बीजिंग : चीन में
जहाज डूबने की घटना में जानकारी मुताबिक मरने वालों की संख्या बढकर 65 हो गई है. वहीं, 370 से ज्यादा लापता यात्रियों के शोकाकुल परिवारों में देरी
के कारण बेचैनी है.
इस दुर्घटना में
सिर्फ 14 लोग बचे हैं, जिसमें जहाज का कैप्टन भी शामिल है. 456 लोगों को ले जा रहा यह चार मंजिला जहाज सोमवार
को एक भयावह चक्रवात में फंसकर उलट गया था. जहाज में सवार लोगों में अधिकतर चीन के
बुजुर्ग लोग थे, जो छुट्टियां
मनाने जा रहे थे. यह घटना चीन के दशकों के इतिहास की सबसे भयावह जहाज त्रासदी
साबित हो सकती है. इस दौरान जहाज की संचालक चोंगकिंग की कंपनी डोंगफांग के निदेशक
चेन युआनजियान ने माना कि जहाज की संरचना में कुछ बदलाव किए गए थे.