ad

Sunday, May 31, 2015

दूल्हे ने दो दुल्हनों के साथ लिए फेरे

8:28:00 PM Posted by Unknown , , , ,
आलीराजपुर: वाक्या मध्य प्रदेश के आलीराजापुर जिले के बोरखड़ कस्बे का है। गति दिनोँ रतु पिता दशरिया (23) ने अपनी दो प्रेमिकाओं के साथ सात फेरे लिए। रतु मजदूरी करता है। करीब तीन साल पहले उसे ग्राम पलासदा की शर्मिला से प्यार हो गया था, बाद में उसे भगा लाया और पत्नी की तरह रखने लगा। दो बच्चे भी हो गए। पिछले साल अजंदा गांव की मजदूर युवती शर्मिला से भी इश्क हो गया। उसे भी ले आया और दोनों को पत्नी की तरह रखने लगा। बस रस्म निभाकर सामाजिक मान्यता अब दी। शिकायत न होने से कानून के हाथ बंधे हैं तो समाज ने इस विवाह का स्वागत किया है।



सेक्स न करने पर जांघों पर उबलता हुआ गर्म पानी डालते थे IS आतंकी

8:21:00 PM Posted by Unknown , , , ,
सीरिया। नीलामी में खरीदकर नाबालिग लड़कियों को आइएस के  आतंकी यौन दासी बनाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।यजी़दी लड़की ने बताया है कि जिहादियों ने किस तरह से उसका व उसकी बहन का रोजाना बलात्कार किया। कुंआरी लड़कियों की नीलामी के बाद उन्हें बेच दिया गया था। अब वह एक आतंकवादी के बच्चे की मां बनने वाली है।  इस लड़की ने बताया कि पिछले नौ महीने उसने किस वेदना के साथ गुजारे। उसे केवल मौत की दिखाई देती थी। 

आइएसआइएस के आतंकियों ने उसका बर्बर तरीके से यौन शोषण किया और मारपीट की। उसने यह भी खुलासा किया कि आतंकियों की वहशियाना हवस पूरी करने से इंकार करने पर उनकी जांघों पर उबलता हुआ गर्म पानी डाला जाता था। इसके बाद बेरहमी से पीटा जाता था और सामूहिक बलात्कार किया जाता था। यह बेहद भयानक था।

इस लड़की का पिछले साल अगस्त में अपहरण कर लिया गया था जब आइएसआइएस आतंकी शिंगाल कस्बे में दाखिल हुए थे। यहां हजारों यज़ीदी आंतकियों से बचने के लिए पहाड़ी क्षेत्र की ओर जा रहे थे। इस नाबालिग लड़की को बंदूकधारी आतंकी हथकड़ी लगाकर इराक स्थित एक होटल में ले गए जहां बहुत कम कपड़ों में अन्य औरतें व लड़कियां थीं। इसके बाद उसे इस्लामिक स्टेट की कथित राजधानी सीरिया स्थित रक्का शहर में ले जाया गया जहां उसके सहित दर्जनों अन्य औरतों व लड़कियों के कौमार्य का परीक्षण किया गया।

कुंआरी लड़कियों को एक कमरे में चालीस आदमियों के साथ ले जाया गया। जो उन्हें पसंद आती वे उसकी ओर इशारा करते जाते। लड़की ने बताया कि  अल रुसिया ने उसे व उसकी दस वर्षीय बहन को दस मिनट में खरीद लिया। जिस दिन मुझे व मेरी बहन को बेचा गया उस दिन मैंने अपनी मां को आखिरी बार देखा। मैं कभी नहीं भूल सकती कि किस तरह वह अपने बाल नोंचकर जोरों से रो रही थी। उसके बाद मुझ पर कुरान से जुड़ी बातें बोलने का दबाव बनाया गया। ऐसा न करने पर मुझे मारा जाता। इस लड़की को यौन गुलाम बनाकर रखा गया। हर सुबह अल-रुसिया लड़कियों के कपड़े उतारकर उन्हें नग्न कर देता। 

इसके बाद उन्हें सूंघता और फिर तय करता कि आज किसके साथ सेक्स करना है। एक लड़की को चुन लेने के बाद बाकी लड़कियों को उसके अंगरक्षक चुन लेते थे। इस स्थिति में बच पाना असंभव था। एक बार पैरों पर उबलता हुआ पानी डाला गया। ऐसे में कई बार मन किया कि खुद को खत्म कर लूं। लड़कियों को खाना बनाने के लिए, सफाई के लिए कहा जाता। कई बार तो उन्हें आतंकियों के लिए नाचना व गाना भी पड़ता। आखिर नौ महीने की यातना के बाद भागने का एक अवसर मिल गया। अप्रैल में अल रुसिया उसके अंगरक्षकों सहित मारा गया। इसके बाद सारी लड़कियां आजाद हो गईं।




