लंदन, सहारा समूह का ग्रॉसवेनोर हाउस होटल अब नीलाम नहीं होगा क्योंकि सहारा समूह ने विदेशों में अपने तीन होटलों पर बैंक ऑफ चाइना से लिया गया कर्ज चुकाने के लिए निवेशकों से पूंजी की व्यवस्था कर ली है. सहारा समूह के बयान के मुताबिक, समूह ने इस बाबत अरबपति रयूबेन बंधुओं (डेविड व सिमोन) के साथ एक समझौता किया है. समझौते के तहत ये निवेशक चीनी बैंक का ऋण चुकाने की जिम्मेदारी लेंगे.
इस सौदे के बाद सहारा समूह लंदन के विख्यात ग्रॉसवेनोर हाउस होटल को नीलामी से बचाने में कामयाब हो सकेगा. बैंक ऑफ चाइना ने कर्ज चुकाने में तकनीकी चूक के आधार पर ग्रासनोवर हाउस होटल पर अपना प्रशासक बैठाकर इसको इस साल के शुरू में नीलामी के लिए पेश किया था. इस संबंध में संपर्क किए जाने पर सहारा समूह के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि रयूबेन बंधुओं के साथ अंतिम क्षण का समझौता हो चुका है. अब आखिरी दौर की चर्चा चल रही है. कंपनी के प्रवक्ता ने सौदे की राशि के बारे में कुछ नहीं कहा. जबकि इससे पहले 'संडे टाइम्स' की एक रिपोर्टें में कहा गया है कि रयूबेन बंधुओं के साथ सहारा समूह का यह समझौता 85 करोड़ डॉलर (5500 करोड़ रुपये) का है. गौरतलब है सहारा समूह अपने प्रमुख सुब्रत राय को जेल से छुड़ाने के लिए धन जुटाने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए वह अपने तीन विदेशी होटलों सहित अन्य संपत्तियों को बेचना चाहता है.
गौरतलब है कि बैंक ऑफ चाइना ने सहारा को इस होटल के लिए कर्ज दे रखा है. सहारा ने उस समय कहा था कि वह एक वित्तीय सौदा करने में लगा है ताकि वह बैंक ऑफ चाइना का उधार लौटा कर इस होटल को अपने कब्जे में कर सके.