ad

Wednesday, June 3, 2015

नीतीश सरकार दलालों व कमीशनखोरों के लिए काम कर रही है : मांझी

9:10:00 PM Posted by Unknown , , , , ,
बिहार  : मंगलवार को सासाराम परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा की  बिहार को नीतीश कुमार से मुक्ति दिलाने के लिए हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. श्री मांझी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी दल से गंठबंधन का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है.

लेकिन, इतना जरूर है कि जो दल या व्यक्ति नीतीश कुमार को रोक सकता है, उससे हाथ मिलाने में भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार दलालों  व कमीशनखोरों के लिए काम कर रही है. यही कारण है कि राज्य में विकास के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है.  बिहार विधानसभा के भवन निर्माण व पुराने म्यूजियम की जगह नये म्यूजियम बनाने की वकालत करनेवाली सरकार राज्य में विकास नहीं करना चाहती है, बल्कि बेहिसाब पैसे खर्च कर उसके कमीशन का लाभ लेना चाह रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में प्राक्कलन घोटाले हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में राज्य कर्ज के बोझ तले दब रहा है.

राज्य सरकार ने तीन हजार करोड़ कर्ज लिया है, जबकि उक्त राशि को केंद्र सरकार स्वयं खर्च करना चाह रही थी, जो राज्य सरकार को मंजूर नहीं था. श्री मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के अव्वल प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने राज्य के हर संभव विकास का आश्वासन दिया था. उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया, तो किसी को रास नहीं आया. प्रेसवार्ता के दौरान काराकाट विधायक राजेश्वर राज व सत्येंद्र साह मौजूद थे.