'मन की बात' में बोले मोदी, सियासी रोटियां सेंकने वालों की भेट चढ़ गई वन रैंक, वन पेंशन

नई दिल्ली। आकाशवाणी पर आज आठवीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' की। उन्होंने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए सरकार के एक साल के काम काज और आगे की योजनाओं पर चर्चा की, साथ ही ये भीकहा कि हमारी सरकार सेना के लिए वन रैंक, वन पेंशन पर गंभीर है और इसे लाकर रहेगी। मन की बात में पीएम ने सबसे पहले गरमी में देशवासियों से अपना
ध्यान रखने की अपील की, फिर छात्रों को परीक्षा के बाद कम नंबर आने और विफल हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया।

मोदी ने कहा, आज जब मैं मन की बात कर रहा हूँ, तो चारों तरफ भयंकर गर्म हवा, गर्मी, परेशानियां उसकी ख़बरें आ रही हैं। मेरी आप सब से प्रार्थना है कि इस गर्मी के समय हम अपना तो ख़याल रखें। हम अपने अगल-बगल में पशु-पक्षी की भी दरकार करें। घर के बाहर किसी बर्तन में पक्षियों को पीने के लिए पानी रखें। इस भयंकर गर्मी में पशु-पक्षियों की भी रक्षा हो जाएगी। उन्होंने लोगों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की कि सरकार उनके हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के एक साल पूरे होने की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार का 1 साल हुआ, पूरे देश ने उसका बारीकी से विश्लेषण किया, आलोचना की, बहुत सारे लोगों ने हमें डिस्टिंक्शन मार्क्स भी दे दिए। वैसे लोकतंत्र में ये मंथन बहुत आवश्यक होता है। पक्ष-विपक्ष आवश्यक होता है क्या कमियां रहीं, उसको भी जानना बहुत ज़रूरी होता है।
 मोदी ने कहा कि ग़रीब स्वयं सशक्त बने, उस दिशा में हम एक के बाद एक क़दम उठा रहे हैं। गरीब किसी पर भी आश्रित ना रहें। मेेरे अंदर हमेशा गरीबों के लिए कुछ करने की तड़प रही है। हमने पिछले महीने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना समेत तीन योजनाओं को लॉन्च किया। पीएम ने कहा कि मैं गर्व के साथ कहता हूं कि सिर्फ़ 20 दिन में 8 करोड़, 52 लाख से अधिक लोग इन योजनाओं में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने वन रैंक, वन पेंशन पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेरे भीतर का इंसान दिल की सच्चाई से मेरे देश के सैनिकों से मैं बात करना चाहता है। वन-रैंक,वन-पेंशन, क्या ये सच्चाई नहीं हैं कि 40 साल से सवाल उलझा हुआ है?  इसके पूर्व की सभी सरकारों ने इसकी बातें की, किया कुछ नहीं। लेकिन वर्तमान सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है और इस पर लगातार काम चल रहा है. इसे सरल बनाने की दिशा में सरकारी अमला जुटा हुआ है। मोदी ने कहा, 'राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले लोगों ने इतने सालों उन्हें भटकाया है, लेकिन वर्तमान सरकार जल्द ही इसे लागू करेगी।' उन्होंने कहा कि राजनीति करने वालों को राजनीति मुबारक हो। मोदी सरकार सेना के जवानों के हितों की अनदेखी नहीं कर सकती।
गौरतलब है कि पीएम मोदी अब तक सात बार 'मन की बात' आयोजित कर चुके हैं। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने किसानों और स्टूडेंट्स मन की बात कर चुके हैं।






राजनाथ व रमन सिंह ने लॉन टेनिस में हाथ आजमाया

8:16:00 PM Posted by Unknown , , ,
रायपुर। पुलिस लाइन स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उद्घाटन किया। इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ लॉन टेनिस में  हाथ आजमाया। इसके बाद स्कवॉश और कोर्ट में उतरे और बैडमिंटन खेले। उद्घाटन के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि आप लोगों द्वारा स्वीमिंग पूल की भी मांग की जानकारी मुझ तक पहुंची है।
इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे।

मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से ही पुलिस लाइन में स्वीमिंग पूल बनाने जाने की घोषणा कर दी। शनिवार रात 9 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. सिंह साथ-साथ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे, जहां पुलिस विभाग के तमाम शीर्ष और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गृहमंत्री ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्हें विभागीय अफसर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से जुड़ी जानकारियां दे रहे थे। करीब आधे घंटे तक चले इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे पहुना के लिए रवाना हो गए। करीब 1 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए इस कॉम्प्लेक्स 3 रैकेट गेम लॉन टेनिस, बैडमिंटन और स्क्वॉश के कोर्ट हैं।

