ad

Friday, June 26, 2015

शैक्षणिक योग्यता मामला: कांग्रेस ने मांगा स्मृति ईरानी का इस्तीफा

12:16:00 AM Posted by Unknown , ,
नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ हमले तेज करते हुए चुनावी हलफनामों में शैक्षणिक योग्यता के बारे में कथित रूप से गलत जानकारी देने पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के तत्काल इस्तीफे की मांग की।
दिल्ली की एक अदालत द्वारा उस शिकायत पर संज्ञान लिये जाने के बाद कि मानव संसाधन विकास मंत्री ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत सूचना दी है, कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए राजधानी में दो अलग अलग स्थानों पर प्रदर्शन किए। पार्टी ने ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका।
माकन ने भाजपा के साथ साथ आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि दो फ्राड हैं। भाजपा बड़ी है और आप छोटी है। दिल्ली में छोटा वाला है। आप के एक जितेन्द्र तोमर है, भाजपा के पास चार फ्राड मंत्री हैं। और ये पार्टियां पारदर्शिता की बात करती हैं। ये बेशर्मी की सारी हदें पार कर गये हैं और इनका असली चेहरा सामने आ गया है। माकन ने महाराष्ट्र में भाजपा की मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ लगे आरोप के मुद्दे को भी उठाया और उन पर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो हम अपना आंदोलन तेज करेंगे।
इस बीच कांग्रेस की नेता शोभा ओझा के नेतृत्व में पार्टी की महिला शाखा की कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय के समक्ष इकट्ठा हई और सुषमा स्वराज एवं स्मृति ईरानी के खिलाफ नारे लगाए। 
भाषा 

ग्रीनपीस इंडिया के दो शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दिया

12:14:00 AM Posted by Unknown ,
नई दिल्ली : ग्रीनपीस द्वारा संगठन के भीतर यौन उत्पीड़न के दो पिछले मामलों से निपटने को लेकर हुई आंतरिक समीक्षा के बाद संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है।
गैर सरकारी संगठन ने बताया कि ग्रीनपीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक समित अईच ने ग्रीनपीस इंडिया बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंपा, जो कल मंजूर हो गया। इसके अलावा कार्यक्रम निदेशक दिव्य रघुनंदन ने भी इस्तीफा दे दिया है। एनजीओ की वेबसाइट पर आए एक बयान के अनुसार, यौन उत्पीड़न के दो मामलों से निपटने के सिलसिले में संगठन की आंतरिक समीक्षा के बाद ग्रीनपीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक समित अईच ने इस्तीफा दे दिया है। उसके अनुसार, इसके अलावा, कार्यक्रम निदेशक दिव्या रघुनंदन ने भी संगठन से इस्तीफा दे दिया है।
एनजीओ ने पहले संगठन से दो लोगों को निकाला था, उनमें से एक पर संगठन की महिला कर्मचारी के साथ बलात्कार करने जबकि दूसरे पर यौन उत्पीड़न के कई आरोप थे। संगठन ने यौन उत्पीड़न के मामलों से जिस तरह से निपटा गया, उसके लिए बिना शर्त माफी भी मांगी है। यह कदम उठाए जाने से ठीक एक दिन पहले संगठन के पूर्व कर्मचारी ने ग्रीनपीस इंडिया में सहकर्मियों द्वारा बलात्कार और यौन उत्पीड़न आदि के आरोप लगाते हुए एक वेब फोरम पर लेख लिखा था। वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने अब दो नए अंतरिम सह-कार्यकारी निदेशकों विनुता गोपाल और संजीव गोपाल की नियुक्ति की है।
उसके मुताबिक, उनकी नियुक्तियां पूर्ण सहमति और समर्थन के साथ हुई हैं। इस दौरान बोर्ड नए कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा।
भाषा 

