नई दिल्ली : बिजली विभाग ने एक साधारण के परिवार को पांच
करोड़ 46 लाख रुपये का बिल थमाया है. बिल देखकर खुद
विभाग के कर्मचारी भी सकते में आ गए
कडरु इलाके के कृष्णा
प्रसाद के परिवार को यह चौंकाने वाला बिजली बिल मिला है. बिजली विभाग के
कर्मचारियों ने जिस वक्त बिल दिया उस समय सिर्फ कृष्णा प्रसाद की मां मौजूद थीं.
बिल देखकर उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने विभाग पर मानहानि का केस करने की चेतावनी
दी है.
बिजली विभाग के अधिकारियों
की माने तो बिजली बिल कलेक्शन का काम प्राइवेट कंपनी को दिया गया है और शायद ये
मशीन की गड़बड़ी की वजह से हुआ है. विभाग के सहायक इंजीनियर देव मन्त्र शुक्ल ने कहा,
'हमलोग जांच कर रहे हैं. जल्द सही रिपोर्ट तैयार हो जाएगी.'
गर्मी के इस महीने में
बिजली की आंख मिचौली से लोग यूं ही परेशान हैं. किसी भी दिन 8 से 10 घंटे से ज्यादा बिजली के
दर्शन नहीं होते. ऐसे में करोड़ों का ये बिल किसी करंट से कम झटका नहीं दे रहा.