सभी कोर्ट अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर तैयार किए गए हैं, ताकि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। इसका निर्माण मुंबई की स्पोर्ट्स कंस्ट्रक्शन एजेंसी संडेक स्पोर्ट्स सिस्टम और पीडब्ल्यूडी ने मिलकर किया है। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश, जिला स्तरीय खिलाड़ी, कोच भी मौजूद थे।

कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने के बाद राजनाथ सिंह प्रत्येक कोर्ट का निरीक्षण करने भी पहुंचे। बैडमिंटन कोर्ट में राजनाथ सिंह, डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल और मुख्य सचिव एमके राउत कोर्ट में उतरे, बैडमिंटन पकड़ा और करीब 5 मिनट तक बैडमिंटन खोलते रहे। इसके बाद स्कवॉश और लॉन टेनिस में भी हाथ आजमाया।



मालदीव पर परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं सैफ-करीना


मुंबई। सैफ अली खान और करीना कपूर खान के लिए ये वक्त परिवार के साथ छुट्टियां बिताने और
मौज-मस्ती करने का है। दोनों परिवार के साथ मालदीव की खूबसूरत वादियों और समुद्रतटों का लुत्फ उठा रहे हैं।

ट्रिप में सैफ की बहन सोहा अली खान भी पति कुणाल खेमू के साथ हैं। सोहा ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए उसके साथ ट्वीट किया, 'मालदीव पहुंच गए।'
तस्वीर में करीना, कुणाल और सोहा के अलावा सैफ और उनका 14 साल का बेटा इब्राहिम भी दिख रहा है।


सीआइए व मेवात गिरोह के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश मरा

रेवाड़ी। शनिवार देर रात सीआइए व मेवात गिरोह के बीच  दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हुई मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य अन्य बदमाश फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश की पहचान मेवात के निवासी के रूप में हुई है। मामला दर्ज कर पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

मुठभेड़ दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बनीपुर चौक के पास देर रात दो बजे हुए। शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रात को हाइवे पर मेवात गिरोह के सदस्य सक्रिय हो सकते हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम हाइवे पर गश्त करने लगी। इस दौरान बनीपुर चौक के पास ही पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया।

पुलिस ने जब बदमाशों की गाड़ी रोकनी चाही तो वे फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश मारा और एक गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से बदमाशों की गाडी़ भी जब्त कर ली है।

फिलहाल कसोला थाना पुलिस ने बदमाशों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पकड़़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसके बाकी सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।


अब हजार का नोट देसी कागज पर छपेगा

नई दिल्लीअरुण जेटली ने नोट छपाई के लिए घरेलू कागज उत्पादन के नए संयंत्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, 'यह मेक इन इंडियाकार्यक्रम की शुरूआत का प्रतीक है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि उच्च मूल्य वर्ग के नोट भी देश में निर्मित कागज पर ही छापे जाएं.'

जेटली ने कहा कि वर्तमान में उच्च मूल्य वर्ग के नोट आयातित कागज पर छापे जाते हैं. हालांकि, इसमें जिस स्याही का उपयोग होता वह देश में ही बनाई जाती है. जेटली ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि सरकार के प्रमुख कार्यक्रम मेक इन इंडियाकी शुरूआत मध्य प्रदेश से हो रही है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हाल की अनेक पहलों के बाद मध्य प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रह गया है. जेटली ने कहा कि यहां से कम मूल्य वाले मुद्रा नोट के लिए कागज का उत्पादन होता रहा है. होशंगाबाद और मैसूर में नए संयंत्रों के विकास से करेंसी मुद्रण के लिए पर्याप्त मात्रा में कागज का उत्पादन संभव है ताकि देश की जरूरत पूरी की जा सके. मैसूर की मुद्रा नोट कागज इकाई की क्षमता 12,000 टन होगी और उम्मीद है कि साल के आखिर तक यह चालू हो जाएगी.



देश में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम


श्रीनगर : भारतीय सेना ने रविवार को कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर हथियाबंद घुसपैठियों की नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश नाकाम कर दी.

कार्रवाई के दौरान सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'भारतीय सैनिकों ने रविवार सुबह कुपवाड़ा जिले मे तंगधार सेक्टर में एलओसी पर भारी हथियारबंद घुसपैठियों की नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश नाकाम कर दी.' सीमा पार से देश में आतंकियों की घुसपैठ के प्रयास लगातार जारी हैं

उन्होंने बताया कि चुनौती देने पर आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोली बारी शुरू कर दी. जिसके बाद सेना ने भी जवाबी गोलीबारी की. फिलहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है.