सारी शक्तियां अपने हाथों में केंद्रित करने के लिए मोदी पर साधा निशाना

12:12:00 AM Posted by Unknown , , , ,
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपातकाल पर उनकी टिप्पणी को लेकर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा और वरूण गांधी जैसे पार्टी नेताओं के बयानों का हवाला दे कर उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया जो सारी शक्तियां अपने हाथों में केन्द्रित करने में विश्वास करता है।
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने मोदी की इस आलोचना को खारिज किया कि ‘सत्ता के लोभ’ के चलते आपातकाल लागू किया गया था और कहा कि इस मुद्दे पर आडवाणी जी ने कुछ कहा है। संभवत: उनका इशारा मोदीजी और केन्द्र की सरकार की तरफ था। उन्होंने कहा कि सत्ता का केन्द्रीकरण, एक व्यक्ति द्वारा सभी शक्तियां अपने पास रखना, अच्छा नहीं है। हमने इसके अनेक उदाहरण देखे हैं। माकन ने आरोप लगाया कि मोदी ने सारी शक्तियां अपने पास इकट्ठा कर ली हैं यहां तक कि सहयोगी मंत्रियों के ओएसडी की नियुक्तियां जैसी शक्तियां भी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर चीज चाहते हैं और साथ ही कहा कि संपूर्ण प्रशासनिक ढांचे को एक व्यक्ति के अधीन रखना भारत जैसे देश के लिए अच्छा नहीं है।
भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के मुंबई में दिए गए उस बयान का उल्लेख करते हुए कि मौजूदा सरकार ने 75 वर्ष से उपर के लोगों को ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया है, माकन ने कहा कि इस तरह का बयान सरकार की हर क्षेत्रों में विफलता को लेकर अंदर से उठ रही विरोध की आवाज की ओर इंगित करता है।
भाषा 

ललित मोदी मामले में कार्रवाई करने में पीएम क्यों हिचकिचा रहे हैं: कांग्रेस

12:09:00 AM Posted by Unknown , , ,
नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को ललित मोदी मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हिचकिचाहट’ को लेकर सवाल उठाया और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उनकी उस टिप्पणी के लिए आलोचना की कि राजग के कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे।
पार्टी ने दो दस्तावेज भी जारी किए- यूके बार्डर एजेंसी को दिया गया ललित मोदी का कथित हस्ताक्षरयुक्त हलफनामा और वसुंधरा राजे के गवाह के तौर पर बयान जिसके बारे में पार्टी ने दावा किया कि उस पर उनके हस्ताक्षर हैं। इसके साथ ही पार्टी ने अपने कई प्रवक्ताओं को ललित मोदी प्रकरण को लेकर सरकार के खिलाफ निशाना साधने के काम में तैनात किया।
कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान मोदी सरकार को घेरने के लिए वह इस मुद्दे पर अन्य राजनीतिक दलों को भी एकजुट करने का प्रयास करेगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस बात पर जोर दिया कि अबतक किसी भाजपा नेता ने इन दस्तावेजों की वैधता पर सवाल नहीं उठाया है। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करे और साथ ही चेतावनी दी कि अगर वसुंधरा राजे इस्तीफा नहीं देती तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
भाषा 

मॉनसून आगे बढ़ा, पश्चिम राजस्थान को छोड़कर पूरे भारत में फैला

नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम मॉनसून पश्चिम राजस्थान को छोड़कर पूरे भारत में फैल चुका है। यह अपने अनुमानित समय से कई दिनों पहले आ चुका है।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र :एनसीआर: में मॉनसून समय से चार दिन पहले आ पहुंचा। इस वर्ष केरल में मॉनसून एक जून के बजाए पांच जून को पहुंचा।
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून जून के पहले हफ्ते में आता है और पूरे भारत में फैलने में इसे मध्य जुलाई तक का समय लग जाता है लेकिन इस वर्ष यह तेजी से अग्रसर हो रहा है। एजेंसी ने कहा कि पश्चिम राजस्थान पहुंचने में इसे एक हफ्ते का समय लग सकता है जबकि भारत के दूसरे हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होती रहेगी। स्काईमेट ने कहा कि केरल में समय से विलंब से पहुंचने के बाद मॉनसून पश्चिम तट और उत्तर भारत में तेजी से फैला। चक्रवाती तूफान अशूबा के कारण इसके आगे बढ़ने में विलंब भी हुआ।
जम्मू-कश्मीर और गुजरात में कल से ही भारी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान है। स्काईमेट ने कहा कि झेलम नदी में जलस्तर बृहस्पतिवार को खतरे के निशान से उपर चला गया। बुधवार से ही जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो रही है। राज्य के अधिकारियों ने अनंतनाग और पुलवामा जिलों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।
 भाषा 
रिशत्‍तर प्रहार

