ad

Showing posts with label # Bihar. Show all posts
Showing posts with label # Bihar. Show all posts

Friday, June 26, 2015

मॉनसून आगे बढ़ा, पश्चिम राजस्थान को छोड़कर पूरे भारत में फैला

नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम मॉनसून पश्चिम राजस्थान को छोड़कर पूरे भारत में फैल चुका है। यह अपने अनुमानित समय से कई दिनों पहले आ चुका है।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र :एनसीआर: में मॉनसून समय से चार दिन पहले आ पहुंचा। इस वर्ष केरल में मॉनसून एक जून के बजाए पांच जून को पहुंचा।
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून जून के पहले हफ्ते में आता है और पूरे भारत में फैलने में इसे मध्य जुलाई तक का समय लग जाता है लेकिन इस वर्ष यह तेजी से अग्रसर हो रहा है। एजेंसी ने कहा कि पश्चिम राजस्थान पहुंचने में इसे एक हफ्ते का समय लग सकता है जबकि भारत के दूसरे हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होती रहेगी। स्काईमेट ने कहा कि केरल में समय से विलंब से पहुंचने के बाद मॉनसून पश्चिम तट और उत्तर भारत में तेजी से फैला। चक्रवाती तूफान अशूबा के कारण इसके आगे बढ़ने में विलंब भी हुआ।
जम्मू-कश्मीर और गुजरात में कल से ही भारी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान है। स्काईमेट ने कहा कि झेलम नदी में जलस्तर बृहस्पतिवार को खतरे के निशान से उपर चला गया। बुधवार से ही जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो रही है। राज्य के अधिकारियों ने अनंतनाग और पुलवामा जिलों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।
 भाषा 
रिशत्‍तर प्रहार

Sunday, June 7, 2015

भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने मांगी 50 सीटें

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने  शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बातचीत में उन्होंने 50 सीटों 
की इच्छा जताई और 20 जून तक स्थितिस्पष्ट करने को कहा।
हालांकि भाजपा मांझी को 15 सीटों से अधिक देना नहीं चाहता, लिहाजा शाह ने मांझी को 15 जून तक फैसला करने को कहा है  
और जल्द ही दोनों नेताओं की दिल्लीमें मुलाकात होगी।  हालांकि शनिवार को मांझी के साथ टेलीफोन पर हुई 15 मिनट की 
बातचीत में शाह ने कहा कि राजग के घटक दलों के बीच सीटों को लेकरबातचीत का दौर शुरू हो चुका है। दरअसल, भाजपा  
नेतृत्व मांझी से अपने पत्ते खोलने का दबाव बना रहा है, लेकिन मांझी ने भी बड़ी मांग रख दी। उन्होंने विधानसभाचुनाव में 
 हम के हिस्से 50 सीटों की पेशकश की, जिसे राजग कम सीटों में तक समेटना चाहता है।