साधारण परिवार को बिजली विभाग ने थमाया करोड़ों का बिल

नई दिल्ली :  बिजली विभाग ने एक साधारण के परिवार को पांच करोड़ 46 लाख रुपये का बिल थमाया है. बिल देखकर खुद विभाग के कर्मचारी भी सकते में आ गए कडरु इलाके के कृष्णा प्रसाद
के परिवार को यह चौंकाने वाला बिजली बिल मिला है. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जिस वक्त बिल दिया उस समय सिर्फ कृष्णा प्रसाद की मां मौजूद थीं. बिल देखकर उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने विभाग पर मानहानि का केस करने की चेतावनी दी है.

बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो बिजली बिल कलेक्शन का काम प्राइवेट कंपनी को दिया गया है और शायद ये मशीन की गड़बड़ी की वजह से हुआ है. विभाग के सहायक इंजीनियर देव मन्त्र शुक्ल ने कहा, 'हमलोग जांच कर रहे हैं. जल्द सही रिपोर्ट तैयार हो जाएगी.'
गर्मी के इस महीने में बिजली की आंख मिचौली से लोग यूं ही परेशान हैं. किसी भी दिन 8 से 10 घंटे से ज्यादा बिजली के दर्शन नहीं होते. ऐसे में करोड़ों का ये बिल किसी करंट से कम झटका नहीं दे रहा.



राष्ट्रपति स्वीडन-बेलारूस की यात्रा पर रवाना


नई दिल्ली। राष्ट्रपति स्वीडन व बेलारूस की पांच दिवसीय यात्रा पर रविवार को स्टॉकहोम के लिए
रवाना हो गए। वहां वह 'मेक इन इंडिया' , 'स्किल इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रमों पर सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे। किसी भारतीय राष्ट्रपति की दोनों देशों में यह पहली यात्रा होगी। 

राष्ट्रपति 31 मई से दो जून तक स्वीडन और 2 से 4 जून तक बेलारूस की यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर, सांसद गुलाम नबी आजाद तथा अश्विनी कुमार होंगे।



गोमांस न खाने पर गर्व है : शाहनवाज

मुंबई।  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को यहां कहा, 'कांग्रेस अब दिशाहीन हो गई है। पिछले दस वर्षों में मैंने कभी यह नहीं देखा कि उनका (राहुल) भाषण संसद में 10 मिनट से अधिक चला हो, लेकिन बैंकाक से लौटने के बाद उन्होंने अपनी शक्तियों को फिर से एकत्र किया है।

गोमांस को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं इस पर गर्व करता हूं कि मैंने यह कभी नहीं खाया और न कभी खाऊंगा। पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बने इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।'

उन्होंने इसका प्रयोग लोगों को गुमराह करने के लिए शुरू कर दिया है। जब आपके पास टिप्पणी के लिए कुछ नहीं रह जाता तो आप लोगों के वस्त्रों पर टिप्पणी करना शुरू कर देते हैं।' भाजपा ने कहा है कि ऐसी आलोचना दिखाती है कि कांग्रेस दिशाहीन हो गई है। पार्टी ने दावा किया कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की शेरवानी को लेकर तो कभी कोई टिप्पणी नहीं की। भाजपा नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री के वस्त्रों पर टिप्पणी कर कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। जवाहरलाल नेहरू जो शेरवानी पहनते थे, क्या उसके बारे में हम कुछ बोले। कांग्रेस अध्यक्षा जो वस्त्र पहनती हैं, क्या हमने कभी उस पर टिप्पणी की। कांग्रेस भले चाहे या न चाहे देश का विकास तो होगा ही।'



Saturday, May 30, 2015

सुकमा जिले में नक्सली हमला, एक जवान शहीद

9:23:00 PM Posted by Unknown , , , ,

  नई दिल्ली, नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं.
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपेंटा गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और पुलिस दल पर गोलीबारी की. इस घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तीसरी बटालियन का  कोंटा से किस्टाराम के रास्ते पर
धर्मपेंटा गांव के करीब नहर में कल्वर्ट निर्माण का कार्य चल रहा है. निर्माण की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया है. जब सुरक्षा बल के जवान वहां तैनात थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी.
बाद में सुरक्षा बल के जवानों की जवाबी कार्रवाई पर नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल को रवाना किया गया तथा घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तिर्की की मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज के लिए बल को जंगल के भीतर रवाना किया गया है. वहीं घायल जवानों को हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार दोपहर बाद अपने दो दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. राजनाथ सिंह सुकमा जिले के दोरनापाल भी जाएंगे. राजनाथ सिंह के बस्तर प्रवास को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