Thursday, June 25, 2015

ललित मोदी की अर्जी पर वसुंधरा राजे के दस्तखत; नए दस्तावेज सामने आए, विपक्ष ने बोला हमला

7:09:00 AM Posted by Unknown , , ,
नई दिल्ली : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं क्योंकि एक नया दस्तावेज सामने आया है, जिसमें ब्रिटेन में आव्रजन संबंधी ललित मोदी के आवेदन पर कथित रूप से राजे के दस्तख्त हैं और कांग्रेस का कहना है कि एक भगोड़े की मदद करके वे पूरी तरह बेनकाब हो गयी हैं।

ललित मोदी से जुड़े मामले में अब तक किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की बात याद न होने का दावा करने वाली राजे के खिलाफ अपने तीर ओ तलवार तानते हुए कांग्रेस ने उनपर लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाया और उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एआईसीसी ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि पर्दे उठ चुके हैं, रहस्य खुल गया है। ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं जिनपर वसुंधरा राजे ने ललित मोदी द्वारा ब्रिटिश सरकार को भेजे आव्रजन मामले की पैरवी करते हुए 18 अगस्त 2011 को दस्तख्त किए हैं। पहले जब यह मामला सामने आया तो उन्होंने इससे इंकार किया, लेकिन बाद में कहा कि उन्हें याद नहीं।

आरोप है कि राजे ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के आव्रजन संबंधी आवेदन का गवाह बनने पर कथित तौर पर सहमति जताई बशर्तें भारत में इस बारे में किसी को पता न चले। रमेश ने कहा कि भाजपा ने हमेशा कहा है कि अगर उनके :राजे के: हस्ताक्षर वाले दस्तावेज पेश किए जाएंगे तो उन्हें दोषी माना जाएगा। अब किसी और सुबूत की जरूरत नहीं है। वसुंधरा राजे की कलई पूरी तरह से खुल गई है। रमेश ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने के रख की वकालत करने वाली सरकार को तत्काल उनका इस्तीफा मांगना चाहिए। एक साल पहले इन मुद्दों पर बहुत कुछ बोलने वाले प्रधानमंत्री चुप हो गये हैं और आवरण में बंद हो गये हैं।

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को ब्रेजन (बेशर्म) जनता पार्टी बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीनों नेताओं के इस्तीफे की मांग से समझौता नहीं हो सकता। रमेश ने कहा कि आज रात के बाद वसुंधरा राजे का राजस्थान की मुख्यमंत्री बने रहना ‘अनैतिक’ होगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर संघर्ष संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह जारी रहेगा। कांग्रेस नेता ने 21 बिंदुओं वाले सात पन्नों के दस्तावेज को दिखाते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब किसी पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने किसी भगोड़े का समर्थन किया हो। उन्होंने कहा कि भगोड़े शब्द का इस्तेमाल और किसी ने नहीं, बल्कि भाजपा सांसद और पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने किया है। रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री पारदर्शिता और जवाबदेही के स्वघोषित झंडाबरदार हैं, एक ऐसे शख्स जो एक साल पहले किसी मुद्दे पर बोलते नहीं थकते थे। इस पर उन्हें क्या कहना है? उन्हें पक्के सबूत मिल गये हैं। उन्होंने कहा कि यह जाली दस्तखत नहीं है। यह असली हस्ताक्षर हैं। राजस्थान की मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश सरकार से कहा कि एक भगोड़े, कानून तोड़ने वाले को वहां रकने की इजाजत मिलनी चाहिए। मैं इसे अजीब, असमर्थनीय और राष्ट्रविरोधी मानता हूं। रमेश ने कहा कि मैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बताना चाहता हूं कि दस्तावेज पर जाली दस्तखत नहीं हैं। प्रधानमंत्री के सामने केवल एक विकल्प है। राजस्थान की मुख्यमंत्री को फौरन इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सवाल यह नहीं है कि वह इस्तीफा देंगी या नहीं, बल्कि प्रश्न यह उठता है कि वह कब इस्तीफा देंगी। आज रात को देंगी या कल सुबह।

