नई दिल्ली : मोदी
इजरायल की यात्रा पर जाएंगे। वह इस यहूदी देश की यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय
प्रधानमंत्री होंगे। गौरतलब है कि इजरायल और भारत लगातार डिफेंस कोऑपरेशन बढ़ा रहे
हैं। इस लिहाज से यह यात्रा काफी अहम होगी।
विदेश मंत्री
सुषमा स्वराज ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सुविधा के हिसाब से तारीख तय की जाएगी। सुषमा ने
बताया कि इस साल वह भी फिलिस्तीन, जॉर्डन और इजरायल
जाएंगी।
भारत ने साल 1992 में इजरायल के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध स्थपित
किए थे, मगर किसी भारतीय
प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति ने कभी वहां का दौरा नहीं किया। साल 2003 में तत्कालीन इजरायली प्रधानमंत्री एरियल
शेरोन भारत की यात्रा पर आए थे। ऐसा करने वाले वह पहले इजरायली प्रधानमंत्री थे।
भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को रक्षा और व्यापार सहयोग से लेकर रणनीतिक
संबंधों तक विस्तार देने का श्रेय उन्हीं को दिया जाता है।
सुषमा ने एक
संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, 'मेरी यात्रा तो इसी साल होगी। मैं इजरायल, फिलिस्तीन और जॉर्डन जाऊंगी। जहां तक
प्रधानमंत्री की यात्रा की बात है तो वह इजरायल जाएंगे। तारीख अभी तय नहीं हुई
हैं। आपसी सुविधा के अनुसार तारीख तय की जाएगी।'
उन्होंने यह भी
कहा फिलिस्तीन के प्रति भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं है।