भारत में पड़ सकता है सूखा


नई दिल्ली। एक्यूवेदर नामक एजेंसी का आंकलन है कि प्रशांत महासागर में बन रही परिस्थितियों के चलते इस बार मानसून कमजोर रहेगा।  भीषण गर्मी के बीच एक  एजेंसी ने भारत में भीषण सूखा पड़ने की आशंका जताई है।
 इसका असर न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान पर भी पड़ेगा।
भारत में मौसम विभाग ने मानसून के वक्त पर आने और सामान्य रहने का अनुमान लगाया है, लेकिन अलनिनो की भी आशंका जताई गई है। अब अमेरिकी एजेंसी की इस भविष्यवाणी से भारत में चिंता बढ़ गई है।
एजेंसी के प्रवक्ता के मुताबिक, अलनिनो पर भारतीय मौसम विभाग की आशंका बिल्कुल सही है, लेकिन उन्होंने हालात को कमजोर करके लोगों के सामने रखा है, ताकि किसी तरह ही हड़बड़ाहट पैदा नहीं हो।
ऐक्यूवेदर के मुताबिक अकाल की यह स्थिति एल नीनो प्रभाव की वजह से पैदा होगी। समुद्रतल का तापमान बढ़ता-घटता रहता है। तापमान के बढ़ने की स्थिति एल नीनो कहलाती है। इसकी वजह से औसत से ज्यादा चक्रवातीय तूफान आते हैं।

वैसे, एल नीनो के बारे में इसी तरह की बात भारतीय मौसम विभाग भी कह चुका है। लेकिन, भारतीय अधिकारियों ने पूर्वानुमान देते हुए संयमित रवैया अपनाया था ताकि किसी तरह की घबराहट की स्थिति पैदा न हो।

 उन्होंने कहा,हमने जरूरी सूचनाएं संबंधित मंत्रालयों के साथ साझा कर दी हैं। सरकार जरूरी उपायों पर काम कर रही है।' उन्होंने कहा कि जब पिछले साल 12 फीसदी कम बारिश हुई थी तो हालात को संभाल लिया गया था, तब इस साल भी ऐसा किया जा सकता है।

लाहौर में मैच के दौरान धमाका


लाहौर। लाहौर में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के दौरान धमाके  से दर्शक सहम गए। धमाके की गूंज प्रेस बॉक्स तक सुनाई दी। पुलिस इसे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में हुआ ब्लास्ट बता रही है।
 बीती रात लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा वन डे खेला गया। उसी दौरान रात करीब नौ बजे धमाका हुआ। इस  दौरान चार सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की सूचना है।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और किसी को वहां नहीं आने दिया। मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तुरंत बयान जारी कर कहा कि यह बिजली के ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका था।
मालूम हो, पाकिस्तान में मार्च 2009 के बाद पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। तब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। हालांकि मैच में कोई बाधा नहीं पड़ी। पाकिस्तान ने यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया।



नक्सलियों के गढ़ सुकमा में रात बिताएंगे राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान राजनाथ सिंह माओवादियों के खिलाफ मिशन पर जुटे सुरक्षा बलों से भी मुलाकात करेंगे. गृहमंत्री माओवाद से प्रभावित सुकमा जिले का भी दौरा करेंगे और इस दौरान सीआरपीएफ कैंप में रात बिता सकते हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह तीसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा करने जा रहे हैं. इस दौरान 31 मई को वह सुकमा के सीआरपीएफ कैंप में रात बिता सकते हैं. सबसे ज्यादा नक्सली खतरे वाले इस क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

सुकमा जिले में सीआरपीएफ कैंप में गृहमंत्री के रुकने की व्यवस्था की जा रही है. राजनाथ सिंह उसी कैंप में सीआरपीएफ तथा राज्य के वरिष्ठ पुलिस अफसरों से बातचीत भी करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से एक दिन पहले ही राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तीसरी बटालियन के जवान सुमन तिर्की शहीद हो गए, जबकि दो जवान सुलेमान खाखा और आनंद मिंज घायल हो गए हैं. सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपेंटा गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और पुलिस दल पर गोलीबारी की.




येप्पी नूडल्स के सैंपल (एफडीए) ने लिए, पांच हजार पैकेट सीज


लखनऊ: मैगी के बाद अब येप्पी नूडल्स के भी सैंपल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने लिए हैं. इसे जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब भेजा जाएगा. चीफ फूड इंस्पेक्टर रामनरेश यादव ने को वाटर वर्क्‍स चौराहे के पास आईटीसी के डिस्ट्रिब्यूटर के गोदाम से ये सैंपल लिए हैं.फिलहाल मैगी और येप्पी की बिक्री पर रोक नहीं है.

