ad

Showing posts with label jeddah airport. Show all posts
Showing posts with label jeddah airport. Show all posts

Saturday, June 6, 2015

सोने और करेंसी की तस्करी में एयर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर हिरासत में

नई दिल्लीएयर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर चैतन्य सावंत को सोने और करेंसी की तस्करी में सऊदी अरब के जेद्दाह एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया है.  एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, 'सावंत को शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया गया है. जेद्दाह एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करने की लगातार कोशिश की जा रही है. अगर आरोप साबित हुए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'