ad

Sunday, May 24, 2015

प्रधानमंत्री की 'मन की बात' राहुल गांधी से प्रेरित : रीता बहुगुणा जोशी

9:16:00 PM Posted by Unknown
जयपुर : कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम 'मन की बात' राहुल गांधी द्वारा 2004 में युवाओं के साथ शुरु किये गये संवाद से प्रेरित है.

रीता ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने 2004 में युवाओं के साथ अपना संवाद शुरु किया था जिसमें उन्होंने स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों के साथ अपना संवाद स्थापित किया था. नरेन्द्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम राहुल गांधी की उस पहल से ही प्रेरित है.

उन्होंने कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने संवाद के लिये ऐसा कुछ नहीं किया. रीता ने कहा कि इस कार्यक्रम का कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिला है, और कार्यक्रम लोगों को प्रभावित करने में नाकाम रहा है क्योंकि अब लोग समझ गये हैं कि सरकार ने उन्हें धोखा दिया है.

सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल और शिक्षा के स्तर पर बोलते हुए रीता ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा के ढांचे के साथ खिलवाड कर रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा के स्तर को मजबूत करने की बजाय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपना ज्यादा समय और ताकत प्रतिष्ठित संस्थानों को कमजोर करने में, मशहूर शिक्षाविदों को अपनानित करने में और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोगों को उच्च पदों पर बिठाने में लगा रही है.

रीता ने कहा कि मोदी सरकार में सभी मशहूर शिक्षण संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों को संघ परिवार के विश्वासपात्रों द्वारा भरा जा रहा है. यह दुर्भाग्य की बात है कि मानव संसाधन मंत्री की जो शिक्षा है, वही संदेह के घेरे में है. सौजन्यः प्रभात खबर


Rita Bahuguna Joshi, Congress, Prime Minister, Narendra Modi