नई दिल्ली। राष्ट्रपति
स्वीडन व बेलारूस की पांच दिवसीय यात्रा पर रविवार को स्टॉकहोम के लिए रवाना
होंगे। वहां वह 'मेक इन इंडिया' , 'स्किल इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रमों पर
सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे। किसी भारतीय राष्ट्रपति की दोनों देशों में यह पहली
यात्रा होगी। राष्ट्रपति 31 मई से दो जून तक स्वीडन और
2 से 4 जून तक बेलारूस की
यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम
अहीर, सांसद गुलाम नबी आजाद तथा अश्विनी कुमार होंगे।