FBI के आधिकारिक बयान के मुताबिक, अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश सैम स्पार्क्स ने शुक्रवार को टेक्सास के माइकल टॉड उर्फ फारुख को आतंकवादी संगठन को मदद पहुंचाने का प्रयास करने के अपराध में 82 महीने कैद की सजा सुनाई है. वोल्फे ने स्वीकार किया है कि उसने अगस्त 2013 से 17 जून,
2014 के दौरान IS को सहायता प्रदान कराने के लिए सीरिया जाने की योजना बनाई थी. 17 जून को ह्यूस्टन से कनाडा के टोरंटो में विमान में सवार होने के दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया गया.
ad
Showing posts with label terrorist. Show all posts
Showing posts with label terrorist. Show all posts
Sunday, June 7, 2015
Sunday, May 31, 2015
देश में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम
8:09:00 PM
Posted by Unknown
indian army, jammu kashmir, kupwada, loc, mobile tower, terrorist, terrorist attack
श्रीनगर : भारतीय सेना ने
रविवार को कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर हथियाबंद घुसपैठियों की नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश
नाकाम कर दी.
कार्रवाई के
दौरान सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
ने बताया, 'भारतीय सैनिकों ने रविवार
सुबह कुपवाड़ा जिले मे तंगधार सेक्टर में एलओसी पर भारी हथियारबंद घुसपैठियों की
नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश नाकाम कर दी.' सीमा पार से देश में आतंकियों की घुसपैठ के प्रयास लगातार
जारी हैं
उन्होंने बताया
कि चुनौती देने पर आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोली बारी शुरू कर दी. जिसके बाद
सेना ने भी जवाबी गोलीबारी की. फिलहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है.