एफडीए ने शुक्रवार को येप्पी नूडल्स के पांच हजार पैकेट सीज कर लिए हैं. चीफ फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसे रिलीज करने पर फैसला होगा. उन्होंने कहा कि बाजार में मैगी या येप्पी नूडल्स की बिक्री रोकने के लिए ऐसा किया गया है.उन्होंने कहा कि ठेले पर बिकने वाले नूडल्स और चाऊमीन के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे, ताकि लोगों को नुकसानदायक खाद्य पदार्थ से बचाया जा सके.

गौरतलब है कि आगरा से एक सप्ताह पहले मैगी के सैंपल जांच के लिए लखनऊ की लैब में भेजे गए थे, लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. एफडीए को इसकी रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि वह अगली कार्रवाई कर सके. फिलहाल मैगी और येप्पी की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई है.
मैगी में लेड की मात्रा ज्यादा मिलने से पूरे देश में नमूने लेकर इसकी जांच की कार्रवाई की जा रही है. यह लेड नुकसानदायक स्तर पर है. यह खासकर बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक है. इसके बाद 1.40 लाख मैगी के पैकेट्स सीज किए गए थे.


भारत में पड़ सकता है सूखा

नई दिल्ली। एक्यूवेदर नामक एजेंसी का आंकलन है कि प्रशांत महासागर में बन रही परिस्थितियों के चलते इस बार मानसून कमजोर रहेगा।  भीषण गर्मी के बीच एक  एजेंसी ने भारत में भीषण सूखा पड़ने की आशंका जताई है।

इसका असर न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान पर भी पड़ेगा।
भारत में मौसम विभाग ने मानसून के वक्त पर आने और सामान्य रहने का अनुमान लगाया है, लेकिन अलनिनो की भी आशंका जताई गई है। अब अमेरिकी एजेंसी की इस भविष्यवाणी से भारत में चिंता बढ़ गई है।

एजेंसी के प्रवक्ता के मुताबिक, अलनिनो पर भारतीय मौसम विभाग की आशंका बिल्कुल सही है, लेकिन उन्होंने हालात को कमजोर करके लोगों के सामने रखा है, ताकि किसी तरह ही हड़बड़ाहट पैदा नहीं हो।

ऐक्यूवेदर के मुताबिक अकाल की यह स्थिति एल नीनो प्रभाव की वजह से पैदा होगी। समुद्रतल का तापमान बढ़ता-घटता रहता है। तापमान के बढ़ने की स्थिति एल नीनो कहलाती है। इसकी वजह से औसत से ज्यादा चक्रवातीय तूफान आते हैं।

वैसे, एल नीनो के बारे में इसी तरह की बात भारतीय मौसम विभाग भी कह चुका है। लेकिन, भारतीय अधिकारियों ने पूर्वानुमान देते हुए संयमित रवैया अपनाया था ताकि किसी तरह की घबराहट की स्थिति पैदा न हो।

 उन्होंने कहा,हमने जरूरी सूचनाएं संबंधित मंत्रालयों के साथ साझा कर दी हैं। सरकार जरूरी उपायों पर काम कर रही है।' उन्होंने कहा कि जब पिछले साल 12 फीसदी कम बारिश हुई थी तो हालात को संभाल लिया गया था, तब इस साल भी ऐसा किया जा सकता है।

लाहौर में मैच के दौरान धमाका

लाहौर। लाहौर में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के दौरान धमाके  से दर्शक सहम गए। धमाके की गूंज प्रेस बॉक्स तक सुनाई दी। पुलिस इसे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में हुआ ब्लास्ट बता रही है।

बीती रात लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा वन डे खेला गया। उसी दौरान रात करीब नौ बजे धमाका हुआ। इस  दौरान चार सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की सूचना है।

पुलिस ने तुरंत घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और किसी को वहां नहीं आने दिया। मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तुरंत बयान जारी कर कहा कि यह बिजली के ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका था।
मालूम हो, पाकिस्तान में मार्च 2009 के बाद पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। तब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। हालांकि मैच में कोई बाधा नहीं पड़ी। पाकिस्तान ने यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया।

लाहौर में मैच के दौरान धमाका

लाहौर: लाहौर में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के दौरान धमाके  से दर्शक सहम गए। धमाके की गूंज प्रेस बॉक्स तक सुनाई दी। पुलिस इसे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में हुआ ब्लास्ट बता रही है।

बीती रात लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा वन डे खेला गया। उसी दौरान रात करीब नौ बजे धमाका हुआ। इस  दौरान चार सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की सूचना है।