मोदी सरकार पर कांग्रेस के हमलों में कोई कमी नहीं आने का संकेत देते हुए कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि वह (राजे) और भाजपा के मंत्री, जिनकी कलई खुल गई है अथवा जो गलत गतिविधियों के आरोपी हैं, को जाना होगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री शर्मा ने कहा कि कानून के एक भगोड़े के लिए आप एक देश के यात्रा दस्तावेज का बंदोबस्त करते हैं। उन सबको जाना होगा। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और राजे के पुराने प्रतिद्वंद्वी अशोक गहलोत ने कहा कि असली चरित्र सामने आ गया है और किस तरह का पत्र लिखा गया है। हवाला के जरिए धन का भी स्थानांतरण हुआ है। उन्होंने कहा कि खुला भ्रष्टाचार हुआ है और अगर काला धन वापस लाने का वसुंधरा का तरीका सही है तो अरूण जेटली का तरीका नाकाम हो गया है। नरेन्द्र मोदी के लिए यह परीक्षा की घड़ी है और हम उनके कदम का इंतजार कर रहे हैं। प्रमुख वकील और आप के पूर्व नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि राजे की स्थिति उसी क्षण कमजोर हो गई थी जब ललित मोदी ने ट्वीट किया और इस आश्य के प्रमाण दिए कि राजे ने उनके पक्ष में हलफनामे पर दस्तख्त किए और उसे गोपनीय रखने को भी कहा। भूषण ने कहा कि ऐसी बात आप तब करते हैं, जब आपको लगता है कि आप जो कुछ कर रहे हैं वह उचित नहीं है। आप नेता आशुतोष ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में ताजा रहस्योद्घाटन के बाद अब राजे के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं बची। उन्होंने कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि यह एकदम स्पष्ट मामला है।

भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी इस नये दस्तावेज, जिसपर कथित रूप से राजे के दस्तख्त हैं, के बारे में राजे के जवाब का इंतजार कर रही है। पात्रा ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि नये दस्तावेज की वैधता की जांच होना अभी बाकी है। ललितगेट प्रकरण में सुषमा स्वराज के बाद वसुंधरा राजे का नाम आने के बाद भाजपा ने शुरू में हिचक दिखाई, लेकिन उसके बाद पार्टी राजे के समर्थन में खुलकर सामने आ गई। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें क्लीन चिट दी और कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर और राजस्थान में केन्द्र सरकार और पार्टी उनके पीछे एकजुट होकर खड़ी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Saturday, June 20, 2015

गजब! च्युइंगम हटाओ, लाखों पाओ

12:46:00 AM Posted by Unknown , , , ,
ब्रिटेन की महारानी ने च्युइंगम साफ करने वाले की जॉब निकाली है। यहां आने वाले अधिकतर मेहमान च्युइंगम चबाते हैं और पूरा स्वाद लेने के बाद इसे यहां-वहां थूक देते हैं। नतीजतन यहां जगह-जगह च्युइंगम चिपकी हुई मिलेगी। इस समस्या से निपटने के लिए यहां इस कार्य के लिए एक व्यक्ति की आवश्यकता है जो च्युइंगम साफ कर सके।


इस कार्य के लिए मासिक वेतन 1.50 लाख रूपए के आस-पास दिया जाएगा। सबसे बड़ा सवाल है कि यह जॉब निकली कहां है। तो जनाब यह जॉब निकाली है ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने। काम करने की जगह एडिनबर्ग का हॉलीरूड हाऊस है। इस जॉब के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है। साथ ही काम का समय बदलता रहेगा। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कब राजपरिवार के लोग यहां रुकते हैं। यहां के बॉथरूम, किचन का सामान और फर्नीचर साफ करने में भी उसे गर्व का अनुभव होना चाहिए। सबसे आखिरी और महत्वपूर्ण बात ये है कि इस कर्मचारी को ब्रिटेन का नागरिक होना चाहिए। साभारः दैनिक जागरण

