ad

Showing posts with label MAGGIE. Show all posts
Showing posts with label MAGGIE. Show all posts

Monday, June 1, 2015

बिग बी और प्रीति जिंटा भी आए मैगी के लपेटे में

8:15:00 PM Posted by Unknown , , , ,
नई दिल्ली : अतिरिक्त लैड और मोनोसोडियम ग्लूटामेट की मात्रा पाये जाने की वजह से मैगी के कई हजार पैकेट्स जब्त कर लिए गए थे. इसका प्रचार करने वाली माधुरी दीक्षित के साथ-साथ अब अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा के खिलाफ भी बाराबंकी की लोकल कोर्ट में केस दर्ज किया गया
है. नेस्ले कंपनी की मैगी का विज्ञापन कर रहे इन तीनों बॉलीवुड सुपरस्टारों के साथ नेस्ले इंडिया के मुख्य कार्यकारी पर केस शनिवार को किया गया है.

माधुरी दीक्षित ने जब नेस्ले अधिकारियों से मुलाकात की, तो सबने उन्हें आश्वासन दिया कि मैगी की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है. यूपी फूड रेगुलेटर एफएसडीए (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) द्वारा किए गए इस केस को प्रेजेंट कर रहे हैं अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह. इस पर चीफ जुडीशियल मजिस्ट्रेट सत्यदेव गुप्ता ने अदालत में सुनवाई के लिए 1 जून की तारीख दी थी.


Saturday, May 30, 2015

येप्पी नूडल्स के सैंपल (एफडीए) ने लिए, पांच हजार पैकेट सीज


लखनऊ: मैगी के बाद अब येप्पी नूडल्स के भी सैंपल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने लिए हैं. इसे जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब भेजा जाएगा. चीफ फूड इंस्पेक्टर रामनरेश यादव ने को वाटर वर्क्‍स चौराहे के पास आईटीसी के डिस्ट्रिब्यूटर के गोदाम से ये सैंपल लिए हैं.फिलहाल मैगी और येप्पी की बिक्री पर रोक नहीं है.

एफडीए ने शुक्रवार को येप्पी नूडल्स के पांच हजार पैकेट सीज कर लिए हैं. चीफ फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसे रिलीज करने पर फैसला होगा. उन्होंने कहा कि बाजार में मैगी या येप्पी नूडल्स की बिक्री रोकने के लिए ऐसा किया गया है.उन्होंने कहा कि ठेले पर बिकने वाले नूडल्स और चाऊमीन के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे, ताकि लोगों को नुकसानदायक खाद्य पदार्थ से बचाया जा सके.

गौरतलब है कि आगरा से एक सप्ताह पहले मैगी के सैंपल जांच के लिए लखनऊ की लैब में भेजे गए थे, लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. एफडीए को इसकी रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि वह अगली कार्रवाई कर सके. फिलहाल मैगी और येप्पी की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई है.
मैगी में लेड की मात्रा ज्यादा मिलने से पूरे देश में नमूने लेकर इसकी जांच की कार्रवाई की जा रही है. यह लेड नुकसानदायक स्तर पर है. यह खासकर बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक है. इसके बाद 1.40 लाख मैगी के पैकेट्स सीज किए गए थे.