पुलिस ने तुरंत घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और किसी को वहां नहीं आने दिया। मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तुरंत बयान जारी कर कहा कि यह बिजली के ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका था।

मालूम हो, पाकिस्तान में मार्च 2009 के बाद पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। तब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। हालांकि मैच में कोई बाधा नहीं पड़ी। पाकिस्तान ने यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया।

Friday, May 29, 2015

प्रधानमंत्री ने दी मंजूरी सिन्हा होंगे अगले कैबिनेट सचिव

9:02:00 PM Posted by Unknown
नई दिल्ली। प्रदीप कुमार सिन्हा अगले कैबिनेट सचिव होंगे। प्रधानमंत्री ने उनके नियुक्ति की मंजूरी
दे दी है। वे अजित सेठ की जगह लेंगे। पीके सिन्हा 13 जून, 2015 से अपना कार्यभार संभालेंगे।

पीके सिन्हा यूपी कैडर के 1977 बैच के आइएएस हैं। इससे पहले वे ऊर्जा मंत्रालय में सचिव थे। वे यहां जुलाई 2013 से तैनात थे। इससे पहले वे जहाजरानी मंत्रालय में सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पी के सिन्हा केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में भी महत्वपूर्ण जगहों पर रह चुके हैं।
प्रदीप कुमार सिन्हा को 12 जून, 2015 तक कैबिनेट सचिवालय में ओएसडी भी नियुक्त किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने इसकी भी मंजूरी दे दी है।




Tags: 

बारात के लेट होने पर पिता ने की खुदकुशी

9:01:00 PM Posted by Unknown
लखनऊबारात देर से आने से नाराज किसान ने घर वालों से झगड़ा किया और शराब पीने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। विदाई के समय मौत का पता चलने पर कोहराम मच गया।

परिवार के लोगों ने जैसे-तैसे बेटी तो विदा कर दी, लेकिन दोनों परिवारों का उल्लास खत्म हो चुका था। बेटी के शादी के दिन आत्महत्या की बात फैलते ही गांव में भी सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, बेटी भी ससुराल की चौखट छूकर पिता को अंतिम विदाई देने लौट आई।

काकोरी के मेहंदी गांव में बुधवार को मुंशी लाल रावत (48 साल) की बेटी कांति की शादी था। बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। बारात तय समय रात आठ बजे से करीब चार घंटे देरी से पौने बारह बजे पहुंची। इसे लेकर मुंशी काफी नाराज हो गए और बारातियों से आपत्ति जताने जाने लगे। लेकिन परिवार के लोगों ने बिना किसी विवाद शांतिपूर्वक बेटी विदा करने की बात कहते हुए रोक दिया। इसके बाद मुंशी वर पक्ष से बात करने तो नहीं गए लेकिन गुस्से में शराब पी ली।

नशे होने पर परिवार को लोगों से कहासुनी के बाद वह घर से निकल गया। शांतिपूर्वक शादी संपन्न होने के इरादे से रात में परिवार के लोगों ने भी ध्यान नहीं दिया। सबको लगा कि नशे की हालत में कहीं सो गए होंगे। सुबह रस्में पूरी होने के बाद पांव पूजने के लिए पिता की तलाश शुरू हुई।


इस दौरान गांव के बाहर रामेश्वर के बाग में पेड़ से शव लटका पाया गया। खबर मिलते ही पुलिस और परिवार के लोग भी पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि बारात देर से आने के कारण नाराज किसान ने शराब पी और नशे की हालत में फांसी लगाकर जान दे दी।

रेडियोऐक्टिव पदार्थ लीक होने पर एयरपोर्ट पर हड़कंप

9:00:00 PM Posted by Unknown
दिल्ली: एयरपोर्ट पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वहां रेडियोऐक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर मिली।

यह रेडियोऐक्टिव पदार्थ दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल ने तुर्की से मंगाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट पर मौजूद कुछ लोगों ने आंखों में पानी आने की शिकायत की है। हालांकि NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है।


अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक यह एक तरह का गामा रेडियेशन था लेकिन किसी स्वतंत्र सूत्र से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच सरकार ने कहा है कि रिसाव रुक गया है।

टीचर को बीजेपी कार्यकर्ता के जबरन किस करने का वीडियो हुआ वायरल

8:59:00 PM Posted by Unknown


अहमदाबादटीचर के साथ जबरन किस करता बीजेपी कार्यकर्ता गुजरात के तापी में एक बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा टीचर के साथ जबरन किस करने का मामला सामने आया है. अजय राजपूत नामक यह कार्यकर्ता नवनिर्माण सेवा ट्रस्ट चलाता है. इसके द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए वीडियो वायरल भी हो रहा है. वह खुद को महुवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक मोहन डोडिया
का पीए बताता है.