Friday, June 12, 2015

साहित्य चोरी का आरोप में फँसे वीरप्पा मोइली

8:45:00 PM Posted by Unknown , , , , ,
नई दिल्लीपूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली पर साहित्य चोरी का आरोप लगा है. ' न्यूज मिनट' की रिपोर्ट के मुताबिक मोइली पर यह आरोप लगने के बाद अंग्रेजी अखबार ' हिन्दू' ने अपनी वेबसाइट से उनका लेख हटा है. कांग्रेस नेता का लेख अखबार में 11 जून को छपा था

इस लेख में उन्होंने लिखा था कि किस तरह मोदी सरकार ने सोशल सेक्टर का बजट घटा दिया है. हिन्दू की वेबसाइट ने इस लेख को अपनी वेबसाइट से हटाने की जानकारी वेबसाइट पर भी दी है. मोइली पर आरोप है कि उन्होंने अपने लेख के कई पैराग्राफ हू--हू जी संपत के इसी अखबार में 26 मई को छपे लेख से नकल किए हैं. ' न्यूज मिनट' का यह भी दावा है कि लेख के कई दूसरे वाक्य भी चुराए गए हैं.

वीके सिंह करेंगे चीन में योग कॉलेज का उद्घाटन

8:42:00 PM Posted by Unknown , , , ,
बीजिंगचीन के कनमिंग में युन्नान मिंजू यूनिवर्सिटी में भारत द्वारा स्थापित योग कॉलेज का शुक्रवार को विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह उद्घाटन करेंगे. भारतीय अधिकारियों ने कहा कि कॉलेज के उद्घाटन के वीके सिंह विश्वविद्यालय में रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे
अलावा

चीन में पिछले कुछ वर्षों में अत्यंत लोकप्रिय हो गए योग को उस समय आधिकारिक मंजूरी मिली, जब पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग ने मोदी के साथ योग-ताई ची समारोह में भाग लिया था. चीन ने 21 जून को पूरे देश में संयुक्त राष्ट्र योग दिवस को मनाने के लिए समारोहों के आयोजन की भी अनुमति दी है. इसके अतिरिक्त चेंगदू के पास एक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनेक भारतीय शिक्षक भाग लेंगे.

नहीं रहे रॉक गार्डन के निर्माता

8:41:00 PM Posted by Unknown , , ,
नई दिल्ली, गुरुवार देर रात को चंडीगढ़ रॉक गॉर्डन के निर्माता नेक चंद सैनी का निधन हो गयापीजीआई में 90 साल के नेक चंद भर्ती थे. शुक्रवार रात 12.10 मिनट पर नेक चंद सैनी ने अंतिम सांस ली. नेक चंद का जन्म पाकिस्तान के बेरिया कलां गांव में 15 दिसंबर 1924 को हुआ था. बंटवारे के बाद नेक चंद साल 1950 को भारत में आकर चंडीगढ़ बस गए थे. नेक चंद ने चंडीगढ़ में जिस रॉक गॉर्डन का निर्माण किया, उसे दुनिया के आधुनिक अजूबों में गिना जाता है.

Thursday, June 11, 2015

NDA की नाव में चुनावी लहरें पार करेंगे मांझी

नई दिल्लीः जीतनराम मांझी ने साफ कर दिया है कि वे एनडीए के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मांझी ने आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और कहा कि नीतीश को किसी भी कीमत पर हराना उनका लक्ष्य है।

मांझी ने कहा कि उनकी तैयारी बिहार के सभी 243 सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की है। साथ ही मांझी ने कहा कि बिहार का यादव समुदाय लालू को नेता मानने को तैयार नहीं हैं।


बिहार की राजनीति में मांझी को लेकर बहुत दिनों से कयास लगाया जा रहा था और आज उनकी पार्टी के बारे में तस्वीर साफ हो गई है।

योग दिवस के आयोजनों से पूरी तरह 'बाहर' रहेगी बीजेपी!

