ad

Showing posts with label # Pranab Mukherjee. Show all posts
Showing posts with label # Pranab Mukherjee. Show all posts

Wednesday, June 3, 2015

उप्पसला यूनिवर्सिटी जाने के दौरान राष्ट्रपति के काफिले के वाहन टकराए

स्टॉकहोम। मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले के चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक प्रोटोकॉल अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गया। हादसा स्टॉकहोम से उप्पसला यूनिवर्सिटी जाने के दौरान हुआ। हालांकि राष्ट्रपति प्रणब सुरक्षित हैं।

उप्पसला यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति ने 'टैगोर एवं गांधी : क्या दोनों वैश्विक शांति के लिए समकालीन प्रासंगिक हैं' विषय पर व्याख्यान दिया। काफिले की अंतिम चार गाड़ियों में सुरक्षाकर्मी, प्रोटोकॉल अधिकारी व कैमरामैन सवार थे। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आगे चल रहे वाहन में अचानक कुछ समस्या पैदा हो गई और उसके रुकने से पीछे आ रहे वाहन टकरा गए।वाहनों में सवार लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। मामूली घायल प्रोटोकॉल अधिकारी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।


Monday, June 1, 2015

राष्ट्रपति स्वीडन-बेलारूस की यात्रा पर आज होंगे रवाना

नई दिल्ली। राष्ट्रपति स्वीडन व बेलारूस की पांच दिवसीय यात्रा पर रविवार को स्टॉकहोम के लिए रवाना होंगे। वहां वह 'मेक इन इंडिया' , 'स्किल इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रमों पर सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे। किसी भारतीय राष्ट्रपति की दोनों देशों में यह पहली यात्रा होगी। राष्ट्रपति 31 मई से दो जून तक स्वीडन और 2 से 4 जून तक बेलारूस की यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर, सांसद गुलाम नबी आजाद तथा अश्विनी कुमार होंगे।

Sunday, May 31, 2015

राष्ट्रपति स्वीडन-बेलारूस की यात्रा पर रवाना


नई दिल्ली। राष्ट्रपति स्वीडन व बेलारूस की पांच दिवसीय यात्रा पर रविवार को स्टॉकहोम के लिए
रवाना हो गए। वहां वह 'मेक इन इंडिया' , 'स्किल इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रमों पर सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे। किसी भारतीय राष्ट्रपति की दोनों देशों में यह पहली यात्रा होगी। 

राष्ट्रपति 31 मई से दो जून तक स्वीडन और 2 से 4 जून तक बेलारूस की यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर, सांसद गुलाम नबी आजाद तथा अश्विनी कुमार होंगे।