जानकारी के मुताबिक, अजय जिस कथित समाज सेवी संस्था को चलाता है, वहां आदिवासी बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है. यहां एक आदिवासी लड़की बतौर टीचर काम करती है, जिसके साथ सरेआम किस करने और छेड़छाड़ का आरोप अजय पर लगा है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मची हुई है. विपक्षी इसे बीजेपी के कथित चाल, चरित्र और चेहरा पर दाग बता रहे हैं. आदिवासी किसान मोर्चा ने इस संबंध में एसपी और डीएम को ज्ञापन भी दिया है.

पुलिस के मुताबिक, लड़की के परिजनों और कुछ संगठनों की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अजय राजपूत को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है.

Web Title : computer teacher molestated by bjp workers

Keyword : viral video, computer teacher, molestated, BJP workers, Gujrat, Police

गुर्जरों की जिद के आगे राजस्थान सरकार झुकी

8:58:00 PM Posted by Unknown , , ,
नई दिल्लीगुर्जरों ने अपनी जिद के आगे राजस्थान सरकार को घुटने टेकने पर कर दिया है. पर मामले पर बड़ा फैसला देते हुए हाई कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
याद रहे कि हाई कोर्ट ने आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे गुर्जर समुदाय के लोगों को रेल
की पटरियों से हटने का आदेश दिया था. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे नहीं माना था.

शुक्रवार को कोर्ट की कार्यवाही में मुख्य सचिव और डीजीपी पेश हुए. हाई कोर्ट ने दर्ज मुकदमों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही बैंसला के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के मामले में अब 29 मई को सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि सरकार गुर्जरों को सरकारी नौकरी में पांच फीसदी आरक्षण देने पर राजी हो गई है. गुर्जर नेताओं और सरकार की गुरुवार को हुई बाचतीच में इस पर सहमति बन गई और राजस्थान सरकार ने इस बारे में विधेयक लाने की बात कही है. दिलचस्प है कि दोपहर तक आंदोलन थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन शाम ढलते-ढलते गुर्जर नेताओं और राजस्थान सरकार के बीच बातचीत पर सहमति बन गई.



ट्रैफिक कांस्टेबल को स्कार्पियो सवार ने रौंदा

लखनऊ। आज सुबह राजधानी लखनऊ में  एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने  ट्रैफिक कांस्टेबल को रौंद
दिया। ट्रैफिक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।

पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन सेक्टर 16 ट्रामा सेंटर के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो पर सवार कुछ लोगों ने बाईक सवार ट्रैफिक कांस्टबेल को रौंद दिया। बाबू खेड़ा निवासी सिपाही किशन ट्रैफिक पुलिस लाइन जा रहा था। अब सिपाही को रौंदने वाली गाड़ी की खोजबीन जारी है।

गौरी के लिए शाहरुख ने किया सलमान की फिल्म को प्रमोट!

मुंबई। शाहरुख खान ने जब सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया, तो यह मामला गिले-शिकवे मिटाकर करीब आ रहे दो 'भाईजानों' का नहीं, बल्कि 'बिजनेस' का था। सूत्रों की मानें तो शाहरुख ने 'बजरंगी भाईजान' के फर्स्ट लुक का
प्रमोशन अपनी पत्नी गौरी खान की वजह से किया है।

सलमान खान ने शाहरुख, आमिर को कहा धन्यवाद...!
हालांकि जब शाहरुख ने 'बजरंगी भाईजान' का प्रमोशन किया, तो लगा कि सलमान से उनका मन-मुटाव अब दूर हो रहा है। साथ ही यह भी उम्मीद जाग गई कि शाहरुख और सलमान फिर एक बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था, यह तो एक बिजनेस का मामला था। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, गौरी खान चाहती हैं कि रेशमा शेट्टी उनके बिजनेस को संभाले। रेशमा सलमान खान के प्रचार का काम संभालती हैं। रेशमा ने गौरी के सामने शर्त रख दी कि 'बजरंगी भाईजान' का पोस्टर शाहरुख अपने ट्विटर पर शेयर करें तो वो गौरी का बिजनेस देखेंगी।

सलमान खान ने 'बजरंगी भाईजान' के टीजर के बारे में किया खुलासा
 बताया जा रहा है कि गौरी और रेशमा की इस डील के तहत ही शाहरुख ने सलमान की 'बजरंगी भाईजान' का प्रमोशन अपने ट्विटर पेज पर किया। रेशमा इससे पहले बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के प्रमोशन का काम संभाल चुकी हैं। इनमें करीना कपूर, कैटरीना कैफ और वरुण धवन शामिल हैं।