है।प्रधानमंत्री ने ये संदेश अपने सभी 1 करोड़ 25 लाख फॉलोअर्स को भेजा है। सौजन्यः आईबीएन-7