ad

Thursday, May 28, 2015

पढ़ेंः कौन सी पांच फिल्में कल होंगी रिलीज

मुंबईः कल बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की 5 फिल्में आमने-सामने होंगी यानि कि कल आपके पास 1 नहीं दो नहीं पूरे 5 ऑप्शंस होंगे। जहां कल अरशद की वेलकम टू कराचीरिलीज होगी वहीं मिथुन के बेटे भी कल बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। हम आपको बता रहे हैं उन 5 फिल्मों के बारे में जिससे आप फैसला कर सकें कि आपको कौन सी फिल्म देखनी चाहिए।

वेलकम टू कराची- यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अरशद वारसी और जैकी भागनानी हैं। ये फिल्म दो ऐसे लड़कों की कहानी है जो बदकिस्मती से बॉर्डर क्रॉस करके कराची पहुंच जाते हैं और वहां से निकलने के लिए सिक्योरिटी को पागल बनाते हैं। फिल्म के डायरेक्टर आशीष आर. मोहन हैं।

इश्केदारियां- फिल्म में महाक्षय चक्रवर्ती, एवलिन शर्मा, मोहित दत्ता और केविन दवे हैं। फिल्म के नाम से ही पता चल जाता है कि फिल्म प्यार और रिश्तों के बारे में है। फिल्म लव-ट्राएंगल पर बनी है जो महाक्षय चक्रवर्ती, एवलिन शर्मा और मोहित दत्ता के आसपास घूमती है। फिल्म अपने रोमांटिक गानों के चलते चर्चा में है। फिल्म के डायरेक्टर वी. के प्रकाश हैं।

लतीफ- फिल्म लतीफमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कादर खान, मुरली शर्मा, मुकेश तिवारी हैं। पावरफुल डायलॉग्स और स्टंट से भरपूर है यह फिल्म। फिल्म लतीफ ( नवाजुद्दीन सिद्दीकी) नाम के युवक के आसपास घूमती है जो डॉक्टर बनना चाहता है लेकिन बदकिस्मती से वो ड्रग्स रेड में पकड़ा जाता है क्योंकि वो वहां उस वक्त मौजूद होता है। फिल्म पहले 24 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीजिंग डेट आगे बढ़ गई। फिल्म के डायरेक्टर इसरार अहमद हैं।

पी से पीएम तक- मीनाक्षी दीक्षित, इंद्रजीत सोनी, भारत जाधव, यशपाल शर्मा फिल्म में हैं। पी से पीएम तकपॉलीटिक्स पर बनी फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे 200 रुपए वाली वेश्या 4 दिनों के लिए पीएम यानि प्रधानमंत्री बनती है। फिल्म में मीनाक्षी दीक्षित लीड रोल में हैं जो पहले कुछ तमिल, तेलेगु और मलयालम फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्म के डायरेक्टर कुंदन शाह हैं।


आई लव देसी- आई लव देसीएक रोमांटिक फिल्म है जिसमें वेदांत बाली, प्रियंका शाह, गुलशन ग्रोवर, शक्ति आनंद लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर पंकज बत्रा हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रॉकी दासवानी हैं। सौजन्य - आईबीएन-7