9:48:00 PM Posted by Unknown , , , ,
नई दिल्ली।  21 जून को प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को  बीजेपी हर विवाद से दूर रखना चाहती हैं, इसीलिए आज बीजेपी ने एक परिपत्र जारी किया है। जिसमें बीजेपी ने अपने सभी राज्य कार्यालयों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोई भी बीजेपी बैनर और पोस्टर के प्रयोग का न करें।

बीजेपी ने निर्देश दिए हैं कि इस मौके पर बीजेपी का लोगो, कमल का चिन्ह और किसी भी तरह का पोस्टर जो पार्टी से संबंधित हो, प्रयुक्त न किया जाए। बीजेपी ने निर्देश दिए हैं कि योग दिवस पर तिरंगा झंडा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो ही प्रयोग किया जाए।

साथ ही यह निर्देश दिया है कि योग का कार्यक्रम बीजेपी का आयोजित कार्यक्रम का नहीं लगना चाहिए, यह केवल भारतीय उत्सव लगाना चाहिए।  इस दौरान बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों को योग की सीडी दिए जाएं और वे सभी योग दौरान इन्हें लोगों को दिखाएं।


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन  देश में  सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे होगा और बीजेपी ने निर्देश दिए हैं इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी से जुड़ी सभी कार्यकर्ता लोगों  को योग की महत्व के बारे में बताएं।

मुशर्रफ ने कहा, हमने शब-ए-बारात के लिए नहीं बनाए परमाणु हथियार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ ने भारत पर पाकिस्तान को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि परमाणु हथियार देश की रक्षा के लिए हैं न कि किसी 'जश्न' के मौके के लिए।

पाकिस्तान में वर्ष 1999 से 2008 के बीच शासन करने वाले मुशर्रफ ने दावा किया कि भारत पहले से तय रणनीति के तहत आक्रामक रुख अख्तियार कर रहा है, जिसका मकसद पाकिस्तान को परमाणु क्षमता विहीन करना है।

पाकिस्तानी समाचार चैनल 'दुनिया न्यूज' से उन्होंने कहा, 'हम परमाणु हथियारों का उपयोग करना नहीं चाहते, लेकिन अगर हमारे अस्तित्व पर खतरा पैदा होता है तो ये हथियार किस दिन के लिए हैं? अगर मैं चौधरी शुजात के शब्दों में कहूं तो क्या हमने परमाणु हथियार शब-ए-बारात पर फोड़ने के लिए रखा है?'

71 साल के मुशर्रफ ने कहा, 'हम पर हमला नहीं कीजिए, हमारी क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती नहीं दीजिए क्योंकि हम कोई छोटी शक्ति नहीं हैं। हम एक बड़ी और परमाणु शक्ति हैं। हम पर दबाव नहीं बनाएं।' उन्होंने कहा, 'हमें आत्मविश्वास रखना चाहिए कि पाकिस्तान की परमाणु क्षमता को रोकने का उनका (भारतीय) सपना पूरा नहीं होने वाला है। हम उनके मकसद को सफल नहीं होने देंगे।'

पाकिस्तान के पास करीब 120 परमाणु हथियार हैं और विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान के पास दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा परमाणु हथियार कार्यक्रम है। इसके अलावा साल 2020 तक उसके पास इतनी पर्याप्त विखंडनीय सामग्री होगी कि वह 200 से ज्यादा परमाणु हथियार बनाने में सक्षम होगा।

भारत ने पाकिस्तान को साफ तौर से चेतावनी देते हुए कहा है कि आतंकवादियों के सफाए के लिए उसे अपनी सीमाओं से आगे जाने में कोई हिचक नहीं होगी। भारतीय सेना ने इसी हफ्ते म्यांमार में एक सटीक हमला किया जिसमें दर्जनों उग्रवादी मारे गए।


मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी कहा कि वह धमकियों का जवाब दें।